जल्द ही सोनिया-राहुल-प्रियंका और खड़गे लेंगे राजस्थान को लेकर बड़ा फैसला, नहीं है कोई कलह- डूडी

कांग्रेस पार्टी में किसी तरह का नहीं है कोई मनमुटाव, जो कुछ भी चल रहा है उसे जल्द ही बैठकर सुलझा लिया जाएगा मिलजुलकर, यह है एक परिवार का मामला, कांग्रेस आलाकमान के चेहरे पर लड़ा जाएगा आगामी चुनाव, OBC आरक्षण का जल्द निकले समाधान- रामेश्वर डूडी

रामेश्वर डूडी का बड़ा बयान
रामेश्वर डूडी का बड़ा बयान

Rameshwar Dudi On Political Crisis. अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में जारी सियासी कलह पार्टी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई है. इसी बीच अब प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की मांग जोर पकड़ने लगी है. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित कई अन्य कांग्रेसी नेता एवं विधायक खुलकर कह चुके हैं कि, ‘अगर राजस्थान में एक बार फिर से कांग्रेस को सरकार बनानी है तो फिर सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट को प्रदेश की कमान सौंप देनी चाहिए.’ वहीं प्रदेश में जारी सियासी बयानबाजी और आंतरिक कलह को लेकर जब प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी से सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘पार्टी में किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही बड़ा फैसला लेंगे.’ एक प्रमुख डिजिटल मीडिया से बात करते हुए डूडी ने कई अन्य मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी.

प्रदेश सरकार के मंत्री एवं विधायक भले ही प्रदेश में सत्ता वापसी के दावे ठोक रहे हों लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच जारी मनमुटाव किसी से छिपा नहीं है. तो वहीं पार्टी के कई दिग्गज नेता अब भी पार्टी में जारी आंतरिक कलह को नकार रहे हैं. सोमवार को ETV भारत राजस्थान से बात करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं राजस्थान एग्रो बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर डूडी ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी में किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है. जो कुछ भी चल रहा है उसे जल्द ही मिलजुलकर बैठकर सुलझा लिया जाएगा. यह एक परिवार का मामला है और बहुत छोटा मामला है. विपक्ष बेमतलब इस मुद्दे को हवा दे रहा है.’ वहीं डूडी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही बड़ा फैसला लेंगे.’

यह भी पढ़े: खुद को CM की रेस में अग्रणी बता रहे वैष्णव ने रेल मंत्री होने बावजूद प्रदेश को नहीं दी कोई सौगात- बेनीवाल

2023 में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर रामेश्वर डूडी ने कहा कि, ‘जैसा कि पहले से होता आया है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी आलाकमान ही चेहरा होता है तो वैसे ही अगले विधानसभा चुनाव भी आलाकमान के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. कांग्रेस पार्टी की कभी ये परंपरा नहीं रही है कि किसी चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ा जाए.’ वहीं राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जब रामेश्वर डूडी से सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘पुरे देश में आज जो केंद्र सरकार द्वारा माहौल बनाया गया है और जिस तरह से केंद्र जनता के साथ व्यवहार कर रहा है उसे लेकर आम जान त्रस्त है.’

दिग्गज कांग्रेसी नेता रामेश्वर डूडी ने आगे कहा कि, ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को जिस तरह का समर्थन पुरे देश में मिल रहा है उससे साफ़ है कि जनता अब बीजेपी के झूठे वादों और उनके चाल चरित्र को समझ चुकी है. लाखों की संख्या में आ रही भीड़ इसी बात कर प्रतीक है. यह भीड़ राहुल गांधी के प्रति उनके समर्थन को दर्शाती है.’ वहीं इस दौरान रामेश्वर डूडी ने एक बार फिर वीर तेजाजी महाराज के नाम से बोर्ड के गठन की गहलोत सरकार से अपील की. डूडी ने कहा कि, ‘मैं पहले भी इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख चूका हूँ. राजस्थान में लोकदेवता के रूप में तेजाजी की पूजा होती है और उनको मानने वाले लोगों की संख्या लाखों में है. ऐसे में उनके आदर्शों को आगे लाने के लिए बोर्ड का गठन होना चाहिए. इससे प्रदेश की जनता में भी अच्छा संदेश जाएगा.’

यह भी पढ़े: क्या फिर हुआ गुढ़ा का ह्रदय परिवर्तन? पायलट की सीधी पैरवी से बचते नजर आए! परसादी को दिया जवाब

वहीं OBC आरक्षण को लेकर प्रदेश में जारी सियासी गहमागहमी को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि, ‘OBC के तहत आने वाले लाखों युवाओं की मांग पुरी तरह जायज है. इसे लेकर मैं मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख चूका हूँ. पूर्व मंत्री हरीश चौधरी के साथ साथ अन्य नेता भी इस मुद्दे को बड़ी ही प्रमुखता के साथ उठा रहे हैं. राजस्थान की आबादी में 52 फीसदी OBC वर्ग में है. इसमें 91 जातियां आती है और इस वर्ग से जुड़े हुए युवाओं एवं बेरोजगारों के लिए ये विसंगति एक कुठाराघात है. इसे जल्द से जल्द दूर करना चाहिए.’

Leave a Reply