Rajasthan congress: राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कमर कस चुकी है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के संवादों के बाद अब नवनियुक्त तीनों सह प्रभारी अपने प्रभार जिलों में जाकर लगातार पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे है. इसी कड़ी में आज जयपुर जिले के कांग्रेस नेताओं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सहप्रभारी अमृता धवन ने बैठक लेकर सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने व पार्टी के लिए काम करने का आव्हान किया. इसके साथ ही धवन ने दो टूक शब्दों में कहा कि जो काम करेगा वो आगे बढ़ेगा. वहीं भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग खोखले है. कांग्रेस मोहब्बत की बात करती है, भाजपा के लोग नफरत की बात करते है.
प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन ने बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी व भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वाले लोग खोखले है, पीएम नरेंद्र मोदी के पास ऐसा लग रहा है कोई काम नहीं है. पीएम मोदी इतने दिनों तक कर्नाटक में लगे रहे, ऐसा लग रहा है इनके पास चुनाव के अलावा कोई काम ही नहीं है. हम देश जोड़ने की बात करते है, भाजपा के लोग तोड़ने की बात करते है. कांग्रेस मोहब्बत की बात करती है भाजपा के लोग नफरत की बात करते है. भाजपा के नेता सिर्फ रोने की बात करते है.
यह भी पढ़ें: गजेंद्र सिंह से दोस्ती निभा जनता को बरगला रहे सचिन पायलट- चेतन डूडी का बड़ा बयान
अमृता धवन ने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस की रीड की हड्डी है. हमें पार्टी की सेवा करनी चाहिए. हमें एक साथ होकर प्रदेश में वापस कांग्रेस की सरकार बनानी है. राजस्थान सरकार की जैसी योजनाएं देश के किसी भी राज्य में नहीं है. धवन ने कहा कि सरकार का काम योजना बनाना और लोगों को देना है. पार्टी और संगठन का काम है, सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना है. यह बात सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ सभी को मिले, कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहे, यह जिम्मेदारी कांग्रेस के पार्टी और संगठन की है.
अमृता धवन ने आगे कहा कि देश में महंगाई बढ़ती जा रही है. दिल्ली वाले आदमी 1200 रुपये में सिलेंडर दे रहे हैं, लेकिन राजस्थान की सरकार 500 रुपये में सिलेंडर देने का काम कर रही है. जनता हमारे लिए सर्वोपरि है. हम सब उनके कर्जदार हैं. राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट करना बेहद जरूरी है. पार्टी मां होती है और मां की तो सेवा की जाती हैं. जो काम करेगा वो पार्टी में आगे बढ़ेगा, कार्यकर्ता पार्टी के लिए खून पसीना बहाता है.
अमृता धवन ने कहा कि हमारी सरकार के काम में ढूंढने से भी कमी नहीं मिलेगी, हमारी सरकार की योजनाएं घर घर पहुंचनी चाहिए. जिन लोगों को महंगाई राहत कैंप में आना था वो आ चुके और दस पंद्रह दिन आ जायेंगे, लेकिन अब डोर टू डोर प्रचार की जरूरत है. एक भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए, जून तक सबका सरकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. अभी टिकट पर चर्चा नहीं हो रही, अभी संगठन पर चर्चा हो रही है.