Politalks.News/Rajasthan. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान पूरा हो चूका है. 19 अक्टूबर को कांग्रेस को नया कप्तान मिलने वाला है. कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे एवं शशि थरूर के बीच मुकाबला है. सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 4 बजे तक जारी रहा. कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं सचिन पायलट सहित कई दिग्गजों ने AICC पहुंच मतदान किया तो वहीं भारत जोड़ो यात्रा के चलते राहुल गांधी ने कंटेनरनुमा मतदान केंद्र में अपना वोट दिया. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘ये चुनाव ऐतिहासिक हैं.’ वहीं गांधी परिवार से अपने रिश्तों को लेकर सीएम गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए सचिन पायलट का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधा.
सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर मतदान किया. मतदान के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई मुद्दों पर मीडिया से खुलकर चर्चा की. कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘हमने ना सिर्फ चुनाव देखे हैं बल्कि लड़े भी हैं. ये चुनाव ऐतिहासिक हैं. पार्टी के अंदर 22 साल के बाद में चुनाव हो रहे हैं और इसे लेकर पूरे देश में हलचल है. एक तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और दूसरी तरफ कांग्रेस प्रेसिडेंट का चुनाव, दोनों अपने आपमें बहुत महत्वपूर्ण हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश के फ्यूचर से जुड़ी हुई है. देश में प्यार, मोहब्बत, भाईचारा, सद्भावना का माहौल कैसे बनें इसे लेकर हम सब काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: संविदाकर्मियों को नियमित करे सरकार- पूनियां ने CM गहलोत को पत्र लिखकर दिलाई चुनावी वादे की याद
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘जबसे भाजपा सरकार में आई है तब से देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है.’ वहीं हाल ही में राजस्थान में घटित हुए सियासी घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गांधी परिवार के रिश्तों में खटास को लेकर चल रही ख़बरों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘देखिए मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते जो हैं वो बिलकुल अलग हैं. एक बार विनोबा भावे जी ने कहा था कि मेरे और गीता माता के संबंध तर्क से परे हैं. इसी तरह मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते जो हैं वो भी विनोबा भावे और गीता माता की तरह तर्क से परे हैं. 19 के बाद में भी मेरे रिश्ते गांधी परिवार से वो ही रहेंगे जो पिछले 50 साल से रहे हैं, ये मैं दावे के साथ में कह सकता हूं आपको.’
वहीं सीएम गहलोत की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बेल्लारी में हुई मुलाक़ात को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘देखिए कई मुद्दों पर हमारी बातचीत हुई, ये बातचीत आगे भी होती रहेगी. लेकिन जितना आप लोग आशंकाएं व्यक्त करते हो, संदेह व्यक्त करते हो, मेरी चिंता करते हो, ये आपकी बड़ी मेहरबानी है. वहीं उदयपुर उदयपुर डिक्लेयरेशन से जुड़े एक व्यक्ति-एक पद का सिद्धांत के सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘ये तो अब मल्लिकार्जुन खड़गे साहब चुनाव जीतेंगे तो वो ही जवाब देंगे.’ वहीं पार्टी के युवा तुर्कों को नसीहत देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘जिन लोगों को बिना रगड़ाई के पद मिल गया वो आज बिना मतलब के फितूर कर रहे हैं. जब कांग्रेस के अच्छे दिन आ जाएंगे तो इनके भी अच्छे दिन आ जाएंगे.
यह भी पढ़े: शाकंभरी पहुंच मैडम राजे ने पूरा किया अपना लक्ष्य, कहा- जुल्म की सरकार के अब बचे हैं साढ़े तीन सौ दिन
सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी में सभी को अवसर मिलता है. ऐसे में किसी तरह की जल्दबाजी ठीक नहीं है. क्योंकि जल्दबाजी में केवल ठोकरें ही लगती है. युवा शक्ति मेहनत कर सकती है लेकिन अनुभव का कोई विकल्प नहीं हो सकता. अनुभव से ही गांव, क़स्बा और पार्टी चलती है. जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं वो लोग अवसर वादी हैं. चाहे वो ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतिन प्रसाद हो या फिर RPN सिंह, इन सबको कम उम्र में मौका मिला था केंद्रीय मंत्री बनने का लेकिन उसके बाद में भी पार्टी छोड़कर चले जाए तो इससे बड़ा अवसरवाद और क्या हो सकता है.’ सियासी गलियारों में चर्चा है कि सीएम गहलोत ने इस बयान के जरिये कहीं ना कहीं सचिन पायलट पर निशाना साधा है.