‘राजस्थान की कानून व्यवस्था चौपट, भगवान भरोसे छोड़ा’ -गहलोत का भजनलाल सरकार पर हमला

ashok gehlot big statement
ashok gehlot big statement

प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने फिर साधा भजनलाल सरकार पर निशाना, क़ौनून व्यवस्था के मुद्दे पर बोले अशोक गहलोत- कहा- राजस्थान में जेल से मुख्यमंत्री जी को जान से मारने तक की धमकी फोन कॉल से दी जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जेल में मोबाइल फोन मिलना और रेस्टोरेंट्स से खाना मंगाने की खबरें आती रही हैं, अब जयपुर में जेल से अस्पताल के लिए निकले कैदियों का प्रेमिका एवं पत्नियों के साथ होटल में मिलना पुलिस एवं जेल प्रशासन की पोल खोलने वाला है, भाजपा सरकार के राज में ये नए-नए तरह की वारदातें देखने, सुनने को मिल रही हैं, गहलोत ने कहा- आज राजस्थान में कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है, हर जिले से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं पर ऐसा लगता है राज्य सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, राजस्थान को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है, आखिर कब तक सहेगा राजस्थान?

Google search engine