Politalks.News/HanumanBeniwal. केंद्र सरकार द्वारा सेना में लाई गई संविदा भर्ती योजना के विरोध में सोमवार को जोधपुर मुख्यालय पर स्थित रावण चबूतरा मैदान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा युवा हुंकार महारैली का आयोजन किया गया. नागौर सांसद एवं RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में जोधपुर में आयोजित इस महारैली में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. उमड़ी भीड़ को काबू में करने के लिए RLP कार्यकर्ताओं को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. वहीं रैली में शामिल होने से पहले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में रोड शो भी किया. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘केंद्र सरकार को इस संविदा भर्ती योजना को वापस लेना ही पड़ेगा. जिस तरह किसान विरोधी कृषि कानून सरकार को वापस लेने पड़े, ठीक उसी तरह सरकार को ये TOD भी वापस लेनी होगी. अन्यथा RLP देश और प्रदेश के युवाओं के साथ दिल्ली कूच में देरी नहीं करेगी.’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर में विशाल युवा हूंकार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘केंद्र सरकार पहले किसानों को दबाना चाहती थी और अब देश के युवाओं को लेकिन केंद्र सरकार के खिलाफ यह आंदोलन लंबा चलेगा. अगला पड़ाव कहां होगा, इसकी घोषणा भी जल्द होगी.’ वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा सोमवार को राजस्थान में विधानसभा स्तर पर किये गए सत्याग्रह पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस ने जानबूझ कर आज अग्निपथ योजना के खिलाफ अपना प्रदर्शन रखा. राजस्थान की गहलोत सरकार के सभी मंत्री-विधायक सभा में लगे रहे, जिससे कि प्रदेश का युवा हनुमान बेनीवाल की सभा में नहीं पहुंचे. इनको मेरे से कॉम्पिटिशन नहीं करना चाहिए अगर कॉम्पिटिशन किया तो इसके नतीजे बहुत बुरे होंगे.
यह भी पढ़े: आखिर CM गहलोत और उनके खेमे को क्यों आई सियासी संकट की याद, क्या आलाकमान ने कही कोई बात?
सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘मैंने सुना है कि आज मुख्यमंत्री का बेटा भी नई सड़क पर पचास-साठ लोगों को लेकर बैठा है. कांग्रेस को भाजपा से नहीं रालोपा से दिक्कत है. कांग्रेस पार्टी तो ये चाहती है कि किसी भी तरह हनुमान बेनीवाल सत्ता में नहीं आना चाहिए. अगर मैं सत्ता में आया तो एक जेल बनाउंगा, जिसमें सभी नेताओं को डालकर जांच करवाउंगा. वसुंधरा व गहलोत के लिए जेल में एक ही बैरक बनाउंगा, लेकिन उसमें एक पार्टीशन करवाउंगा.’ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘मोदी को सत्ता में पहुंचाने के लिए मैंने राजस्थान में युवाओं से अपील की तब जाकर उन्होंने राजस्थान की सभी सीटों पर कब्ज़ा जमाया. यहीं नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेटा वैभव गहलोत जो इंतने बड़े अंतर से हारा था वो भी मेरी वजह से ही हारा था, इसमें कोई मोदी का योगदान नहीं था.’
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘जब हम एनडीए में गए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे आप परिवार हो लेकिन मुझे तो बाद में बता चला कि ये तो किसी और ही राह पर चल रहे हैं. जिन किसानों व उनके युवाओं की वोट से इन्होने चुनाव जीता था, लेकिन जब उन किसानों का मामला आया तो 24 सांसद चुप रहे. अब जवानों की बात हो रही है तो भी कोई नहीं बोल रहा है. मैं अकेला ही बोल रहा हूं. एनडीए में किसान और जवान के लिए कोई जगह नहीं है.’ इस दौरान सांसद बेनीवाल अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘2023 में हमारा मुकाबला कांग्रेस नहीं, भाजपा से होगा क्यों आने वाले समय में तो कांग्रेस के लोगों को आरएलपी के कार्यकर्ता गांव में घूसने तक नहीं देंगे.’
यह भी पढ़े: उपचुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश के सहयोगी हुए आग बबूला- बिना मेहनत कैसे जीतेंगे चुनाव?
वहीं सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘अगर यह योजना लागू हुई तो जो युवा 75 फीसदी वापस आएंगे वे पूरी तरह से ट्रेंड होंगे. अगर वे नक्सलियों से मिल गए तो क्या होगा ? नक्सलियों से पैरा मिलिट्री फोर्सेज मुकाबला करती हैं. ऐसी स्थिति में उनका मुकाबला आर्मी के ट्रेंड लोगों से होगा, वह कितना भारी पड़ेगा. हाहाकार मच जाएगा देश के अंदर. मोदी जी सेना का रेजिमेंटल सिस्टम खत्म करना चाहते हैं.‘ RLP की इस युवा हूंकार रैली में पार्टी के तीनों विधायक मौजूद रहे. RLP प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक पुखराज गर्ग, खिंवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी के साथ साथ पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष भी रैली में शामिल हुए.
सुबह 11 बजे शुरू हुई RLP की यह युवा हूंकार रैली करीब 6.30 बजे तक चलती रही. हालांकि जोधपुर प्रशासन ने सांसद बेनीवाल को चार बजे तक ही अनुमति दी थी. इस दौरान वहां मौजूद युवाओं की तादात को देख पुलिस के अधिकारी परेशान होते रहे. एडीसीपी हरफूल सिंह ने मंच के पास आकर खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल से आग्रह भी किया लेकिन समझाइश के बाद वे मान गए. वहीं सभा को लंबा चलता देख पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई खुद भी सभास्थल पर डेरा जमाकर बैठै रहे.