Politics on Rahul Gandhi Photo. राहुल गांधी के नेतृत्व में दो दिन पहले मध्यप्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है. एमपी पहुंची यात्रा में पहली बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने पुरे परिवार के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई. इसी कड़ी में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को ओंकारेश्वर पहुंचे. यहां सभी नेताओं ने भगवान शिव की पूजा की. साथ ही मां नर्मदा को चुनरी अर्पित की. राहुल गांधी की कई फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई लेकिन अब इन फोटो पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी की दिग्गज नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल की पूजा करते हुए की फोटो उलटी शेयर करते हुए लिखा कि ‘अब ठीक है.’ ईरानी के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस के साथ साथ शिवसेना ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने कहा कि, ‘राहुल गांधी के लिए जुनून और नफरत हास्यास्पद ऊंचाइयों पर पहुंच गया है.’
शिव त्याग हैं, और तप भी,
करुणा भी हैं, और रुद्र भी,
अनादि और अनंत हैं।आज, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, भगवान ओम्कारेश्वर मंदिर में आराधना और साथ में नर्मदा आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
हर हर नर्मदे।
हर हर महादेव। pic.twitter.com/C0ZHGgyuvG— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2022
भारत जोड़ो यात्रा के तहत मध्यप्रदेश पहुंचे राहुल गांधी ने शनिवार को ओंकारेश्वर में भगवान शिव की पूजा के साथ मां नर्मदा को चुनरी भी अर्पित की. राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘शिव त्याग हैं, और तप भी, करुणा भी हैं, और रुद्र भी, अनादि और अनंत हैं, आज, बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, भगवान ओंकारेश्वर मंदिर में नर्मदा आरती के साथ पूजा करने का सौभाग्य मिला. हर हर नर्मदे, हर हर महादेव.’ राहुल गांधी ने जो फोटो शेयर की उसमें वे पूजा करते नजर आ रहे हैं और उनके सिर पर पगड़ी के साथ ‘ओम’ लिखा हुआ कंधे पर था.
यह भी पढ़े: गुजरात चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, यूनिफॉर्म सिविल कोड को जल्द लागू करने का वादा
https://twitter.com/smritiirani/status/1596178548863406080?s=20&t=NOo1wCgKLO-Vb3IgZWY70w
इसी फोटो को केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने तस्वीर को उल्टा शेयर करते हुए लिखा, कि ‘अब ठीक है.’ जानकारों का कहना है कि राहुल गांधी ने जो फोटो शेयर की थी उसमें ओम उल्टा दिखाई दे रहा था. स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर अब कांग्रेस के साथ साथ शिवसेना भड़क गई.
Is @smritiirani making fun of the Pooja because she is a Parsi?
Her obsession and hate for Rahul Gandhi has reached ridiculous heights.#Pathetic https://t.co/Fm9frPzVi3— Lavanya Ballal (@LavanyaBallal) November 26, 2022
कांग्रेस प्रवक्ता लावण्या बल्लाल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘क्या स्मृति ईरानी पूजा का मज़ाक इसलिए उड़ा रही हैं क्योंकि वह एक पारसी है? राहुल गांधी के लिए जुनून और नफरत हास्यास्पद ऊंचाइयों पर पहुंच गया है.’
यह भी पढ़ें: गुजरात में ‘श्रद्धा हत्याकांड’ के जरिए नया रंग भरने की कोशिश में जुटी भाजपा, जमकर बरसे बिस्वा
https://twitter.com/priyankac19/status/1596331725759557632?s=20&t=NOo1wCgKLO-Vb3IgZWY70w
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए स्मृति ईरानी पर निशाना साधा. प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि, ‘असम के मुख्यमंत्री से आगे निकलना है क्योंकि ट्रोल टियारा छीन लिया जा रहा है, इसलिए ट्रोल करने की कोशिश में शीर्षक और टियारा को बनाए रखने के लिए हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाते हैं.’ बता दें कि असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के दाढ़ी वाले लुक की तुलना सद्दाम हुसैन से की थी.
ये मंत्री महोदया हैं। मज़ाक़ उड़ाने के चक्कर में आरती का दीपदान उलटा कर दिया।
मतलब इस स्तर पर मंत्री कब आये थे पहले! कुछ काम तो ट्रॉल्स के लिये छोड़ दीजिए। उनके पेट पर लात क्यों मार रही हैं महोदया? pic.twitter.com/QsGiFL6wbb
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) November 25, 2022
वहीं सोशल मीडिया यूजर ने स्मृति ईरानी की क्लास लगा दी. अशोक कुमार पांडेय @Ashok_Kashmir नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये मंत्री महोदया हैं. मज़ाक़ उड़ाने के चक्कर में आरती का दीपदान उलटा कर दिया. मतलब इस स्तर पर मंत्री कब आये थे पहले! कुछ काम तो ट्रॉल्स के लिये छोड़ दीजिए. उनके पेट पर लात क्यों मार रही हैं महोदया?’