कन्हैया के आरोपियों को बचाने वाले CM गहलोत के बयान पर मचा सियासी बवाल, बीजेपी ने खोला मोर्चा

सीएम गहलोत के बयान पर गरमाई प्रदेश की सियासत, बोले पूनियां- हम ईश्वर से यही प्रार्थना कर सकते हैं कि ये बयान जो चाहे दें मगर इन्हें इतनी सदबुद्धि तो दे कि सम्भाल लें क़ानून व्यवस्था, कन्हैयालाल की नृशंस हत्याकांड में आरोपियों को छुड़ाने के लिए किस नेता ने फोन किया?- राठौड़, मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप सरकार में हो, खुद गृहमंत्री हो, व्यक्ति का नाम उजागर कर उसके खिलाफ करो मुकदमा दर्ज करो, ताकी ऐसा व्यक्ति बीजेपी या किसी भी पार्टी में हो उसपर हो सके कार्रवाई-कटारिया

गहलोत के बयान पर बीजेपी का पलटवार
गहलोत के बयान पर बीजेपी का पलटवार

Politalks.News/Rajasthan. पिछले महीने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल जघन्य हत्याकांड को लेकर राजस्थान में सियासत बदस्तूर जारी है. कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही दल रह रहकर इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी करते आ रहे हैं. हाल ही में विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के जयपुर आगमन पर आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. सीएम गहलोत ने पत्रकार वार्ता के दौरान कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज के बीजेपी नेताओं के साथ कथित संबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा कि, ‘मुझे जानकारी मिली है कि जब इन अपराधियों को लेकर इनके मुस्लिम मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दी थी, उस समय भी भाजपा के नेताओं ने ही पुलिस में इन अपराधियों की पैरवी की थी. जो साफ बताता है कि इन अपराधियों से भाजपा के पुराने संबंध रहे हैं..’ अब इसे लेकर भाजपा नेताओं ने सीएम गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का क़ानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है, किंतु अब तो वह बेसिरपैर के बयान देने में भी कई स्तर और नीचे आ चुके हैं.’

आपको बता दें कि बीती 28 जून को उदयपुर में बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल की गला रेंत कर हत्या कर दी थी. इस मामले में दोनों मुख्य आरोपियों सहित पुलिस अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी बीच इस मुद्दे पर प्रदेश की सियासत लगातार गर्म है. हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान पर प्रदेश की सियासत फिर से गरमा गई है.

यह भी पढ़े: द्रोपदी मुर्मू के निर्णय से अपार खुशी, BJP सही मायने में नेताओ की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी- मैडम राजे

मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त के किनसे संबंध हैं…उसके बीजेपी के साथ किस रूप में और किस स्तर के संबंध रहे हैं, यह सबको मालूम है. हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त जिस किराये के कमरे में रहता था, उसके मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत की थी कि वह (आरोपी) उसे तंग करता है.’ सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘मकान मालिक ने शिकायत की थी कि, ‘‘पता नहीं कौन-कौन लोग मेरे (मकान मालिक के) घर पर आते हैं… धमकाते हैं और वे किराया नहीं दे रहे हैं.’ इस पर सीएम गहलोत ने बीजेपी नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई से पहले ही बीजेपी नेताओं ने थाने में फोन कर दिया कि वह उनका कार्यकर्ता है, इसलिए उसे तंग न किया जाए. अब भाजपा नेताओं को इस बात पर जवाब देना चाहिए कि वो नेता कौन था.’

सीएम गहलोत के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल के हत्यारों के सम्बंध में भाजपा के लोगों की मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है. मेरी उनसे प्रार्थना है कि आप सरकार में हो, खुद गृहमंत्री हो. आप उस व्यक्ति का नाम उजागर करो और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करो, ताकी ऐसा व्यक्ति बीजेपी या किसी भी पार्टी में हो उसपर कार्रवाई हो सके.’ कटारिया ने सीएम गहलोत के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि, ‘मुख्यमंत्री का आरोप मिथ्या निकलेगा देख लेना. सिर्फ गुलाबचंद कटारिया का फोटो उसके साथ होने से आप यह बात बार-बार बोल रहे हो. मैं तो पहले भी कह चुका हूं कि हम सार्वजनिक कार्यकर्ता हैं, हमारे साथ कोई भी खड़ा रहकर कहीं भी फोटो खिंचवा लेता है. फोटो के कारण हम अपराधी तो नहीं होते. फिर भी आपको लगता है कि हमने अपराध किया है तो हमारे खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करो.’

यह भी पढ़े: डोटासरा के तंज पर किरोड़ी का कटाक्ष- जादूगर आपको नकारा कहेंगे या निकम्मा, आप इस पर रखिए नजर

कटारिया ने आगे कहा कि, ‘अगर अपराधी को बचाने के लिए किसी बीजेपी के नेता ने फोन किया है तो ऐसे नाम को उजगार करो. ताकी ऐसा व्यक्ति कोई है तो हम भी कार्रवाई करें और आप भी कानूनी रूप से जो हो वो कार्रवाई करो. सिर्फ अपनी खीज मिटाने के लिए आप ऐसी बात कर रहे हो. इतनी बड़ी भारी गलती आपके कारण से हुई है और उससे पूरा देश जल रहा है. पूरे देश में एक विरोध का वातावरण खड़ा हुआ है. इसके सबसे ज्यादा जिम्मेदार आप ही हो और आप गृहमंत्री हो कम से कम मैं समझाता हूं कि राजस्थान को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी आपकी होनी चाहिए.’ वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘यह तथ्य तो किसी से भी छिपा नहीं है कि मुख्यमंत्री जी का क़ानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है, किंतु अब तो वह बेसिरपैर के बयान देने में भी कई स्तर और नीचे आ चुके हैं.’ अपने अगले ट्वीट पूनियां ने कहा कि, ‘ऐसे में हम ईश्वर से यही प्रार्थना कर सकते हैं कि ये बयान जो चाहे दें मगर इन्हें इतनी सदबुद्धि तो दे कि क़ानून व्यवस्था सम्भाल लें.’

वहीं विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, राज्य के मुख्यमंत्री व गृह विभाग के मुखिया अशोक गहलोत BJP पर बिना तथ्यों के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की नृशंस हत्याकांड में आरोपियों को छुड़ाने के लिए किस नेता ने फोन किया? इस संबंध में कोई साक्ष्य है तो उसे सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे ?

Leave a Reply