‘राठौड़-पूनियां मुख्यमंत्री बनने के देख रहे हैं हसीन सपने लेकिन बुआ जी से पंगा भारी पड़ेगा इन नेताओं को’

भारतीय जनता पार्टी के नेता एक दूसरे की दुर्गति कर रहे हैं और केंद्र में बैठे नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर रहे हैं तानाशाही ऐसे में उनको अपनी पार्टी को जोड़ने का करना चाहिए काम- गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सियासी वॉर पर BJP को सवाल पूछने का नहीं है अधिकार, ये है हमारे घर का मामला, जितना कांग्रेस नेताओं में कॉम्पिटीशन होगा, कांग्रेस उतनी ज्यादा होगी मजबूत- प्रताप सिंह खाचरियावास

'...मोदी सरकार के खिलाफ है जनाक्रोश तो'
'...मोदी सरकार के खिलाफ है जनाक्रोश तो'

Dotasara And Khachariyawas On BJP. चुनावी साल में प्रवेश करने जा रहीं राजस्थान की दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी सियासी तैयारियां तेज कर दी हैं. सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी जहां अगले महीने की शुरुआत में राजस्थान में प्रवेश करने जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को चुनावी जीत के लिए अहम मान कर चल रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी 1 दिसंबर से प्रदेश सरकार के खिलाफ 200 विधानसभा क्षेत्रों में निकलने वाली जन आक्रोश यात्रा को टर्निंग पॉइंट मानकर चल रही है. वहीं बीजेपी के जन आक्रोश यात्रा के एलान के साथ ही इस यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने यात्रा के साथ बीजेपी में जारी आंतरिक खींचतान को लेकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि, ‘सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.’ तो खाचरियावास ने कहा कि, ‘इन नेताओं की बुआजी जो वसुंधरा राजे हैं, उनके खिलाफ ये सारे नेता इकट्ठा हुए हैं, लेकिन वसुंधरा जी से ये जो पंगा ले रहे हैं, ये पंगा इनको महंगा पड़ेगा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अगले माह 3 से 6 दिसंबर के मध्य में राजस्थान में प्रवेश करने वाली है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी राहुल की इस यात्रा को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दौसा पहुंच यात्रा के मार्ग का और ठहराव की जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान डोटासरा ने यात्रा को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से भी चर्चा की. इस दौरान डोटासरा ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी द्वारा निकाली जाने वाली जन आक्रोश यात्रा पर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि, ‘जन आक्रोश रैली तो प्यार और मोहब्बत बांटने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में हम लोग निकाल रहे हैं, तो फिर भाजपा किसकी जन आक्रोश रैली कर रही है. राजस्थान में किसी तरह का कोई जन आक्रोश नहीं है. जन आक्रोश केंद की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ है जिसने लोगों के जीवन को दयनीय बना दिया है.’

यह भी पढ़े: ‘न उन्हें किरोडी दिखते हैं न पायलट, कुछ तो चक्कर है..’ परसादी के बयान पर बोले मुरारीलाल मीणा

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश भाजपा में जारी आंतरिक कलह का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘राजस्थान की सरकार ने 4 साल में गुड गवर्नेंस दी है, अच्छी फ्लैगशिप योजनाएं दी हैं, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है स्वास्थ्य का अधिकार जनकल्याण के काम किए जा रहे हैं,नौकरिया मिल रही हैं, इनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता ने आज तक एक शब्द नहीं बोला. इनके अध्यक्ष सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ ने भी कुछ नहीं बोला क्योंकि यह सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. आपस में ही लड़ रहे हैं. एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं. 2 दिन पहले गुलाबचंद कटारिया ने भी कहा था हम किसी के नौकर नहीं है. बराबर के नेता है. वसुंधरा की फोटो पोस्टरों से गायब हो रही है. ये लोग मिलकर उनकी उपेक्षा कर रहे हैं.’

पत्रकारों से बात करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘भाजपा के नेता राज्यपाल से मिलने जाते है तो वसुंधरा राजे का गेट सामने ही है, लेकिन ना उनसे नमस्ते की जाती है ना ही साथ लिया जाता है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता एक दूसरे की दुर्गति कर रहे हैं केंद्र में बैठे मोदी और अमित शाह तानाशाही कर रहे हैं ऐसे में उनको अपनी पार्टी को जोड़ने का काम करना चाहिए.’ वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं वित्त मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी बीजेपी में जारी अन्तर्कलह पर निशाना साधा. राजस्थान कांग्रेस में जारी आपसी खींचतान को लेकर जब प्रताप सिंह खाचरियावास से सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस में CM गहलोत-पूर्व डिप्टी CM पायलट में सियासी वॉर पर BJP को सवाल पूछने का हक ही नहीं है. कांग्रेस के नेताओं में कॉम्पिटीशन और आपस में जो वॉर चल रहा है. वो हमारे घर का मामला है. जितना कांग्रेस नेताओं में कॉम्पिटीशन होगा. कांग्रेस उतनी ज्यादा मजबूत होगी.’

यह भी पढ़े: ‘गहलोत सरकार के खिलाफ एंटीइनकंबेंसी ही नहीं जनाक्रोश है, अभी तो तोते की जान इस्तीफों में अटकी है’

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, ‘बीजेपी हम पर क्या बोल रही है उन्हें तो खुद अपना घर सम्भालना चाहिए. इनकी बुआजी जो वसुंधरा जी हैं. उनके खिलाफ ये सारे नेता इकट्ठा हुए हैं. लेकिन सुन लें, वसुंधराजी से ये जो पंगा ले रहे हैं. ये पंगा इनको महंगा पड़ेगा.’ भाजपा की जन आक्रोश यात्रा पर निशाना साधते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, ‘बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा की चार्जशीट झूठ का पुलिंदा है. इन्वेस्ट राजस्थान समिट में लाखों करोड़ का इंवेस्टमेंट आया है. युवाओं को प्लेसमेंट मिल रही है. ये जन आक्रोश बीजेपी के खिलाफ है. ये नाटक नहीं चलेगा, नाटक फेल है और इनकी एक-एक बात झूठी है. बीजेपी की चार्जशीट में लिखा है कि राजस्थान में बिजली सबसे महंगी है, जबकि सबसे महंगी बिजली तो मध्यप्रदेश में है और वहां बीजेपी की सरकार है. कानून व्यवस्था में बीजेपी की सरकार पिटी हुई हैं.’

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, ‘इनको ये जन आक्रोश यात्रा का रथ उलटा पड़ेगा क्योंकि जन-आक्रोश उन्हीं के खिलाफ है. जब वह जनता के बीच यात्रा में जाएंगे, तो मैं लोगों से अपील करूंगा इनसे पूछो कि पेट्रोल-डीजल क्यों महंगा किया ? रोटी क्यों छीनी, पराठे पर टैक्स क्यों लगाया, आटे पर टैक्स क्यों लगाया ? क्यों नाटक करने आए हैं ? बीजेपी के लोग ये जो सारे नाटक कर रहे हैं वह उलटे हैं, इसलिए मैंने उनके आरोप पत्र को भी उलटा ही पकड़ा है.

Leave a Reply