Politalks.News/Delhi. चीन के राष्ट्रीय दिवस पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) को ‘बड़े संघर्ष’ के लिए तैयार रहने को कहा. इस दौरान जिनपिंग ने शहीद दिवस पर काराकोरम थिएटर और तिब्बत पर ज़ोर दिया गया. भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर का कहना है कि चीन के साथ संबंध सामान्य नहीं हुए हैं. ऐसे में चीन के खिलाफ केंद्र सरकार की बेरुखी को देखकर अब उनके अपने ही सवाल उठाने लगे हैं. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. सोमवार को स्वामी ने एक ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के साथ साथ केंद्र सरकार का भी ध्यान अपनी और आकर्षित किया. स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘जागो मोदी: कोई आया है!’. वहीं सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट पर यूजर्स की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि, ‘सर… मुझे लगता है कि मोदीजी उन्हें सोने नहीं दे रहे हैं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को एक ट्वीट करके फिर सरकार को अलर्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, “जागो मोदी: कोई आया है! एक झंडा, एक रंगमंच—चीन के शहीद दिवस पर, लद्दाख, सिक्किम में भारत को पीएलए का संकेत.” उनका संकेत चीन के शहीदी दिवस पर हुए कार्यक्रम और सैनिकों को तैयार रहने के निर्देश पर था. शी जिनपिंग ने कम्युनिस्ट पार्टी से राष्ट्रीय दिवस पर “महान संघर्ष” की तैयारी करने को कहा.
Wake up Modi: Koyi aaya hai! A flag, a theatre—On China’s Martyrs' Day, PLA’s signal to India across Ladakh, Sikkim https://t.co/8YhWDUJ0sk
— Subramanian Swamy (@Swamy39) October 4, 2022
उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किये हैं. indian Monk@happymonk88 नाम के एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘सर… मुझे लगता है कि मोदीजी उन्हें सोने नहीं दे रहे हैं. यही कारण है कि हम घुसपैठ और क्रॉसिंगओवरों के इतने सारे उदाहरण देखते हैं .. वैसा कोई आया नहीं, यह एक ड्रिल है जिसे हम भी करते हैं. स्वामी जी हमारी सेना पर थोड़ा भरोसा रखें.’
Sir… I think Modiji is not letting them sleep.
Thts the reason we see so many instances of intrusion and crossing overs..
Waise koi aya nahi, its a drill we also carry out the same.
Have some faith in our army Swamy ji.#IndianArmy #ProudlyIndian— Indian Monk (@happymonk88) October 4, 2022
यह भी पढ़े: ‘आदिपुरुष’ को लेकर छिड़ा सियासी विवाद, BJP मंत्री ने दी चेतावनी, जानें फिल्म के ट्रोल होने की असल वजह
चक@ChuckDeo नाम के यूजर ने लिखा, “आइए वर्तमान में हो रही बातों पर भी ध्यान दें….” विकास शर्मा@विकास71870775 ने लिखा, “सो गया ये जहां… सो गया आसमान…हुउउउ.. सो गया है चौकीदार….”
Wake up @Swamy39
To much corruption, communal problem, GDP is down, Manufacturing sector is down, China Pakistan, population etc etc. I can raise 100s of points like because our visionaries were sleeping till 2014.
I have solution but koi sunta nahi. @PMOIndia @AmitShah https://t.co/ovLloJaYFu
— Nilesh (@Only_true_value) October 4, 2022
निलेश@Only_true_value नाम के यूजर ने लिखा, “बहुत अधिक भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक समस्या, जीडीपी नीचे जा रही है, निर्माण क्षेत्र नीचे है, चीन पाकिस्तान, जनसंख्या आदि. मैं इस तरह के 100 प्वाइंट्स गिना सकता हूं, क्योंकि 2014 तक हमारे नेता लोग सो रहे थे. मेरे पास इसका हल है, लेकिन कोई सुनता ही नहीं है.”
एक यूजर ने लिखा, “एक कहावत है- सोने का नाटक करने वालों को जगाना नामुमकिन है.” आशिक@introvert_ali ने लिखा, “एक कहावत है- सोने का नाटक करने वालों को जगाना नामुमकिन है.” और मामले को बदतर बनाने के लिए पूरे मुख्य धारा के मीडिया जो 24/7/365 नफरत और गलत सूचनाओं को फैलाते हैं, जब नीरो कहता है “न कोई घुसा है, न कोई घुसा हुआ है.”
@Swamy39 ji
There's a saying –
"It's impossible to wake those up who pretend to sleep"Ànd to make the matter worse entire mainstream modia which peddles HATE & misinformation 24/7/365 go ga ga when the NERO says " न कोई घुसा है,
न कोई घुसा हुआ है "#ModiHaiToPumpkinHai https://t.co/DHPiYFufoQ— aashik (@introvert_ali) October 4, 2022
यह भी पढ़े: अपनी सरकार के कामकाज और समय पूर्व बजट का बयान देकर सीएम गहलोत ने दिया बड़ा सियासी संदेश
प्रियराज PrriyaRaj @PrriyaRaj ने अपने ट्वीट में कमेंट किया, “सुब्रमण्यम स्वामी को @narendramodi और @PMOIndia को टैग करना चाहिए. इसके अलावा @DrSJaishankar, DefenceMinIndia और @rajnathsingh को भी टैग करें. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और दशहरा और दिपावली के बीच जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.”
Subramanian Swamy should have tagged @narendramodi and @PMOIndia in addition to @DrSJaishankar , @DefenceMinIndia and @rajnathsingh. This is an important issue and the “needful” must be done between Dussehra and Diwali.#IndiaChina #Border #ArmyExercises https://t.co/dX9aSqxAcG
— प्रियराज PrriyaRaj (@PrriyaRaj) October 4, 2022
इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था, “अमेरिका के साथ रूस और चीन के झगड़े में स्वामी ने नरेंद्र मोदी को पंचतंत्र का चमगादड़ करार दिया है. उनका कहना है कि इस वैश्विक उठापटक में मोदी की स्थिति कुछ वैसे ही होने वाली है जैसे पंचतंत्र के चमगादड़ की हुई.” इन दिनों चीन को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी लगातार कमेंट कर रहे हैं.