जो लोग खरीदे गए, पार्टी छोड़कर गए हैं उन पर नहीं किया जा सकता भरोसा- राहुल के निशाने पर सिंधिया

भाजपा मेरी छवि बिगाड़ने के लिए कर रही है हजारों करोड़ रुपये खर्च, लोगों को लगता है कि इससे मुझे होगा नुकसान, लेकिन इसका हो रहा है मुझे फायदा, सच्चाई मेरे पास है और इसे छिपाया नहीं जा सकता, भाजपा जितना पैसा मेरी इमेज खराब करने में लगाएगी, उतनी ही मिलेगी मुझे ताकत, इस तरह के हमले मेरे लिए हैं गुरु- राहुल गांधी

राहुल के निशाने पर सिंधिया
राहुल के निशाने पर सिंधिया

Rahul Gandhi Press Confrence. कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश पहुंच गई है. मध्यप्रदेश में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में यहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा एवं उत्साह देते हुए राहुल गांधी आगे बढ़ रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा अब तक 5 राज्यों की यात्रा पूर्ण कर चुकी है. फिलहाल यात्रा मध्यप्रदेश में जारी है और अगले कुछ दिनों में यह यात्रा दूसरे चुनावी राज्य राजस्थान में प्रवेश करने वाली है. इसी बीच आज इंदौर में राहुल गांधी ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. राहुल गांधी ने राजस्थान में जारी सियासी खींचतान को लेकर तो बड़ा बयान दिया ही, साथ में मध्यप्रदेश में पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस की सरकार गिरा बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अन्य कांग्रेसियों के पार्टी में वापसी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि, ‘जो लोग खरीदे गए हैं उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता.’

सोमवार को मध्यप्रदेश के इंदौर के वैष्णव कॉलेज के पास पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता में अपने सम्बोधन की शुरुआत भगवदगीता के एक उपदेश से करते हुए कहा कि, ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन’ भगवान श्री कृष्ण का ये उपदेश ही भारत जोड़ो यात्रा का मूल मंत्र बना हुआ है. जो तपस्या करता है, वो परिणाम की चिंता नहीं करता और ये यात्रा मेरे लिए तपस्या है. यात्रा का मूल विचार नफरत, हिंसा और डर के खिलाफ खड़े होने का है. देश हिंदुस्तान की सोच से चलना चाहिए, सरकार की सोच से नहीं चलना चाहिए. देश में जो डर, हिंसा और नफ़रत फैलाई जा रही है, वह इस देश के लिए खतरनाक है और यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इसके खिलाफ़ कुछ करूं. यह सिर्फ़ मुझे नहीं बल्कि कई लोगों को लगता है, यहां तक कि BJP के लोगों को भी लगता है कि देश में ये गलत हो रहा है.’

यह भी पढ़े: ‘राठौड़-पूनियां मुख्यमंत्री बनने के देख रहे हैं हसीन सपने लेकिन बुआ जी से पंगा भारी पड़ेगा इन नेताओं को’

वहीं अगले महीने की शुरुआत में राजस्थान में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा से पहले पार्टी में जारी सियासी खींचतान अब अपने चरम पर है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में NDTV को दिए अपने एक इंटरव्यू में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को गद्दार बताया था. इसके बाद से ही प्रदेश में सियासी गहमागहमी जारी है. ऐसे में जब पत्रकारों ने राहुल गांधी से इस मुद्दे पर सवाल पुछा तो उन्होंने कहा कि, ‘दोनों नेताओं ने क्या कहा क्या नहीं मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता. लेकिन ये जरूर है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही पार्टी के लिए असेट्स हैं. राजस्थान की सियासी गतिविधियों का भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जैसे-जैसे यह यात्रा आगे बढ़ेगी, उसका समर्थन और बढ़ता ही जाएगा.’

इसके इत्तर राहुल गांधी की यात्रा के मध्यप्रदेश में आते ही सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई थी कि जल्द ही पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में गए नेता घर वापसी कर सकते हैं. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल था. राहुल गांधी से जब सवाल पुछा गया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं के लिए क्या भविष्य में पार्टी के दरवाजे खुले हैं? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि, ‘इसका जवाब कांग्रेस अध्यक्ष देंगे, लेकिन मेरी राय में जो लोग खरीदे गए हैं और पार्टी छोड़कर गए हैं उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता. भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य देश को उसके डीएनए की याद दिलाना है.’

यह भी पढ़े: ‘न उन्हें किरोडी दिखते हैं न पायलट, कुछ तो चक्कर है..’ परसादी के बयान पर बोले मुरारीलाल मीणा

वहीं राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘भाजपा मेरी छवि बिगाड़ने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही है. लोगों को लगता है कि इससे मुझे नुकसान होगा. इसके बाद भी मुझे लगता है कि इसका फायदा ही हो रहा है. सच्चाई मेरे पास है और इसे छिपाया नहीं जा सकता. भाजपा जितना पैसा मेरी इमेज खराब करने में लगाएगी, उतनी ही मुझे ताकत मिलेगी. इस तरह के हमले मेरे लिए गुरु हैं. इससे मुझे पता चलता है कि मैं सही दिशा में चल रहा हूं.’

भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चलने से जुड़े सवाल कि, ‘राहुल आप अब तक दो हजार से अधिक किमी चल चुके हैं. इस दौरान कौन-सा क्षण उनके लिए सबसे खास था?’ इस पर राहुल ने कहा कि, ‘यात्रा की प्लानिंग एक साल पहले की थी. लेकिन जब मैं 25-26 साल का था, तब इसके बारे में सोचा था. यात्रा के दौरान घुटने की पुरानी इंजुरी में फिर दर्द उठ गया. मुझे डर था कि चल सकूंगा या नहीं. लेकिन, इस डर पर जीत हासिल कर ली. एक बात और कहना चाहूंगा कि एक लड़की मिली थी रास्ते में. उसने कहा था कि मैं भी आपके साथ चल रही हूं. मम्मी-पापा ने इजाजत नहीं दी है, तब भी आप यह ही समझना कि मैं आपके साथ हूं. यह कुछ ऐसे क्षण थे, जिसने मुझे ताकत दी. मैंने डर पर जीत हासिल की और दो हजार से अधिक किमी चल सका.’

Leave a Reply