लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप और अनुष्का यादव के गुपचुप रिश्तों के खुलासे के बाद यह मामला अब काफी पेचीदा हो चला है. अनुष्का अब तक मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष नहीं रख पायी है जबकि तेजप्रताप ने अपना अकाउंट हैक होने की बात कहकर चुप्पी साध ली है. इधर, इस खुलासे से एक तरफ लालू परिवार में घमासान मचा है, वहीं दूसरी ओर बिहार की राजनीति उबाल पर है. एनडीए अब पूरी तरह से लालू एवं राजद पर हावी होता जा रहा है.
अनुष्का के साथ निजी तस्वीरे वायरल होने के बाद एक तरफ तो लालू ने तेजप्रताप को घर से पार्टी से निष्काषित किया, वहीं अनुष्का के भाई आकाश यादव को रालोजपा से बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद अनुष्का की एक चैट भी वायरल हुई थी जिसमें तेजप्रताप की तीसरी शादी होने का दावा किया गया है. अब इस विवाद में अनुष्का के मामा प्रो.फनी यादव भी कूद पड़े हैं. उन्होंने लालू परिवार पर धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग उनसे फरिया लेने की ताकत रखते हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से परिवार को सुरक्षा देने की मांग भी की है.
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप की ‘प्रेम कहानी’ में जुड़ा नया चैप्टर ‘निशु सिन्हा’, बिहार राजनीति में उथल-पुथल
फनी यादव ने तेजप्रताप और अनुष्का के निजी संबंधों को लेकर कहा, ‘जब लड़का लड़की बालिग होता है तो संविधान उन्हें अपनी पसंद से रिश्ता कायम करने का अधिकार देता है. सभी वर्गों में प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा है. लालू यादव को इस विचार करते हुए तेजप्रताप यादव, अनुष्का से बात करना चाहिए था. वे चाहते तो हमे भी बुला लेते.’
उन्होंने ये भी कहा कि इससे पहले उनके बेटे तेजस्वी यादव प्रेम प्रसंग को शादी में बदल चुके हैं. उनको लालू यादव ने समर्थन दिया और पूरी पार्टी की कमान देकर नेता प्रतिपक्ष बना दिया. लेकिन दूसरे बेटे का मामला आया तो घर से निकाल दिए. ऐसा नहीं होना चाहिए. प्रोफेसर फनी यादव ने कहा कि तेजप्रताव ऐश्वर्या राय के साथ शादी करने के पक्ष में नहीं थे लेकिन लालू परिवार ने ध्यान नहीं दिया. नहीं तो ऐसी नौबत नहीं आती.
यह भी पढ़ें: लालू परिवार में कलह के बाद भी खुशी का माहौल, तेज प्रताप का है बुरा हाल
अनुष्का के मामा ने लालू के राज की तुलना जंगलराज से भी की. उन्होंने कहा कि लालू परिवार के सदस्य नागेंद्र यादव, साला सुभाष यादव और साधु यादव. जिन लोगों की वजह से लालू राज की पहचान जंगलराज की बन गई. हम लोग शरीफ और इज्जतदार परिवार से आते हैं. हमारा परिवार प्रतिष्ठित जमीनदार और क्रांतिकारी परिवार है. अनुष्का और तेजप्रताप की चुप्पी अब परिवार एवं पार्टी पर भारी पड़ रही है. एनडीए के नेता जीतनराम मांझी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लालू परिवार पर पहले ही निशाना साध चुके हैं. अब देखना होगा कि ये पारिवारिक लड़ाई किस तरह से राजनीतिक होते हुए आगामी चुनावों में पार्टी पर प्रभाव डालती है.