Politalks.News/RahulGadhi. संसद का बजट सत्र (Budget Session-2022) जारी है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को लोकसभा में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और तंज कसे. राहुल गांधी ने बजट पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भी सवाल उठाए और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्र को घेरा. इसके साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस की पिछली सरकारों के काम भी गिनाए, साथ ही पाकिस्तान और चीन के पास आने को लेकर केन्द्र सरकार को आगाह किया. अब राहुल गांधी के इस भाषण पर भाजपा नेताओं ने भी पलटवार किया है. एक के बाद एक मंत्री और नेताओं ने राहुल के बयानों का पोस्टमार्टम कर पलटवार किया है. असम से सीएम हेमंत बिस्वा (Congresshimanta biswa sarma) सरमा ने कहा कि, ‘राहुल गांधी जो असल के नेताओं की मौजूदगी में कुत्तों को बिस्किट खिलाना पसंद करते है, ऐसे लोगों से राजनीतिक शालीनता के बारे में सबसे आखिरी में बात करनी चाहिए’. राहुल गांधी के लोकसभा के बयानों पर चुन-चुन कर मोदी सरकार के मंत्रियों ने जवाब भी दिए हैं.
राहुल को बोलने का मौका इसलिए मिलता है क्योंकि वो गांधी परिवार से हैं- प्रह्लाद जोशी
लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पेगासस, पाकिस्तान- चीन, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा. बाद में केंद्रीय मंत्रियों ने एक-एक कर उन पर पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, ‘राहुल गांधी को बोलने का मौका सिर्फ इसलिए मिल रहा है क्योंकि वे गांधी परिवार से हैं… मोदी जी जहां बैठे हैं, राहुल गांधी और गांधी परिवार वाले सोचते हैं ये मेरा स्थान है. इन्हें बहुत अहंकार है जो उनसे ऐसी बात करवा रहा है’. जोशी ने यह भी कहा कि, ‘राहुल गांधी एक कन्फ्यूज व्यक्ति हैं और कन्फ्यूज व्यक्ति ऐसी ही बात करेगा. उन्होंने ने बार-बार कहा कि भारत एक देश ही नहीं है. जिन बड़े-बड़े उद्योगपतियों के बारे में वे बात कर रहे थे वे भाजपा कालखंड में थोड़ी हुए हैं.
यह भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार के विकास के दावों को छोड़ यूपी में BJP ने उठाए ‘परंपरागत’ चुनावी ‘हथियार’!
कांग्रेस की मानसिकता जनता अच्छे से समझती है: सरमा
असम के भाजपाई मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, ‘राहुल गांधी जो असम के नेताओं की मौजूदगी में कुत्तों को बिस्किट खिलाना पसंद करते हैं और बाद में नेताओं को उसी बिस्किट की पेशकश करते हैं, ऐसे लोगों को राजनीतिक शालीनता के बारे में सबसे आखिर में बात करनी चाहिए. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की मानसिकता के बारे में देश की जनता बहुत अच्छे से जानती है’. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि, ‘राहुल ने गृह मंत्री के खिलाफ अपने ”बेहद हास्यास्पद” आरोप के जरिए धार्मिक परंपराओं पर ”आघात” किया है’.
राहुल ने मणिपुर के नेताओं के अपमान का लगाया था आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर मणिपुर के नेताओं के अपमान का आरोप लगाया था. राहुल ने दावा किया था कि, ‘मणिपुर के नेताओं को अमित शाह के आवास पर जूते उतारने के लिए कहा गया, जबकि वह (शाह) खुद चप्पल पहने हुए थे. गांधी के इस दावे पर सत्तापक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है.
राहुल गांधी भ्रमित और बिना दिमाग के नेता- प्रह्लाद जोशी
राहुल गांधी के पाकिस्तान और चीन को लेकर दिए बयान पर संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, ‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को ‘किंग’ कहा. मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें गांधी परिवार के कारण कांग्रेस नेता के तौर पर बोलने का मौका मिल रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों का दिल जीता है और वह लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता हैं’. जोशी ने कहा कि, ‘राहुल गांधी एक भ्रमित और बिना दिमाग वाले नेता हैं. वह कहते हैं कि भारत एक देश नहीं है, चीन का विजन बिल्कुल साफ है. आप क्या चीन का समर्थन करने आए हैं? तिब्बत की समस्या केवल कांग्रेस की वजह से है’
यह भी पढ़ें- हिंदू अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर मोदी सरकार की चुप्पी पर नाराज कोर्ट ने लगाई सुप्रीम फटकार और जुर्माना
जयशंकर ने दी इतिहास पढ़ने की सलाह!
गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमान नहीं आने के राहुल गांधी के तंज पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, ‘लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा है कि गणतंत्र दिवस पर एक विदेशी मेहमान नहीं बुला सके. जो लोग भारत में रहते हैं वह जानते हैं कि हम कोरोना महामारी की लहर के बीच में हैं. पांच मध्य एशियाई देशों के राष्ट्रपति जो समारोह में आने वाले थे उन्होंने 27 जनवरी को वर्चुअल सम्मेलन में भाग लिया था’. जयशंकर ने सवाल किया कि, ‘क्या राहुल गांधी इससे भी चूक गए? जयशंकर ने आगे कहा कि, ‘राहुल गांधी ने लोकसभा में आरोप लगाया कि इस सरकार ने पाकिस्तान और चीन के बीच नजदीकी को बढ़ाया है. शायद इतिहास के कुछ पाठ क्रम में हैं…’