Politalks.News/WestBengal. पश्चिम बंगाल में हुए SSC घोटाले को लेकर सियासत लगातार जारी है. बीजेपी जहां लगातार प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार पर इस मामले में उनके करीबी रहे पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के मुख्य आरोपी होने पर लगातार प्रदर्शन कर रही है. तो वहीं सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्द ही अपना मंत्रिमंडल विस्तार करने वाली है. बुधवार को होने वाले इस मंत्री मंडल विस्तार के ऊपर खुद TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने मुहर लगाई है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि SSC घोटाला मामले में सरकार में शामिल मंत्री का नाम आने के कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई है. ऐसे में ममता बनर्जी पार्टी को फिर से मजबूत करने में जुटी है. यही कारण है कि ममता अपने मंत्रिमंडल विस्तार में पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को भी जगह दे सकती है. वहीं सियासी गलियारों में एक चर्चा ये भी है कि ममता बनर्जी 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही मंत्रीमंडल विस्तार करेगी. वहीं बीजेपी से TMC में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो को भी केंद्रीय मंत्री के अनुभव के आधार पर ममता मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी और उनके मंत्री और पार्टी से निकाले जाने के बाद से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी सरकार जल्द ही कैबिनेट में बड़ा फेरबदल कर सकती हैं. इसी बीच सोमवार को ममता ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, ‘काफी दिनों से मीडिया में हमारे मंत्रिमंडल विस्तार की अलग अलग ख़बरें चल रही थी लेकिन मैं आज सब से कहना चाहूंगी कि बुधवार को कैबिनेट में फेरबदल किया जाएगा. मीडिया में खबरें चल रही हैं कि आज मंत्रिमंडल पूरी तरह बदली जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मंत्रिमंडल में थोड़ा फेरबदल करना ही होगा.’
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, ‘पार्थ जेल में हैं, सुब्रत दा, साधन दा की मृत्यु हो गई है. ऐसे में पार्थ का मंत्रालय मेरे पास हैं, मैं अकेले कितने विभाग संभालू?’ ममता बनर्जी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ‘फिलहाल सरकार में कई विभाग खाली पड़े हैं. हम 4-5 मंत्रियों को दल के काम में लगाएंगे और 3-4 नए लोगों को लाया जायेगा. किसे लाना है किस नहीं इन सब पर फैसला हो चूका है और परसों कैबिनेट में फेरबदल किया जाएगा हालांकि ये कोई बड़ा उलटफेर नहीं बल्कि छोटे बदलाव होंगे.’ इसके साथ ही ममता बनर्जी ने प्रदेश में 7 नए जिलों की घोषणा भी की.
वहीं सियासी गलियारों में बनर्जी के इस कदम को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. खबर है कि भारतीय जनता पार्टी से तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो को ममता कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. केंद्रीय मंत्री के तौर पर अनुभव के मद्देनजर सीएम बनर्जी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं.
यह भी पढ़े: 2024 की लड़ाई में अखिलेश और KCR होंगे एक साथ, 9 से सपा की ‘देश बचाओ-देश बनाओ’ पदयात्रा
आपको बता दें कि ममता बनर्जी सरकार में पूर्व शिक्षा एवं उद्योग मंत्री रहे पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुख़र्जी के आवास से अब तक ED करीब 50 करोड़ की राशि सहित 5 किलो सोना कर चुकी है जब्त. फिलहाल मुख़र्जी और चटर्जी ED की गिरफ्त में हैं. प्रवर्तन निदेशालय दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ED लगातार अर्पिता मुख़र्जी के अलग अलग फ्लेट पर छापेमारी कर रही है. वहीं ED की पूछताछ के दौरान अर्पिता ने साफ़ कहा था कि ‘उसके घर से जो पैसा मिला है वो पार्थ चटर्जी का है. उसका मुझसे कोई लेना देना नहीं है.’ वहीं पार्थ चटर्जी भी अपनी सफाई पेश कर चुके हैं. उनका कहाँ है कि उन्हें किसी सियासी साजिश के तहत मोहरा बनाया जा रहा है.