BJP और RSS का हिडेन एजेंडा है अग्निपथ योजना- तेजस्वी ने मां और भाई के साथ निकाला पैदल मार्च

अग्निपथ योजना के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों ने बुधवार को बिहार विधानसभा से निकल कर राजभवन तक तमाम विधायकों के साथ पैदल मार्च करते हुए विरोध जताया, इस पैदल मार्च में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव समेत आरजेडी और वाम दलों के बड़ी संख्या में विधायक शामिल हुए

tejashwi yadav march
tejashwi yadav march

Politalks.News/Bihar/Agneepath. सैनिकों की भर्ती के लिए लाई गई केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर के युवाओं के साथ साथ तमाम विपक्षी दलों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है. योजना के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और वाम दलों ने बुधवार को राजभवन पैदल मार्च किया. बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) से निकल कर राजभवन तक तमाम विधायकों ने पैदल मार्च करते हुए विरोध जताया. इस पैदल मार्च में बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव समेत आरजेडी और वाम दलों के बड़ी संख्या में विधायक शामिल हुए. इस दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अग्निपथ योजना की खिलाफत करते हुए कहा कि यह योजना बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का हिडेन एजेंडा है. तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार चार साल के बाद अग्निवीरों को 12 लाख रुपया देने की बात कह रही है जो कोई एहसान नहीं है. सरकार ग्रेजुएटी का पैसा बचाना चाहती है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.

यह भी पढ़े: राहुल ने पायलट का नाम लेकर कहा- देखो कितना धैर्य रखकर बैठे हैं, सियासी गलियारों में शुरू हुए कयास

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महंगाई कम करने, बेरोजगारी दूर करने और सुरक्षा देने के मोर्चे पर फेल हो गई. अब लोगों को आपस में लड़ाने के बाद अग्निपथ जैसी योजना लाकर उनको भ्रमित करने में लग गई है. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हमने जो सवाल किए थे, उनका अभी तक जवाब नहीं मिला है. तेजस्वी ने कहा कि लोग इस योजना से निराश हैं. रोजगार पहले ही खत्म हो चुका है. जो बचा हुआ था, सरकार उसे भी खत्म कर रही है. आज के नौजवान देश की सेवा के लिए जिस नौकरी की तैयारी कर रहे थे, सरकार ने उसे चार साल के लिए सीमित कर दिया. उसके बाद उन्हें फिर से बेरोजगारों की कतार में खड़े होने के लिए मजबूर होना होगा.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने राजभवन में एक ज्ञापन सौंपा है और उसमें मांग की है कि प्रदर्शन कर रहे सभी युवाओं के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द कर उन्हें जेल से रिहा किया जाए. इस योजना से देश का युवा परेशान है. इस योजना से चार साल बाद 75 प्रतिशत लोग बेरोजगार हो जाएंगे. यह गंभीर चिंता का विषय है. जिन युवाओं का भविष्य ही नहीं सुरक्षित होगा, वे देश की सुरक्षा कैसे कर पाएंगे?
विधानमंडल परिसर में बुधवार को सुबह से ही विधायक जुटना शुरू हो गए थे. इसके बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के विधायकों और अन्य नेताओं ने राजभवन की ओर पैदल मार्च किया.

यह भी पढ़े: मैं नहीं कर रहा हूँ कोई नाटक, शिंदे आएं और मेरा इस्तीफा ले जाएं, लेकिन…- उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

यहां आपको बता दें, केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में सबसे ज्यादा बिहार में भारी आंदोलन हो रहा है. इसकी वजह से कई जगह हिंसा की नौबत आ गई. कई ट्रेनें रोक दी गई हैं और सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं. आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने कई जगह बल प्रयोग किए थे और सैकड़ों नौजवानों को गिरफ्तार भी किया था. इनमें से कई ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Leave a Reply