Uttar Pradesh By Election. उत्तरप्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी अपने चरम पर पहुंच गई है. इस लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच देखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में है तो वहीं बीजेपी ने रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है. ऐसे में अखिलेश यादव ने खुद डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है. बुधवार को मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘हमारे चाचा जानते हैं कि कब किसको झूला झुलाना है. चाचा पेंडुलम नहीं वो ऐसा झूला- झुला देंगे कि समझ नहीं आएगा, जिसने खुद फिजिक्स नहीं पढ़ी वो पेंडुलम सिखा रहे हैं.’ इसके साथ ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को छोटे नेताजी के ख़िताब से नवाजा.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर चरम पर पहुंच गया है. वहीं बुधवार को जसवंतनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव को छोटे नेता जी के खिताब से नवाजा और कहा कि हम चाहते हैं कि लोग अखिलेश को छोटे नेता जी कहें और उन्हें छोटे नेता जी के नाम से पुकारें. वहीं समाजवादी पार्टी का पूरा कुनबा नेताजी के जाने के बाद इस उपचुनाव में एक साथ नजर आ रहा है. लेकिन सैफई परिवार की एकजुटता बीजेपी को रास नहीं आ रही है. यही वजह है कि बीजेपी नेता परिवार को तोड़ने की जुगत में लगे हैं.
यह भी पढ़े: कमलनाथ के ‘हम मर रहे हैं’ बयान पर बीजेपी ने कसा तंज- राहुल गांधी के पाखंड की सच्चाई आ गई सामने
हाल ही में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसपा प्रमुख एवं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पर तंज कस्ते हुए कहा था कि, ‘शिवपाल यादव की स्थिति एक पेंडुलम जैसी है. बेचारे को पिछली बार कितना बेइज्जत करके भेजा था. कुर्सी तक नहीं मिली, उसके हैंडल में बैठना पड़ा था. पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता है.’ सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. बुधवार को मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘फुटबाल खेलो, बताओ मुख्यमंत्री फुटबाल खेल पाएंगे क्या. खेलना हो तो खेल लें समाजवादियों से. मुख्यमंत्री को सिर्फ नफरत और झगड़े का खेल खेलना आता है. हमारे चाचा जानते हैं कि कब किसको झूला झुलाना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी टीम लेकर आएं, हम फुटबाल मैच खेलने को तैयार हैं. हम जानते हैं कि सीएम योगी क्रिकेट कैसे खेलते हैं. हमारे चाचा पेंडुलम नहीं वो ऐसा झूला- झुला देंगे कि समझ नहीं आएगा. जिसने खुद फिजिक्स नहीं पढ़ी वो पेंडुलम सिखा रहे हैं.’
परिवार की एकजुटता का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जब हम दूर थे तो बीजेपी वाले कहते थे कि देखिए परिवार को साथ नहीं रख पाए. अब जब साथ हैं तो बीजेपी कह रही है कि परिवारवाद कर रहे हैं. चाचा ने नेता जी से सीखा है. झूले पर नौसिखिया लेकर चलते हैं तो उसकी हालत कैसी हो जाती है.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘सीबीआई और ईडी की बात करते हैं तो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की जांच कब कराएंगे. जहां चुनाव होगा वहीं जांच होगी. मैनपुरी के लोगों ने कई बार नेताजी को चुनकर भेजा है. चाहे वो किसी भी दल में रहे हों, लोगों ने उनके नाम पर वोट दिया है. यहां जितना विकास, सड़कें, अस्पताल दिख रहे हैं, ये सब नेताजी के प्रयास से ही हुआ है. यहां बारिश में बिजली के तार टूट कर गिर जाते थे, सपा सरकार में उन तारों को अंडरग्राउंड करने का कार्य किया गया.’
यह भी पढ़े: गुजरात चुनाव: अमरेली सीट पर जीत का चौका लगा पाएंगे परेश धनाणी! इस बार राह नहीं होगी आसान
अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भाजपा ने अमीरों से खाली हुए लाल वाले सिलिंडर गरीबों को भेज दिए थे. अब गरीबों ने भी घर में रखे सिलिंडर को एक किनारे रख दिया है और लोग उस पर बैठकर खाना खा रहे हैं.’ वहीं शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, ‘भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिष्य होने के बावजूद भी उसने मेरे साथ धोखा किया. सरकार के लोग 60 प्रतिशत से अधिक मतदान न होने देने का दबाव बना रहे हैं. जो सीधे तौर पर प्रजातंत्र पर हमला है. जनसभा में डिंपल यादव भी पहुंची. इस अवसर पर जनता दल यू के महासचिव केसी त्यागी भी मौजूद थे. ताखा ब्लाक प्रमुख ध्रुव यादव चीनी ने अखिलेश, शिवपाल व डिंपल यादव का माला पहनाकर व गदा भेंट कर स्वागत किया.