‘…सत्ता मिलने पर भूल जाते हैं कुछ लोग’, इशारों-इशारों में पायलट का CM गहलोत पर बड़ा तंज

शाहपुरा पहुंचे पायलट का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत, श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पायलट ने बिना नाम लिए CM गहलोत पर कसा तंज, कहा- रास्ता बहुत लंबा है, कठिन है, मुश्किलों से भरा हुआ है, गतिरोध पैदा होंगे, रुकावटें आएगी, लेकिन हमें आगे बढ़ना है, कुछ ऐसे लोग जो पदों पर आए, धंधा किया, नाम कमाया लेकिन हमेशा अपनी जड़ों को याद रखना चाहिए

sachin pilot shahpura
sachin pilot shahpura

Pilot roared in Shahpura: राजस्थान में इन दिनों प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सियासी पारा बढ़ा रखा है. पायलट ने आज शाहपुरा में आयोजित सीताराम महायज्ञ में शिरकत की. इस दौरान पायलट ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सच्चाई का रास्ता बहुत लंबा है, कठिन है, मुश्किलों से भरा हुआ है, गतिरोध पैदा होंगे, रुकावटें आएगी, लेकिन हमें आगे बढ़ना है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि सच्चाई की राह कठिन जरूर है, किंतु नामुकिन नहीं है. हमारा आने वाला समय चुनौतियों से भरा हुआ है, सच्चाई के रास्ते पर ही चलना होगा. जिस देश में एकता रहती है, वही देश आगे की ओर जाता है. आज बहुत सारी ताकतें समाज में बाधा डालना चाहती हैं. आपस में लडाई करना 2 मिनट का काम है. राजनीति में जो लोगों की ज्यादा मदद करेगा, वह लोगों के दिलों पर राज करेगा.

यह भी पढ़ेंः  जहां से कहानी शुरू हुई, वहीं नया अध्याय गढ़ने पहुंचे राहुल गांधी, बोले – मैं नहीं डरता बीजेपी से

आगे पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर इशारों इशारों में तंज कसते हुए कहा कि वो पेड़ लंबा होता है जिसकी जड़े मजबूत होती है, अगर हम लोग इसिहास को भूल जाए, अपने परिवार और समाज को भूल जाए, गांव ढाणी जहाँ से हम निकल कर आ रहे है, उनकी अवमानना करें उनको मान सम्मान न दे. अक्सर देखा है व्यक्ति जो धन प्राप्ति कर लेता है, सत्ता प्राप्ति कर लेता है तो पीछे मुड़ कर देखता नहीं है. पायलट ने आगे कहा कि कुछ ऐसे लोग जो भूल जाते है, जब उनको देश, प्रदेश, समाज में बहुत बड़े बन जाते है, तो अक्सर होता है, यह इंसान की प्रवर्ति है कि वो पीछे मुड़ कर देखना भूल जाता है, इसलिए हमेशा हम कौन है, कहा से निकलकर आए है, किन लोगों ने हमको बचपन में वो मूल्य, ताकत वो आशीर्वाद दिया, जिसकी बदोलत हम पढ़े लिखे, पदों पर आए, धंधा किया, नाम कमाया लेकिन हमेशा अपनी जड़ों को याद रखना चाहिए.

पायलट ने आगे अपने संबोधन में कहा कि आदमी को हमेशा अपनी जड़ों को याद रखना चाहिए. आज का समय बहुत महत्वपूर्ण है. सच्चाई का रास्ता कठिन होता है, लेकिन हमें उस पर चलते हुए आगे जाना है. हम लोगों के आगे बहुत सारी चुनौतियां हैं. यह समय हम लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जो नेतागिरी करता है, वह अच्छे से नेतागिरी करे.

यह भी पढ़ेंः  केजरीवाल भगवान कृष्ण और बीजेपी कंस, आप बनेगी उसके पतन का कारण -आप आदमी पार्टी

सचिन पायलट अपने संबोधन से पहले परमानन्द धाम खोरी शाहपुरा में आयोजित सीताराम महायज्ञ में शिरकत कर यज्ञ में आहुति दी. इस दौरान पायलट के साथ विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, कांग्रेस नेता एवं शाहपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष यादव सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें.

सचिन पायलट आज जहां शाहपुरा व झुंझुनूं जिले के दौरे पर है वहीं राजधानी के कांग्रेस वॉर रूम में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अजमेर संभाग के विधायकों से वन टू वन संवाद कर रहे है. पायलट का निर्वाचन क्षेत्र टोंक है जो कि अजमेर संभाग में ही आता है. पायलट अपने प्रस्तावित दौरे के चलते विधायकों के संवाद कार्यक्रम में नहीं पहुँचे. सियासी पंडितों के मन मे अब एक ही सवाल खटक रहा है कि पायलट के प्रस्तावित दौरे के दौरान ही उनके संभाग के विधायकों से संवाद का कार्यक्रम क्यों रखा गया. क्या यह अगले दिन के लिए टाला नहीं जा सकता था? या फिर रंधावा पायलट से संवाद ही नहीं करना चाहते थे.

बता दें, पायलट ने बीते दिनों पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के समय हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही गहलोत सरकार खिलाफ जांच की मांग करते हुए अनशन किया था. पायलट के अनशन से पहले प्रभारी रंधावा ने अनशन पार्टी विरोधी बताया था वहीं अनशन के बाद रंधावा ने पायलट पर कार्रवाई की बात कही थी.

Leave a Reply