जनता को फ़्री रेवड़ी देने से नहीं होते श्रीलंका जैसे हालात, अपने दोस्तों और मंत्रियों को देने से होते हैं- केजरीवाल

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने की प्रदेश की जनता को साधने की शुरुआत, सूरत पहुंचे केजरीवाल ने जनता को दी पहली गारंटी, 300 यूनिट फ्री बिजली का किया एलान, साथ ही पीएम मोदी के फ्री की रेवड़ी वाले बयान पर साधा निशाना- जनता में बांटी जाने वाली फ्री की रेवड़ी को कहते हैं 'भगवान का प्रसाद', अपने दोस्तों और मंत्रियों को फ़्री की रेवड़ी बांटना होता है 'पाप'

केजरीवाल का मिशन गुजरात
केजरीवाल का मिशन गुजरात

Politalks.News/Gujarat. साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपने पैर ज़माने की कोशिश में जुटी है. इसी साल फरवरी-मार्च में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पंजाब में आम आदमी पार्टा ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. जिसके बाद से पार्टी पूरी तरह से उत्साहित है. वहीं नगर निकाय चुनाव में खासतौर से सूरत में कामयाबी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल हर महीने प्रदेश के किसी ना किसी शहर का दौरा का रहे हैं. गुरूवार को भी सूरत में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद कई बड़े एलान किये. सूरत पहुंचे केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान पीएम मोदी के फ्री की रेवड़ी वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘जनता को फ़्री रेवड़ी देने से श्रीलंका जैसे हालात नहीं होते बल्कि अपने दोस्तों/मंत्रियों को देने से होते हैं.’ इसके साथ ही केजरीवाल ने गुजरात को फ्री बिजली के रूप में पहली गारंटी भी दी.

गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसी चुनाव की तैयारी और जनता के बीच घोषणाएं करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के सूरत दौरे पर रहे. बुधवार रात सूरत पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की तो वहीं गुरूवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और फ्री बिजली का बड़ा एलान भी किया. गुरूवार को पत्रकार वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल ने गुजरात वासियों को पहली गारंटी देते हुए एलान किया कि, ‘गुजरात में हर घर को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली दी जायेगी. इसके साथ ही सभी गांव और सभी शहरों में 24×7 बिजली उपलब्ध कराई जायेगी. 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने बक़ाया बिजली बिल पूरी तरफ माफ़ कर दिए जाएंगे.’ सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘दिल्ली और पंजाब में हमने ये करके दिखाया है, और अब गुजरात में भी करेंगे.’

यह भी पढ़े: BJP की कैद से मुक्त हो जाइए, 2024 में जनता की सरकार लाइए- शहीद दिवस रैली में ममता ने भरी हूंकार

बीजेपी के साथ साथ विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘कई पार्टियां चुनाव से पहले आकर कहती हैं कि हमारा “संकल्प पत्र” है और जब चुनाव के बाद उनसे पूछो कि आपने ₹15-15 लाख देने का वादा किया था तो कहते हैं कि वो तो “जुमला था”. लेकिन हम चुनावी जुमला नहीं कहते, हम जो कहते हैं वो करते हैं. अभी कुछ दिन पहले मुझ पर फ्री की रेवड़ी बांटने का आरोप लगा था लेकिन मैं कहता हूँ कि, ‘जनता में बांटी जाने वाली फ्री की रेवड़ी को ‘भगवान का प्रसाद’ कहते हैं. अपने दोस्तों और मंत्रियों को फ़्री की रेवड़ी बांटना ‘पाप’ होता है. BJP वाले फ्री बिजली का विरोध करते हैं. मैंने दिल्ली में BJP वालों को ऑप्शन दे दिया है कि जिन-जिन को फ्री बिजली नहीं चाहिए, वो लिख कर दें, उन्हें हम फ्री बिजली नहीं देंगे. जनता को फ़्री बिजली मिलती रहेगी, कोई दाम नहीं बढ़ाया गया है.’

पत्रकार वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘भाजपा वाले कहते हैं कि मंत्रियों की बिजली फ़्री होगी, जनता की नहीं. लेकिन मैं कहता हूं कि अगर मंत्रियों की बिजली फ़्री होगी, तो जनता की भी बिजली फ़्री होगी. ना जाने भाजपा को गुजरात के लोगों से क्या दुश्मनी है. हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने 125 यूनिट बिजली और पानी फ़्री किया तो वहीं बंगाल में इनके चाणक्य अमित शाह ने 200 यूनिट फ्री बिजली देने का का वादा किया था. फ़िर ये गुजरात में कहते हैं ‘फ़्री की रेवड़ी’ नहीं मिलनी चाहिए. जनता को फ़्री रेवड़ी देने से श्रीलंका जैसे हालात नहीं होते. अपने दोस्तों/मंत्रियों को देने से होते हैं. श्री लंका वाला अपने दोस्तों को फ़्री रेवड़ी देता था. अगर जनता को देता तो जनता उसके घर में घुसके उसे ना भगाती.

यह भी पढ़े: सोनिया गांधी से ED की आज की पूछताछ ख़त्म, बोले गहलोत- उदयपुर अधिवेशन से डर गई है भाजपा

इससे पहले केजरीवाल के सूरत दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की गुजरात ईकाई के प्रमुख सीआर पाटिल ने आप प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘लोगों को रेवड़ी संस्कृति के झांसे में नहीं आना चाहिए, क्योंकि इससे राज्य और भारत की हालत श्रीलंका जैसी बन सकती है जो फिलहाल गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है.’ केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, ‘गुजरात की जनता बदलाव चाह रही है, उनका मत है कि गुजरात के लोगों ने कांग्रेस और बीजेपी के शासन को देखा है. इन दोनों दलों ने गुजरात को काफी पीछे कर दिया. जो गुजरात अहिंसा के संदेश का वाहक रहा है वहां एक ऐसी सरकार से जो नफरत फैलाने में मास्टर है और उसके दम पर राजनीतिक फसल काटा करती है. एक बार फिर वही कोशिश की जा रही है.’

Leave a Reply