प्रदेश सरकार चल रही है भगवान भरोसे, CM गहलोत कर रहे हैं कांग्रेस को गर्त में डालने का काम- बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल का मेवाड़ दौरा, इस दौरान सांसद बेनीवाल ने एक बार फिर किया बड़ा दावा, कहा- 'RLP आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 200 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जनता भाजपा व कांग्रेस दोनों की मिलीभगत व दोनो के शासन को देख चुकी है, भारतीय जनता पार्टी केवल धार्मिक भावनाएं भड़काकर लेना चाहती है वोट जबकि कांग्रेस के वर्तमान शासन ने जनहित के लिए धरातल पर कहीं भी नहीं किया संघर्ष'

'प्रदेश सरकार चल रही है भगवान भरोसे'
'प्रदेश सरकार चल रही है भगवान भरोसे'

Politalks.News/HanumanBeniwal. आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज मेवाड़ दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने उदयपुर व चितौड़गढ़ जिले में विभिन्न कार्यक्रमो में भाग लिया. सोमवार सुबह उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील के महाराज की खेड़ी में स्थित शनि महाराज के मंदिर में आयोजित पंच कुंडीय महायज्ञ में सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाग लिया और पूजा अर्चना कर जगत कल्याण की कामना की. वहीं यज्ञ स्थल पर  मौजूद संत महापुरुषों से सांसद बेनीवाल ने आशीर्वाद भी लिया. इस अवसर पर सांसद ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज को सही दिशा मिलती है साथ ही आध्यात्मिक ज्ञान भी प्राप्त होता है. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने सीएम गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘गहलोत कांग्रेस के मुगल शासन के अंतिम शासक की तरह कांग्रेस के प्रदेश में अंतिम शासक होंगे और पूरी कांग्रेस को गर्त में डालने का कार्य भी गहलोत करेंगे.’

उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील के महाराज की खेड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘आरएलपी सदैव जनहित के लिए संघर्ष कर रही और आगामी चुनाव में भाजपा, कांग्रेस के स्थान पर आर एलपी प्रमुख विकल्प बनकर उभरेगी. इसका उदाहरण राजस्थान में आरएलपी का बढ़ता कारवां है.’ वहीं सांसद ने डबोक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री उदयलाल डांगी के साथ आर एल पी से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यक्रताओं के साथ बैठक करके क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की. वहीं मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना तथा पार्टी गतिविधियों व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रायशुमारी भी की.

यह भी पढ़े: एक बाबा मूर्ति पूजा विरोधी है तो दूसरा मूर्तियां तुड़वाने में शामिल, तीसरे की तो दाल ही नहीं गली- डोटासरा

उदयपुर पहुंचे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘गहलोत कांग्रेस के मुगल शासन के अंतिम शासक की तरह कांग्रेस के प्रदेश में अंतिम शासक होंगे और पूरी कांग्रेस को गर्त में डालने का कार्य भी गहलोत करेंगे.’ वहीं  सांसद बेनीवाल ने कुराबड़ पंचायत समिति में बीडीओ द्वारा शराब पीकर समिति का गेट बंद करके रहने से जुड़े मामले में कहा कि, ‘सरकार भगवान भरोसे चल रही है और ऐसे गैर जिम्मेदार अफसरों के विरुद्ध सरकार कार्यवाही करने में कतरा रही है और ऐसा ही चलता रहा तो आरएलपी बड़ा आंदोलन उदयपुर में करेगी.

वहीं बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी केवल धार्मिक भावनाएं भड़काकर वोट लेना चाहती है जबकि कांग्रेस के वर्तमान शासन ने जनहित के लिए धरातल पर कहीं भी संघर्ष नही किया. जबकि आर एल पी राजस्थान में लगातार सड़क से लेकर सदन तक और देश की सबसे बड़ी पंचायत लोक सभा में भी जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाती आ रही है.’ बेनीवाल ने कहा कि, ‘किसानो की कर्ज माफी, हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने, टोल मुक्त राजस्थान, कृषि के लिए मुफ्त बिजली, मजबूत लोकायुक्त, रोजगार के लिए स्थाई रोड़ मेप बनाने जैसे मुद्दों को लेकर भी RLP ने राजस्थान में हुंकार भरी और ऐसे ही जनहित के मुद्दों को लेकर पार्टी का गठन हुआ है.’ सांसद बेनीवाल ने बड़ा बयान देते हुए फिर कहा कि, ‘आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में RLP राजस्थान की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘जनता भाजपा व कांग्रेस दोनों की मिलीभगत व दोनो के शासन को देख चुकी है.’

यह भी पढ़े: करौली-राजगढ़ के बाद CM आवास की पार्टी में शामिल हुए दंगों के आरोपी ने दिया बीजेपी को बड़ा मुद्दा

वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने मेवाड़ सहित राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की व बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए राजस्थान सरकार की कार्यशैली को जिम्मेदार बताया. अपने मेवाड़ प्रवास के दौरान सांसद बेनीवाल ने चितौड़गढ जिले की कपासन विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी किया. इस दौरान इस क्षेत्र के ग्राम मुरला में एक शोक सभा में भाग लिया और उक्त शोक सभा में मौजूद राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना से भी सांसद ने शिष्टाचार मुलाकात की. साथ ही सांसद ने चौथपुरा गांव में पार्टी के युवा मोर्चा के पदाधिकारी के आवास पर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया.

वहीं कई स्थानों पर हुआ सांसद बेनीवाल का स्वागत हुआ. इस दौरान बेनीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओ से संवाद भी किया व आत्मीय अभिनंदन के लिए सभी का आभार जताया. हनुमान बेनीवाल के मेवाड़ दौरे पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री उदयलाल डांगी, सहाड़ा विधानसभा के उप चुनाव में प्रत्याशी रहे बद्रीलाल जाट, उदयपुर के जिला अध्यक्ष भेरूशंकर जाट, प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल, उदयपुर देहात के अध्यक्ष कालूलाल लुहार,प्रदेश प्रक्वता रोहित गुर्जर, एडवोकेट शिवानी चौधरी,माधुराम चौधरी, सागर चौधरी, दानाराम गिंटाला, गोविंद मंडा, बालूराम जाट, डॉक्टर श्रवण चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता जया मीणा सहित दर्जनों पदाधिकारी व दो दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला सांसद के साथ रहा.

Leave a Reply