BJP On Kamalnath Viral Video. कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 84 दिन की यात्रा पूरी कर फिलहाल मध्यप्रदेश के उज्जैन में है. मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है. यही वजह है की बीजेपी इस यात्रा के दौरान कांग्रेस की गलतियों और बयानों पर अपनी टकटकी लगाए बैठी है. हालांकि भारत जोड़ो यात्रा जब से शुरू हुई है तभी से बीजेपी नेताओं ने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घ्ररने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस नेताओं की सक्रियता के चलते बीजेपी उन मुद्द्दों को भुना नहीं पाई. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है और इस बयान को लेकर बीजेपी ने भी चुटकी लेना शुरू कर दिया है. कमलनाथ और प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कमलनाथ पंडित मिश्रा से ये कह रहे हैं कि, ‘हम 7 दिन से मर रहे हैं….’ कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी ने कहा कि, ‘ऐसे लोगों को जबरदस्ती न चलाएं.’
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जो पिछले कई दिनों से राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में कदम ताल कर रहे हैं उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, बीते रोज मंगलवार 29 नवंबर को कमलनाथ इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के आवास पहुंचे. उनके आवास पर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा करने आये थे. वायरल वीडियो में कमलनाथ पंडित प्रदीप मिश्रा के सामने बैठे हैं और कह रहे हैं कि, ‘हम तो 7 दिन से मर रहे हैं. राहुल गांधी के केवल 2 प्रिंसिपल हैं- एक दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलूंगा और दूसरा- ओंकारेश्वर, टंट्या मामा की जन्मस्थली और महाकालेश्वर के दर्शन. ये 3 स्थान जाने का उनका संकल्प था. राहुल ने कहा था कि भले ही ये तीनों स्थान यात्रा में जोड़ देना, लेकिन 24 किलोमीटर प्रतिदिन चलने के सिद्धांत पर मैं कायम रहूंगा.’
यह भी पढ़े: गुजरात चुनाव: अमरेली सीट पर जीत का चौका लगा पाएंगे परेश धनाणी! इस बार राह नहीं होगी आसान
इस दौरान कमलनाथ ने पं. प्रदीप मिश्रा को छिंदवाड़ा में कथा करने का न्यौता भी दिया. कमलनाथ ने कहा कि, ‘हमने उज्जैन में तपोभूमि जाकर प्रज्ञा सागर महाराज के दर्शन किए और महाकाल से निकलकर आपके पास आ गया हूं, मैंने कहा कि मैं तो कथा में जरूर जाऊंगा….’ कांग्रेस नेता के इस वायरल वीडियो को लेकर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है.
धर्म और जनजातीय समाज के प्रति राहुल गांधी जी का पाखंड कमलनाथ जी के वायरल वीडियो में खुद उनकी जुबानी बयां हो रहा है।
राहुल बाबा से ये अपील भी करता हूं कि अपने इवेंट की सफलता के लिए शारीरिक रूप से असमर्थ अपने ही लोगों को जबरन 'बलि का बकरा' न बनाएं। pic.twitter.com/daiT96enuH
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 30, 2022
कमलनाथ के बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘कमलनाथ का VIDEO देखा. इसमें आप कह रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं. मैंने ये भी सुना कि कैसे उन्होंने अपनी शर्तों पर प्रोग्राम में टंट्या मामा, बाबा महाकाल के यहां जाने के लिए आपसे जुड़वाया. पीड़ा स्वाभाविक है आपकी. इससे धार्मिक और जनजाति के प्रति उनका पाखंड है, वो भी आपकी जुबान से स्पष्ट हो रहा है. मैं राहुल गांधी से प्रार्थना करता हूं कि जो लोग शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं, उनको ऐसे जबरदस्ती न चलाएं कि उनको मरने की बात करना पड़े. आपका ये इवेंट किसी के लिए नुकसानदायक न साबित हो जाए.
वहीं बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने भी कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. सारंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘लो भाई. अब तो कमलनाथ जी ने खुद ही कह दिया, हम तो 7 दिन से मर रहे हैं. कोई तो कह रहा था कि इस भारत जोड़ो यात्रा में लोग खुद जुड़ रहे हैं, पर हकीकत सामने आ गई. जब कांग्रेसी ही इस यात्रा से नहीं जुड़ना चाहते, तो कोई क्यों जुड़ेगा? ये यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप है.’
यह भी पढ़े: छत्रपति शिवाजी के बहाने सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का संकल्प पूरा कर पाएगी शिवसेना!
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल का माइक बार-बार प्रॉब्लम कर रहा था. जिस पर राहुल गांधी ‘कमल देयर सम इंटरफेयरेंस टेकिंग प्लेस हियर’ कहते सुनाई दिए. इसे लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी ने इसका वीडियो जारी कर कहा कि, ‘ये हमारे देश के संस्कार नहीं हैं राहुल जी. वहीं बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा – पिता की उम्र के कमलनाथ जी को ‘कमल’ कहकर बुलाना तुम्हारी असभ्यता का प्रमाण है.’