सावरकर पर दिए राहुल के बयान पर भड़के भाजपा नेता ने दी सीधी धमकी तो उद्धव की आई ये प्रतिक्रिया

राहुल गांधी का सावरकर पर जोरदार निशाना, कहा- सावरकर ने की थी अंग्रेजों की मदद, अंग्रेजो को लिखे एक पत्र में उन्होंने लिखा था कि, 'सर मैं रहना चाहता हूं आपका (अंग्रेजों) नौकर- राहुल गांधी, बिफरी भाजपा ने कहा- आने वाले भविष्य में अगर सावरकर जी के भक्तों को उकसाओगे तो भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत अन्य तरीके से किया जाएगा, बोले उद्धव ठाकरे- हम नहीं करते राहुल गांधी के बयान का समर्थन

सावरकर पर मचा घमासान
सावरकर पर मचा घमासान

Rahul Gandhi On Savarkar. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लगातार मिल रहे जनसमर्थन ने विपक्षी दलों और खासकर बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. 71 दिन में 4 पूरे राज्यों में गुजरने के बाद फिलहाल कुछ दिनों से महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा जारी है. अब यह यात्रा 20 दिसंबर को महराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश कर जायेगी. इस बीच आज यानी गुरुवार को राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी और सावरकर को जमकर आड़े हाथ लिया. राहुल गांधी ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सावरकर का जिक्र किया और एक डॉक्यूमेंट दिखाते हुए दावा किया कि, ‘ये सावरकर जी का पत्र है और इस पत्र के अंत में सावरकर जी ने लिखा है कि सर मैं आपका (अंग्रेजों) नौकर रहना चाहता हूं.’ राहुल गांधी के इस बयान पर अब बीजेपी नेता राम कदम की चेतावनी भरी प्रतिक्रिया सामने आई है. कदम ने कहा कि, ‘अब अगर वीर सावरकर का अपमान किया, तो फिर उनकी यात्रा का स्वागत अलग ही तरह से किया जाएगा.

आपको बता दें कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने 71 दिन में करीब 1500 किलोमीटर की अपनी यात्रा पूरी कर ली है. फिलहाल यात्रा महाराष्ट्र में है और राहुल गांधी ने यहां जारी अपनी जनसभाओं में बीजेपी और RSS के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी कड़ी में गुरूवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि, ‘भाजपा की नफ़रत और हिंसा वाली एप्रोच के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा एक सोच है. और यह यात्रा अपनी सोच में धीरे धीरे सफल भी हो रही है.’ वहीं विपक्ष के कमजोर होने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि, ‘BJP का प्रेस पर कंट्रोल है, संस्थाओं पर कंट्रोल है और न्यायपालिका पर दबाव डालते हैं. विपक्ष के कमजोर होने की बात सच नहीं है. जमीन पर जाकर देखेंगे तो वहां मामला अलग है.’

यह भी पढ़े: OBC वर्ग के युवाओं के हितों के लिए किसी भी हद तक जाएगी RLP, नहीं होने देगी कुठाराघात- बेनीवाल

इस दौरान पीसी को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर बड़ा बयान दिया. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘मेरा इस विषय में बिल्कुल स्पष्ट मत है कि सवारकर जी ने अंग्रजों की मदद की.’ राहुल ने एक दस्तावेज दिखाते हुए कहा, ‘ये मेरे लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है, इसमें सावरकर जी की चिट्ठी है जो उन्होंने अंग्रेजों को लिखी. उन्होंने लिखा है कि ‘सर मैं आपका (अंग्रेजों) नौकर रहना चाहता हूं.’ यह मैंने नहीं लिखा है, सावरकर जी ने लिखा, मैं इसमें बहुत स्पष्ट हूं कि सावकर जी ने अंग्रेजों की मदद की.’ राहुल गांधी के इस बयान पर महाराष्ट्र सहित देशभर में भाजपा की सियासत गरमा गई है. राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता राम कदम ने आपत्ति जताई है. राम कदम ने एक वीडियो संदेश के जरिए सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘श्रीमान राहुल गांधी आपने कभी इतिहास का अध्ययन किया है? स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी का बलिदान, त्याग और संघर्ष, उन्होंने जो झेली यातनाएं, कभी इसके बारे में आपने पढ़ा है?’

राम कदम ने आगे कहा कि, ‘केवल भारत जोड़ो यात्रा को सारे देश के नकारा सुर्खियों में आने के लिए एक महान क्रांतिकारी के बारे में आप अपशब्दों का प्रयोग करोगे? सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात तो यह है कि स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे जी ने भी सावरकर जी का अपमान कभी सहन नहीं किया. और उनके पोते आदित्य ठाकरे सावरकर जी का अपमान करने वाले राहुल गांधी से गले मिल रहे हैं. यह कैसी विचारधारा है? राहुल गांधी भारत तेरे टुकड़े होंगे बोलने वाले नेताओं के साथ आप यात्रा करते हो. बंद करो यह नौटंकी. आने वाले भविष्य में अगर सावरकर जी के भक्तों को उकसाओगे तो भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत अन्य तरीके से किया जाएगा.’

यह भी पढ़े: गुजरात दक्षिण: वलसाड़ में बीजेपी जारी रखेगी जीत का सफर या कांग्रेस वापस लेगी अपना गढ़?

इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के बयान पर सीधा तो हमला नहीं बोला लेकिन सावरकर के प्रति अपनी आस्था जरूर प्रकट की. उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ‘हमारी पार्टी सावरकर का बहुत सम्मान करती है और वह स्वतंत्रता सेनानी पर राहुल गांधी की टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं. हमारे मन में स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए बहुत सम्मान और विश्वास है जिसे मिटाया नहीं जा सकता है.’ आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को भी न्योता भेजा है लेकिन उनकी जगह हाल ही आदित्य ठाकरे ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर उनके साथ कदम से कदम मिलाये थे.

Leave a Reply