दिल्ली के नेताओं पर पंजाब में हुई FIR तो भड़की BJP- कई राज्यों में है हमारी सरकार, शाह से करेंगे बात

बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के बाद दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ पंजाब पुलिस ने की FIR दर्ज, तो अपने नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- 'केजरीवाल कर रहे पावर का मिस यूज़, हम गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे शिकायत'

'आप' ने अभी सिर्फ एक राज्य में बनाई है सरकार...'
'आप' ने अभी सिर्फ एक राज्य में बनाई है सरकार...'

Politalks.News/Delhi. दिल्ली भाजपा नेताओं पर पंजाब पुलिस द्वारा FIR की कार्रवाई के बाद सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और नवीन कुमार जिंदल पर पुलिस ने कई मामलों में FIR दर्ज की है. इस पर पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. प्रवेश वर्मा ने कहा कि, ‘आप’ ने अभी सिर्फ एक राज्य में सरकार बनाई है और उन्होंने पुलिस की शक्ति का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है. इस पुरे मामले को लेकर बीजेपी नेता गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर पंजाब की पुलिस शक्ति का दुरुपयोग करने की शिकायत करेंगे.’

आपको बता दें, हाल ही में पंजाब पुलिस ने भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस में यह मामला मोहाली के रहने वाले आम आदमी पार्टी नेता सनी अहलूवालिया की शिकायत पर दर्ज किया था. वहीं अब पंजाब पुलिस ने दिल्ली बीजेपी मीडिया विभाग के प्रमुख कुमार के खिलाफ उनके ट्विटर हैंडल पर सीएम केजरीवाल का एक एडिटेड वीडियो शेयर करने के आरोप में केस दर्ज किया है. ये तीसरा मामला है, जब राज्य से नहीं होते हुए भी बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब इसे पुरे मामले को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

यह भी पढ़े: खरगोन हिंसा में शामिल उपद्रवियों की संपत्ति पर चला मामा का बुलडोजर, कहा- दंगाइयों को बख्शेंगे नहीं

पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं जल्द ही गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर पंजाब पुलिस की शक्ति का दुरुपयोग करने की शिकायत करने जा रहा हूं. आम आदमी पार्टी ने अभी सिर्फ एक राज्य में सरकार बनाई है और उन्होंने पुलिस की शक्ति का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है. पंजाब पुलिस लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दूसरे राज्य में जाने से पहले दूसरे राज्य की पुलिस को विश्वास में लेने के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करती है.’ वहीं पंजाब पुलिस के अधिकार क्षेत्र की बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि, ‘नवीन कुमार जिंदल और तजिंदर बग्गा, अरविंद केजरीवाल के बारे में बोल रहे हैं, पंजाब के सीएम के बारे में नहीं, फिर पंजाब पुलिस कार्रवाई क्यों कर रही है?’

बीजेपी सांसद वर्मा ने आगे कहा कि, ‘कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है. कई लोग सोशल मीडिया पर हमारे खिलाफ कई बातें कहते हैं, लेकिन हम उन पर केस नहीं करते हैं. क्या अब पंजाब पुलिस केवल सोशल मीडिया पोस्ट पर एफआईआर भरने के काम के लिए छोड़ दी गई है. आम आदमी पार्टी जो दावा करती थी कि वह राजनीति बदल कर कांग्रेस की जगह ले लेगी, वह अब केवल राज्यसभा सीटों को बेचने और पुलिस का दुरुपयोग करने में लिप्त है.’

यह भी पढ़े: …प्रदेश के 5 IAS IPS अफसरों को कराऊंगा जेल- गज्जू बना के बयान पर बोले गहलोत- ये है बौखलाहट…

वहीं भाजपा महिला मोर्चा की नेता प्रीति गांधी ने बताया कि, ‘उन्हें भी एक ट्वीट पर पंजाब पुलिस की ओर से नोटिस भेजा गया है.’ बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ पंजाब में उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. पंजाब पुलिस ने दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भी कथित तौर पर एक फर्जी वीडियो साझा करने के लिए एफआईआर दर्ज की थी. वहीं खुद पर हुई पंजाब पुलिस की कार्रवाई को लेकर जिंदल ने कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी हिंदू विरोधी है और ये लोग सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए राजनीति करते हैं, वह टैक्सपेयर्स के पैसे लूट रहे हैं. झूठे वादे करना और जनता को गुमराह करना उनका काम है और हम उन्हें बेनकाब कर रहे हैं. इसलिए वह हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रहा है, लेकिन उनके खिलाफ लड़ने के लिए बीजेपी खड़ी रहेगी.

Leave a Reply