देश के पूर्व वित्तमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) का शनिवार को 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गयी. भाजपा (BJP) ही नहीं कांग्रेस (Congress) सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया. उनका अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा. इससे पहले दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा.

देश के तमाम छोटे-बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर उन्हें निधन पर शोक जताया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘एक प्रखर वकील, अनुभवी सांसद और उत्कृष्ट मंत्री के रूप में उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दिया.’ वहीं बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अरुण जी के जाने से जो रिक्तता हुई है, वह कभी पूर्ण नही हो पाएगी. देश के अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

Patanjali ads

Leave a Reply