Politalks.News/Uttarpradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों ने विपक्ष को झकझोर कर रख दिया है. उत्तरप्रदेश के साथ साथ अन्य चार राज्यों में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी (BJP) उत्साह में है. चुनावी नतीजों से पहले यूपी में ये कयास लगाए जा रहे थे कि वहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार बनने वाली है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की आंधी में विपक्ष धराशाई हो गया. अब विपक्ष लगातार या तो EVM को हार के लिए दोषी मान रहा है या फिर प्रदेश की जनता पर हार का ठीकरा फोड़ रहा है. पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OmPrakash Rajbhar) ने प्रदेश की जनता को हार के लिए जिम्मेदार माना है. राजभर ने पिछड़े वर्ग के लोगों को अशिक्षित, गंवार और नासमझ करार दिया.
शुक्रवार को एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, ‘हम जिस वोट को अपने साथ लाना चाहते थे, उनमें आज भी बड़ी अशिक्षा है और इसी अशिक्षा की वजह से उन्हें शिक्षा की बात समझ नहीं आती. उन लोगों को नौकरी की बात समझ नहीं आती है. जो कभी बीमार नहीं हुआ या जिस परिवार में कोई हॉस्पिटल नहीं गया उसे हमारी फ्री इलाज की बात समझ नहीं आई. जो हॉस्पिटल आया था उसे समझ आया कि सूद पर पैसा लेना पड़ा, जमीन गिरवी रखनी पड़ी. इन्हें सिर्फ फ्री अनाज की बात ही समझ आई और इसी कारण से हम चुनाव हार गए.’
यह भी पढ़े: बाघिन जैसी घूमने वाली मायावती को जांच एजेंसियों का डर दिखाकर किया साइलेंट, तब जीती भाजपा- शिवसेना
पत्रकारों से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, ‘ये बुलडोजर चलाने वाले लोग, अभी देखा मैंने सोशल मीडिया पर हमारे कुछ बैकवर्ड क्लास के लोग जो अशिक्षित, गंवार हम उनको कहते हैं, नामसमझ आप बुलडोजर पर बैठकर नारा लगा रहे हो उतना समय अपने बच्चे को पढ़ाने में लगा देते. अपने बच्चे को डॉक्टर, मास्टर, इंजिनीयर बनाने में लगाते.’ राजभर ने कहा कि, ‘एक कहावत है कि असफल होना इंगित करता है कि सफल होने के प्रयास पर्याप्त नहीं थे और कमियां थीं.’
वहीं बहुमत नहीं आने के सवाल पर राजभर ने कहा कि, ‘हर पार्टी और और संगठन और मोर्चा प्रयास करता है कि हम सरकार बनाए लेकिन कहीं ना कहीं कोई कमी रह गई थी हम अपने विचार जनता के घर तक नहीं पहुंचा पाए थे.’ राजभर से जब सवाल पूछा गया कि, ‘जनता ने आपकी बातों को खारिज कर दिया’ तो उन्होंने कहा कि, ‘जनता मत माने, हमने तो समझाने का प्रयास किया. क्लास में टीचर समझाता है. 50 को पढ़ाता है, सब मेरिट तो नहीं पाते. 2-3 फर्स्ट आ जाते हैं, 10-20 फेल हो जाते हैं.’
यह भी पढ़े: डेढ़ कमरे के मकान में रहता हूं इसलिए लिया मोदी से पंगा, किसानों को दबा नहीं सकते वो लेंगे हक- मलिक
चुनाव से पहले राजभर सीएम योगी पर दस बजे के बाद चल संन्यासी मंदिर में कहकर हमला कर रहे थे, जब उनसे ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘सभी जानते हैं कि चुनाव से पहले जो आरोप-प्रत्यारोप होते हैं वो चुनाव के बाद खत्म हो जाते हैं.’ बुलडोजर का जिक्र करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि, ‘लोग बड़ा बुल्डोजर-बुल्डोजर चिल्ला रहे हैं. जहां-जहां चला (बुल्डोजर) वहां जनता पर कोई असर नहीं हुआ. मऊ में चला, गाजीपुर में चला, आजमगढ़ में चला, रामपुर चला, हम वहां सारी सीटें जीत गए. मैं तो ये कहता हूं कि हर जिले में बीजेपी बुल्डोजर चलवा दें, जिससे ये हर जिले में हार जाएं.’