ठाकरे ने दिया बीजेपी को धोखा, हम बंद कमरे में नहीं, सीना ठोककर राजनीति करने वाले हैं- अमित शाह

राजनीति में जो लोग धोखा देते हैं उनको सजा देनी ही चाहिए, अपनी पार्टी में हुई टूट के लिए खुद उद्धव ठाकरे हैं जिम्मेदार, हमने वादा किया होता तो जरूर बनाते हम शिवसेना के नेता को मुख्यमंत्री- अमित शाह

अमित शाह के निशाने पर उद्धव ठाकरे
अमित शाह के निशाने पर उद्धव ठाकरे

Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र में हाल ही में हुए सियासी उठापठक के बाद से शांति का माहौल है. हालांकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट के बीच असली शिवसेना की जंग सुप्रीम कोर्ट में जारी है. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार बीजेपी के चाणक्य एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र पहुंचे. बीएमसी चुनाव से पहले अमित शाह का ये दो दिवसीय दौरा काफी अहम है क्योंकि जो भी पार्टी BMC चुनाव में जीत का परचम लहराएगी, जनता का आशीर्वाद भी उसी को मिलने वाला है. ऐसे में खुद अमित शाह BMC चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने महाराष्ट्र पहुंचे हैं. अमित शाह ने भाजपा नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि, ‘उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ धोखा किया है और उसको सबक सिखाने की जरूरत है. हम राजनीति में कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन धोखा नहीं.’

बीते रोज सोमवार को अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के लिए मुंबई पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा नेताओं को BMC चुनाव में जीत का मंत्र दिया. बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को सत्ता से बेदखल करने के बाद शिंदे सरकार की पहली बड़ी परीक्षा शुरू होने वाली है. बीएमसी चुनाव में जो भी पार्टी जीत का परचमलहराएगी, जनता का आशीर्वाद भी उसी को मिलने वाला है. इसी वजह से गृह मंत्री अमित शाह इस चुनाव को लेकर जमीन पर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने 150 सीटें जीतने का लक्ष्य सेट कर दिया है. भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में BMC चुनाव में भाजपा और असली शिवसेना गठबंधन का लक्ष्य 150 सीट जीतने का होना चाहिए. BMC में भाजपा का जीतना तय है, जनता मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा के साथ है.’

यह भी पढ़े: आप उसी विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हो जिसके विरुद्ध कांग्रेस नेता सरदार पटेल लड़ते थे- राहुल गांधी

उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘महाराष्ट्र की जनता विचारधारा को धोखा देने वाली उद्धव पार्टी के साथ नहीं है. उद्धव ठाकरे ने न सिर्फ भाजपा को धोखा दिया था बल्कि विचारधारा को धोखा दिया और महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का भी अपमान किया. उद्धव ठाकरे की पार्टी के छोटे होने का कारण खुद उद्धव ठाकरे और उनका सत्ता का लालच है, भाजपा नहीं. राजनीति में जो लोग धोखा देते हैं उनको सजा देनी ही चाहिए. उद्दव ठाकरे खुद अपनी पार्टी में हुई टूट के लिए जिम्मेदार हैं. यह उद्धव का ‘लालच’ ही था, जिसकी वजह से उनकी पार्टी का एक धड़ा उनके खिलाफ हो गया.

सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘मैंने उद्धव ठाकरे को कभी मुख्यमंत्री बनाने का वादा नहीं किया. हम बंद कमरे में नहीं, सीना ठोककर राजनीति करने वाले लोग हैं. अगर, हमने वादा किया होता तो शिवसेना के नेता को जरूर मुख्यमंत्री बनाते. ना जाने किसके कहने पर उद्धव ठाकरे ख्याली पुलाव पका रहे थे.’

बता दें कि महाराष्ट्र में 2019 का विधानसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था. 288 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 105 और शिवसेना को 55 सीटें मिली थीं. चुनाव के बाद शिवसेना ने ढाई-ढाई साल के CM बनाए जाने की मांग रखी थी. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि, अमित शाह से मुलाकात के दौरान ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर चुनाव पूर्व ही सहमति बन गई थी.

यह भी पढ़े: राजस्थान में अपराधी हैं बेखौफ, कुर्सी बचाने की जुगत में सीएम गहलोत लगा रहे हैं दिल्ली के चक्कर- बीजेपी

भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस के नाम पर 2019 के चुनाव में वोट मांगने के बावजूद एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बनने के लिए हर चीज से समझौता किया. अगर आप किसी शख्स को किसी भी स्थान पर मारते हैं, तो यह दुख देता है. जब आप किसी शख्स को उसके घरेलू मैदान पर मारते हैं तो दर्द और गहरा होता है. अब यह समय शिवसेना को गहरा घाव देने का है.’

अमित शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे की मदद से शिवसेना को बीएमसी से बाहर करने पर भी जोर दिया. शाह ने कहा कि, ‘मैं आप सभी से पूछ रहा हूं, जब तक BJP मुंबई पर नियंत्रण नहीं कर लेती, आप महाराष्ट्र नहीं जीत सकते. असली शिवसेना हमारे साथ आई है और अब उद्धव को उनकी जगह दिखाने का समय आ गया है. शिवसेना और BJP गठबंधन के लिए BMC की 227 सीट में से 150 सीट जीतने का लक्ष्य तय कर रहे हैं. अब यह निश्चित है कि BJP प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में निकाय चुनाव जीतेगी.

Leave a Reply