कुर्सी के चक्रव्यूह में ही फंसी रही गहलोत सरकार, इन्होंने साढे चाल साल जनता को किया आहत- सीपी जोशी

चित्तौड़गढ दौरे पर रहे सीपी जोशी ने प्रदेश कि गहलोत सरकार पर बोला हमला, कहा- प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल जनता को सिर्फ आहत ही किया है अब चुनावी साल में राहत कैंप लगाकर जनता को गुमराह कर रही है, वही अजमेर में गहलोत-पायलट गुट में हुई झड़प को लेकर बोले जोशी- यह उनका अंदरूनी मामला है, मै इसके बारे में कुछ भी नहीं कहुंगा

cp joshi on gehlot government
cp joshi on gehlot government

Cp Joshi on Gehlot government:यह सरकार जब से सत्ता में आई है, कुर्सी के चक्रव्यूह में ही फंस कर रह गई, ये कहना है राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का. दरअसल सीपी जोशी आज चित्तौड़गढ दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने सादड़ी में सीता माता मेले का उद्घाटन किया और कई कार्यक्रम में भाग लिया. वही प्रदेश की गहलोत सरकार पर जोशी ने जमकर हमला बोला और कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल जनता को सिर्फ आहत ही किया है अब चुनावी साल में राहत कैंप लगाकर जनता को गुमराह कर रही है.

बता दें प्रतापगढ़ में मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश कि गहलोत सरकार पर हमला बोला, जोशी ने प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में बिजली के बिल नहीं बढ़ाने का वादा हवा-हवा हो गया, यह सरकार जब से सत्ता में आई है, कुर्सी के चक्रव्यूह में ही फंस कर रही गई, ऐसे में घोषणा पत्र में किए वादे कैसे पूरे हो पाते. जोशी ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल जनता को सिर्फ आहत ही किया है अब चुनावी साल में राहत कैंप लगाकर जनता को गुमराह कर रही है. अगर बिजली बिलो में सरकार को बढ़ोतरी करनी थी, तो राहत कैंप लगाकर क्या साबति करना चाह रही है, पब्लिक है सब जानती है.

यह भी पढ़ें: MP में कांग्रेस ने चला बड़ा दांव, फ्री बिजली को लेकर कमलनाथ ने किया ये बड़ा ऐलान

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 2018 में वादा किया था कि यदि हमारी सरकार बनेगी तो प्रदेश की जनता पर एक पैसे भी बिजली बिल बढ़ोतरी का भार नहीं डालेंगे. लेकिन कोरोना काल के दौरान फ्यूल चार्ज का बढ़ाना और लगातार बिजली बिलों में सरचार्ज के रूप में बढ़ोतरी करना इस बात को इंगित करता है कि राजस्थान सरकार अपने वादे से मुकर गई. आगे जोशी ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस वादा करके सत्ता में आने के बाद हमेशा से ही जनता से वादाखिलाफी करती आ रही है. आमजन और जन भावनाओं से जुड़े हुए मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी सदैव जागृत है और सरकार के खिलाफ आंदोलन करके उसे अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए बाध्य करेगी.

वही इस दौरान अजमेर में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई होने को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जोशी ने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है, मै इसके बारे में कुछ भी नहीं कहुंगा किन्तु इस प्रकार की घटनाओं से प्रदेश की जनता का अहित होता है. बता दें अजमेर में राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन के दौरे के दौरान गहलोत-पायलट गुट के समर्थकआपस में भीड़ गए, एक देहात कांग्रेस के कार्यकर्ता भीमसिंह की पिटाई कर दी और इस दौरान जमकर थप्पड व घूंसे मारे, वही आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, इस दौरान राठौड़ मुर्दाबाद के नारे भी लगे.

आपको बता दे आज प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रतापगढ़ में महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी के श्रीराम कथा कार्यक्रम में उपस्थित होकर कथा का श्रवण किया और संत शिरोमणि का आशीर्वाद प्राप्त किया. क्षेत्र के अन्य कार्यक्रमों के तहत उन्होंने बड़ी सादड़ी में सीता माता मेले का उद्घाटन किया. वही चित्तौड़गढ़ में उपभोक्ता भंडार के पदभार कार्यक्रम में शामिल हुए, गोविंदपुरा, बेगूं में शहीद रुपाजी-कृपा जी कि स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित होकर मांदलदा में श्री देवनारायण मंदिर मेले का उद्घाटन भी किया.

Leave a Reply