बिहार विधानसभा चुनाव के सियासी मैदान में प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन के मुख्यमंत्री फेस तेजस्वी यादव का ऐलान सुर्खियां बटौर रहा है. 2012-13 के करीब आईपीएल में अपने खेल के जौहर दिखाने वाले तेजस्वी ने बिहार के सियासी मैदान में आखिरी बॉल पर जो ‘सुपर सिक्स‘ जड़ा है, उससे विपक्षी दलों की नीदें भी जैसे उड़ सी गयी हैं. महिलाओं पर खेला गया ये दांव सच में महागठबंधन को एक बारगी तो एनडीए के बराबर लाकर खड़ा कर रहा है. अगर महिला वोटर्स में तेजस्वी का ये दांव चल गया तो महागठबंधन के लिए जीत के दरवाजे खुले हुए हैं, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें: नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा की मौत, एजुकेशन माफिया और सरकार पर बरसे सांसद बेनीवाल
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिवस एक भारी ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा, ‘2026 की मकर संक्रांति पर माई बहिन मान योजना की 12 महीने की पूरी रकम 30 हजार रुपए माता बहिनों के खातों में डाल दिए जाएंगे.‘ उन्होंने ये भी जोड़ा कि अगले 5 सालों के कार्यकाल के दौरान सभी माताओं बहिनों के खातों में 1.5 लाख रुपए डाले जाएंगे और सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. बाकी घोषणाएं तो हर बार के चुनावी कागजी घोषणाओं तक सीमित हैं लेकिन सभी महिलाओं के खातों में एक मुश्त 30 हजार रुपए का ऐलान महिलाओं में तेजस्वी की पैठ को बढ़ाने वाला कदम साबित हो सकता है.
दरअसल, तेजस्वी का ये ऐलान नीतीश सरकार की जीविका से जुड़ी हर महिला को दिए जा रहे 10 हजार रुपए के काउंटर में किया गया है. वहीं महागठबंधन के चुनावी मेनिफेस्टो में माई बहिन मान योजना के तहत 2500 रुपए प्रतिमाह देने का वायदा किया गया है. इसी को मजबूती देते हुए तेजस्वी ने एक साल की एक मुश्त राशि देने का वायदा कर तेजस्वी ने अपना ‘सुपर‘ पासा फेंक बिहार की महिला वोटर्स पर दांव खेला है.
यह भी पढ़ें: ‘जंगलराज’ पर खेल रही बीजेपी, युवा मतदाता तो इससे पूरी तरह अंजान!
बिहार की महिलाओं को एक मुश्त 30 हजार रुपए देने का वायदा महिला वोटर्स को कितना प्रभावित करेगा या करेगा भी या नहीं, ये तो बता पाना फिलहाल मुश्किल है लेकिन अपने जमाने में क्रिकेटर रह चुके तेजस्वी ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जो ‘सुपर सिक्स‘ मारा है, उसने नीतीश को भी हिला कर रख दिया है. अब तो परिणामों के लिए केवल कुछ दिनों का ही इंतजार शेष है.



























