लालू परिवार में कलह के बाद भी खुशी का माहौल, तेज प्रताप का है बुरा हाल

लालू के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप को परिवार एवं पार्टी से किया गया है निष्काषित, बहू ने लगाए गंभीर आरोप, नए मेहमान के आगमन से हुई खुशी की दस्तक

bihar
bihar

Bihar Politics: बिहार में लालू परिवार में इन दिनों कलह का माहौल है. सोशल मीडिया पर एक युवती (अनुष्का यादव) के साथ तस्वीर सामने आने के बाद लालू के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव को परिवार सहित पार्टी से भी 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया. लालू की बड़ी बहू ऐश्वर्या ने भी लालू परिवार पर कई आरोप लगाए हैं. परिवार में राजनीतिक विवादों के बावजूद लालू परिवार में खुशी का माहौल है. ऐसा इसलिए क्योंकि परिवार में एक खुशखबरी आई है. तेजस्वी यादव के घर में नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं वर्तमान नेता प्रतिपक्ष, लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है.

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. घर में छोटे बच्चे के आने से बहुत खुश हूं. जय हनुमान. बता दें एक दिन पहले ही लालू यादव और राबड़ी देवी बहू से मिलने कोलकाता पहुंची थी.

यह भी पढ़ें: ‘राजस्थान की कानून व्यवस्था चौपट, भगवान भरोसे छोड़ा’ -गहलोत का सरकार पर हमला

इससे पहले 2023 में तेजस्वी यादव एक बेटी के पिता बने थे, जिसका नाम कात्यायनी रखा गया. लालू परिवार में नए सदस्य के आने से खुशी का माहौल है. लोग तेजस्वी यादव और उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं. तेजस्वी यादव की शादी 9 दिसंबर 2021 को राजश्री यादव से हुई थी.

बीते दो दिन से चर्चा में रहा लालू परिवार

पिछले 2 दिनों से लालू यादव और उनका परिवार राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चा में बना हुआ है. चर्चा की वजह तेजप्रताप का सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को लेकर पोस्ट करना और बाद में उसे गलत बताया है. इस पोस्ट के कारण लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया. इसके बाद से ही कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ऐसे समय में लालू परिवार के लिए नन्हे मेहमान का आना एक बड़ी खुशखबरी है.

तेज प्रताप ने किया आरोपों से इनकार

इस बीच तेज प्रताप ने अपने उपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है,मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दे..’. हालांकि परिवार में आई खुशी पर तेज प्रताप यादव का कोई रियेक्शन सामने नहीं आया है.

Google search engine