Politalks.News/RahulGandhi. साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस के लिए भी काफी अहम है. बीजेपी जहां एक बार फिर इतिहास रचते हुए गुजरात में सत्ता वापसी के दावे कर रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी गुजरात से मिशन 2024 का आगाज करने वाली है. कांग्रेस पार्टी अच्छी तरह जानती है कि गुजरात का हाथ से निकलना मतलब, 2024 में पार्टी की हार तय. इसी कड़ी में आज राहुल गांधी ने अहमदाबाद पहुंच नर्मदा रिवर फ्रंट पर परिवर्तन संकल्प सभा में शिरकत की. राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई इस सभा में प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं गुजरात के सीनियर ऑब्जर्वर बनाये गए अशोक गहलोत ने मंच पर राहुल गांधी का स्वागत किया. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘एक तरफ तो बीजेपी सरदार पटेल जी की मूर्ति बनवाती है और दूसरी तरफ उनकी सोच पर आक्रमण करती है.’ इस दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश की जनता से कई वादे भी किये.
आपको बता दें कि सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी अहमदाबाद पहुंचे. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी का स्वागत किया. इसके बाद राहुल ने साबरमती रिवरफ्रंट पर कांग्रेस के करीब 52 हजार बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहकर सम्बोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘पूरे गुजरात से यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता आए हैं, गुजरात के हर गांव से हमारे बब्बर शेर आए हैं. ये बब्बर शेर विचारधारा के लिए लड़ते हैं, विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं. मैं जानता हूं कि आप 25 साल से क्या सह रहे हैं. आपकी लड़ाई एक राजनीतिक पार्टी से नहीं है, यह लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच नहीं है. आपको समझना होगा कि यह लड़ाई किसके खिलाफ लड़ रहे हो.’
यह भी पढ़े: महाराज सिंधिया के साथ मिलकर अनाज घोटाले के लिए ही बनाई थी सरकार?- शिवराज पर कांग्रेस’वार’
वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘बीजेपी ने सरदार पटेल की मूर्ति बनवाई. सरदार पटेल जी क्या थे, उन्होंने अपनी जिंदगी किन लोगों के लिए दी, वो किसके लिए लड़े? सरदार पटेल जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं थे, वह गुजरात व हिंदुस्तान के किसानों की आवाज़ थे. मैं गुजरात की जनता से पूछना चाहता हूं कि अगर आज सरदार पटेल जी होते तो क्या वह उद्योगपतियों का कर्ज़ माफ करते या किसानों का? किसानों के खिलाफ काले कानून लाते? बीजेपी वाले एक तरफ तो सरदार पटेल जी की मूर्ति बनवाते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी सोच पर आक्रमण करते हैं.’
अपने सम्बोधन में राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘देश में लड़ाई राजनीतिक पार्टियों के बीच में होती है, संवैधानिक संस्थाएं निष्पक्ष रहती हैं, एक तरीके से एम्पायर का काम करती हैं. सरदार पटेल जी ने जिन संस्थाओं की नींव रखी थी, बीजेपी ने उन संस्थाओं पर नियंत्रण कर लिया है.’ वहीं गुजरात के पोर्ट पर पाए गए ड्रग्स का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘गुजरात ड्रग का केंद्र बन गया है, सारे के सारे ड्रग मुंद्रा पोर्ट से मिल रहे हैं. लेकिन यहां पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आखिर कारण क्या है, जो कार्रवाई नहीं हो रही? गुजरात में उन उद्योगपतियों को जितनी भी जमीन चाहिए, सरकार उनको दे देती है. लेकिन अगर गरीब आदिवासी हाथ जोड़कर जमीन मांगें तो उन्हें जमीन नहीं दी जाती. आज गुजरात में बिजली के रेट हिंदुस्तान में सबसे अधिक हैं. वही दो-तीन कंपनियां हैं, नेक्सस चल रहा है, आपकी जेब में से पैसा निकलता है, उन्हीं दो-तीन उद्योगपतियों की जेब में जाता है.’
यह भी पढ़े: मैं हूं आंदोलनकारी का बेटा, बीजेपी से डरने वाला नहीं, राज्यपाल ने बनाया अनिश्चितता का माहौल- सोरेन
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘गुजरात ऐसा प्रदेश है, जहां पर आंदोलन के लिए परमिशन लेनी पड़ती है.’ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि, ‘आप किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हो, आप उसी विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हो, जिस विचारधारा के खिलाफ सरदार पटेल लड़ रहे थे. सरदार पटेल जी भी आपकी तरह कांग्रेस के कार्यकर्ता थे, कांग्रेस के नेता थे. गुजरात की जनता तंग है, गुजरात की जनता गुस्से में है, गुजरात की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है. बस आपको जनता के साथ खड़ा होना है, गुजरात की जनता की सरकार, कांग्रेस की सरकार बन जाएगी.’ इस दौरान राहुल गांधी ने गुजरात की जनता से 8 वचन भी किये:-
- सत्ता में आने पर प्रत्येक नागरिक को 10 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज और दवाइयां दी जायेगी.
- किसानों का 3 लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जाएगा.
- को-ऑपरेटिव सोसाइटी में दूध पर 5 रूपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी.
- कोरोना महामारी में अपने प्रियजनों को खोने वाले 3 लाख परिवारों को 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.
- भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून लाया जाएगा और पिछले 27 सालों में हुए भ्रष्टाचार को स्क्रूटिनी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा.
- 500 रूपये में गैस सिलेंडर दिलाएंगे, किसानों के बिजली बिल माफ करवाएंगे, उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देकर राहत पहुंचाएंगे.
- युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां निकाली जाएंगी और युवाओं को 3000 रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
- 3000 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे.
अपने संबोधन के बाद राहुल गांधी ने साबरमती आश्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व सेवादल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रार्थना सभा में भाग लिया साथ ही साबरमती आश्रम में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.