Politalks.News/Delhi-Telangana. तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष चंद्रेशखर राव (CM K Chandrashekar Rao) ने केंद्र की धान खरीद नीति (Paddy Procurement Policy) के खिलाफ दिल्ली में धरना देते हुए मोदी सरकार (Modi Government) को चुनौती दी है. सीएम केसीआर (KCR) ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर केंद्र सरकार से कहता हूं कि कृपया हमारा अनाज खरीद लें. हम आपको 24 घंटे का वक्त देते हैं. इसके बाद हम अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. इतना ही नहीं केसीआर ने यह भी कहा कि हम किसी भी हाल में किसानों को MSP दिला कर रहेंगे.
आपको बता दें, पिछले कुछ समय से तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव लगातार पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साथ रहे हैं. इसी बीच सोमवार को दिल्ली में चन्द्रशेखर राव किसान नेता राकेश टिकैत के साथ धान खरीद नीति के को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए. अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ सांकेतिक धरने पर बैठे केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, ‘वे साजिश की सरकार चला रहे हैं. राव ने इस मुद्दे पर केंद्र को उनकी बात मानने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है.’
यह भी पढ़े: दिल्ली के नेताओं पर पंजाब में हुई FIR तो भड़की BJP- कई राज्यों में है हमारी सरकार, शाह से करेंगे बात
इस दौरान मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी को मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि आप किसी से भी खिलवाड़ कर सकते हो, लेकिन किसानों से नहीं. भारत का इतिहास बताता है कि जहां भी किसानों को कष्ट हुआ है और उनकी आंखों से पानी निकला है वहां की सरकार सत्ता से बाहर हो गई है और यह शक्ति हमारे देश के किसान में है. सत्ता में कोई भी परमानेंट नहीं है लेकिन जब आप सत्ता में हो तब आप लोग नशे में होश खो चुके हैं. आप (पीएम मोदी) और आपके मंत्री राज्यों के मंत्रियों के साथ ऐसा व्यवहार करें, जिससे उनका अपमान हो, यह मुझे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है.’
आपको बता दें, मुख्यमंत्री राव ने धान खरीद पर राज्य की मांग का जवाब देने के लिए केंद्र को 24 घंटे का समय दिया है और कहा है कि ऐसा न होने पर विरोध तेज किया जाएगा. राव ने सवाल करते हुए कहा कि, ‘क्या धान उगाना तेलंगाना के किसानों की गलती है?’
यह भी पढ़े: खरगोन हिंसा में शामिल उपद्रवियों की संपत्ति पर चला मामा का बुलडोजर, कहा- दंगाइयों को बख्शेंगे नहीं
गौरतलब है कि तेलंगाना सरकार के सभी सांसदों, एमएलसी, विधायकों और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों ने दिल्ली में केन्द्र की धान खरीद नीति को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ धरना दिया. टीआरएस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की नीति तेलंगाना के किसानों के प्रति भेदभावपूर्ण है, हम धान के लिए एक समान खरीद नीति की मांग करते हैं. इस दौरान TRS से एमएलसी कविता ने कहा, ‘तेलंगाना की मांग है कि एक खरीद नीति रहे, एक देश में एक खरीद नीति होनी चाहिए. पहले छत्तीसगढ़ से भी ये मांग आई थी, किसान की मदद की जाए न कि किसान को बर्बाद किया जाए.



























