जनता का शोषण करने वालों को इस बार सत्ता से बेदखल करेगी सरदारशहर की जनता- हनुमान बेनीवाल

RLP का चुनाव चिन्ह बोतल प्रदेश में स्वच्छ, सरल व पारदर्शी शासन व्यवस्था लाने का है चिन्ह, कृषि के लिए मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान, रोजगार के लिए स्थायी रोड़ मेप और भय तथा भ्र्ष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने सहित दर्जनो जनहित के मुद्दों को लेकर हुआ है आरएलपी का गठन- हनुमान बेनीवाल

बेनीवाल के निशाने पर कांग्रेस-भाजपा
बेनीवाल के निशाने पर कांग्रेस-भाजपा

Hanuman Beniwal In Sardarshahar By-Election. अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, बीजेपी के साथ साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी तैयारियों में जुट गई है. इसकी एक झलक चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन में भी देखने को मिली. दिवंगत कांग्रेस नेता भंवर लाल शर्मा के निधन से खाली हुई इस सीट पर कांग्रेस ने जहां उनके बेटे अनिल शर्मा को टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी ने वरिष्ठ नेता अशोक पींचा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं इस मुकाबले को और भी रोचक बनाने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जाट चेहरे के रूप में लालचंद मूंड को प्रत्याशी बनाया है. इसी कड़ी में आज RLP प्रत्याशी के नामांकन सभा में पार्टी प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शिरकत की. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘सरदारशहर की सभा में लोगों का उत्साह और जुनून यह बता रहा है कि इस बार वर्षों से जनता का शोषण करने वालों को यहां की जनता सत्ता से बेदखल करेगी.’

गुरूवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा के उप चुनाव में आरएलपी के प्रत्याशी लालचंद मूंड की नामांकन सभा में भाग लिया. सांसद हनुमान बेनीवाल जयपुर से सीकर, रतनगढ़ होते हुए सरदारशहर पहुंचे. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल का रास्तेभर में जगह जगह भव्य स्वागत किया. वहीं नामांकन सभा में पहुंचने पर चूरू जिले की स्थानीय पार्टी इकाई ने बेनीवाल को 51 किलो की पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान सभा में उमड़े जन सैलाब को देख सांसद बेनीवाल गदगद नजर आये. आगे चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘RLP का चुनाव चिन्ह बोतल प्रदेश में स्वच्छ, सरल व पारदर्शी शासन व्यवस्था लाने का चिन्ह है. कृषि के लिए मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान, रोजगार के लिए स्थायी रोड़ मेप और भय तथा भ्र्ष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने सहित दर्जनो जनहित के मुद्दों को लेकर आरएलपी का गठन हुआ है. यही नहीं RLP सड़क से लेकर सदन तक जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है.’

यह भी पढ़े: ‘राहुल की यात्रा को घुसने नहीं देने की धमकी देने वाले बैंसला के साथ राठौड़ की फ़ोटो देख शॉक्ड हुए खड़गे’

अपने सम्बोधन में सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि ‘किसान आंदोलन में केंद्र सरकार का हिस्सा होने के बावजूद मैंने सत्ता को ठोकर मार दी और हमेशा किसानों को संगठित करके ही आगे बढ़ने का प्रयास किया. सरदारशहर की सभा में मौजूद लोगों का उत्साह और जुनून यह बता रहा है कि इस बार वर्षों से जनता का शोषण करने वालों को यहां की जनता सत्ता से बेदखल कर देगी. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के इर्द गिर्द ही सरदारशहर की राजनीति रही. ऐसे में जनता को इस बार कांग्रेस के साथ भाजपा को भी इस उप चुनाव में सबक सिखाना है.’ वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. बेनीवाल ने कहा कि, ‘यहां की जनता के हितों से जुड़े सारे कार्य करवाये जाएंगे. किसान,अल्पसंख्यक और दलित के साथ प्रत्येक जाति के लोगों के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी खड़ी है.’

इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने OBC आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर भी खुलकर अपनी राय रखी. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘RLP ओबीसी वर्ग के युवाओं के हितों पर कुठाराघात नहीं होने देगी और ओबीसी आरक्षण में व्याप्त विसंगतियों को दूर करवाने को लेकर जरूरत पड़ी तो राजधानी का घेराव करेंगे.’ वहीं लालचंद मूंड को प्रत्याशी जून जाने को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘हम अन्य दलों की तरह आलाकमान के कहने पर प्रत्याशी का चयन नहीं करते. हम जनता की राय से प्रत्याशी का चयन करते हैं. इस बार भी पार्टी के पर्यवेक्षकों ने यहां की जनता से राय ली और उसके अनुरुप ही लालचंद मुंड का चयन किया गया.’

यह भी पढ़े: कमलनाथ के मंदिर रुपी केक काटने पर मचा घमासान, बीजेपी ने बताया चुनावी हिंदू तो कांग्रेस ने दी सफाई

वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ सभा में RLP के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, राष्ट्रीय सचिव चौधरी नेमसिंह, अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष रउफ खान मेहर, युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष रणदीप सिंह चौधरी, वरिष्ठ नेता सीताराम नायक, छुटन यादव, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी व डॉक्टर विवेक माचरा, महेंद्र डोरवाल, विजयपाल बेनीवाल, मदन ढाका, दानाराम गिंटाला सहित कई लोग सभा में शामिल रहे और सभा को संबोधित भी किया.

Leave a Reply