एक तरफ लालू परिवार में नन्हे मेहमान आने से खुशी का माहौल है. वहीं लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की प्रेम कहानी सामने आने के बाद से ही बिहार की राजनीति में खलबली मची हुई है. एनडीए इस मुद्दे को लेकर लगातार राजद एवं लालू परिवार पर हमलावर है. इसी कड़ी में तेज प्रताप की प्रेम कहानी में एक नया चैप्टर सामने आ रहा है. हालांकि ये सोशल मीडिया पर वायरल एक चैट है लेकिन इसमें जो कुछ सामने आ रहा है, वो बेहद चौंकाने वाला है. इस चैट के अनुसार, पत्नी ऐश्वर्या, कथित प्रेमिका अनुष्का यादव के अलावा भी तेज प्रताप की जिंदगी में कोई और है. वो है निशु सिन्हा, जिन्हें तेज प्रताप की पत्नी बताया जा रहा है.
वायरल चैट अनुष्का यादव की ओर से किसी अन्य को लिखी जा रही है, लेकिन ये चैट असली है या फिर गलत, इसका दावा किया जाना मुश्किल है. हालांकि चैट में तेज प्रताप, तेजस्वी और निशु सिन्हा का बार बार जिक्र किया जा रहा है. अगर इस चैट को थोड़ी देर के लिए हकीकत मान लिया जाए तो समझ में आएगा कि अनुष्का, ऐश्वर्या से तलाक और तेज प्रताप का निष्कासन आदि के पीछे एक बड़ा राजनीतिक खेल चल रहा है, जिसकी कई परतों का खुलना अभी बाकी है.
चैट में हुआ रिश्तों का खुलासा
चैट में बताया कि तेज प्रताप यादव और निशु सिन्हा के बीच पति-पत्नी का रिश्ता है. वे शादीशुदा हैं. अब तेज प्रताप की तीन पत्नियों का जिक्र होता है. पहली ऐश्वर्या राय, दूसरी अनुष्का यादव और तीसरी निशु सिन्हा. चैट में हुई बातों से ये सामने आ रहा है कि तेज प्रताप मई में मालदीव जाने वाले हैं. यहां उनके साथ अनुष्का जा रही थी लेकिन फिर कहानी में बदलाव हुआ और मालदीप की टिकट बुक हो गयी निशु के साथ. बस उसी का बदला अनुष्का ले रही है. तेज प्रताप के सोशल अकाउंट पर अनुष्का और तेज प्रताप की फोटो पोस्ट होना और उस पर बीते 12 सालों से रिलेशन में होने का खुलासा करना इसी बदले की शुरूआत थी.

गौर करने वाली बात ये भी है कि अनुष्का के भाई आकाश यादव ही तेज प्रताप का सोशल अकांउट देखते हैं. ऐसे में उनके पीठ पीछे इस तरह की तस्वीर पोस्ट होना महज संजोग तो नहीं है. आकाश ने अपने हालिया बयान में कहा भी है कि उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन लालू -तेजस्वी के पास खोने और पाने के लिए बहुत कुछ है. अब आप इसे चेतावनी समझें या धमकी, आकाश ने साफ कर दिया कि अभी खेल बाकी है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान को चलाना ‘भजन मंडली’ के बस की बात नहीं – हनुमान बेनीवाल
कहा ये भी जा रहा है कि आकाश की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं आकाश में पतंगों की तरह ऊंची उड़ती हैं. तेज प्रताप का हाथ जब आकाश के सिर पर पड़ा तो पार्टी में तेजी से उदय भी होने लगा. आकाश का उदय ही तेज प्रताप को पार्टी और परिवार में बैकफुट पर ले गया. बताया ये भी जा रहा है कि साल 2021 में तेज प्रताप की बगावत के पीछे की वजह भी आकाश ही रहे हैं.
क्रोनोलॉजी के भीतर कई राज
तेज प्रताप यादव का मालदीव जाना या उन्हें भेजा जाना, निशु सिन्हा का उनके साथ जाना, अनुष्का यादव को सब पता होना, तस्वीरें लीक होना, फिर चैट लीक होना और तेज प्रताप यादव को पार्टी व परिवार से निष्कासित किया जाना, राजद से जुड़े करीबी सूत्र बताते हैं कि यह सब महज संयोग नहीं है. यह क्रोनोलॉजी अपने भीतर कई राज छुपाए हुए हैं. माना ये भी जा रहा है कि सोशल मीडिया पर तस्वीरे लीक होने के बाद जो भी लालू परिवार में घटा, उसके कहानीकार तेजस्वी यादव खुद हैं. यह सब तेज प्रताप के मामले को ढकने के लिए किया जा रहा है.
तूल पकड़ने लगी तेज प्रताप की लव स्टोरी
बिहार की राजनीति में ऐश्वर्या राय और अनुष्का यादव के साथ कथित अन्याय का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है. इसमें निशु सिन्हा की एंट्री इस चिन्गारी को हवा देने वाली साबित होगी. संभव है कि अन्य घटक दल इस मुद्दे को लेकर लालू परिवार को निशाना बनाएंगे. संभव है कि आगे ये निजी मामला, समाज का मामला बन जाए, क्योंकि इसी साल अक्टूबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. कुल मिलाकर अगर सभी घटनाओं को सूत्रबध किया जाए तो पता चलेगा कि इस प्रकरण की कई परतों का उधड़ना बाकी है. दूसरे शब्दों में कहें तो पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त…