Politalks.News/Rajasthan. दिवाली के इस खासे मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जयपुर वासियों को सिटी पार्क के रूप में एक अनूठी सौगात दी. 52 एकड़ जमीन पर बने इस पार्क का मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत ने गोल्फ कार्ट में बैठकर अवलोकन किया. उन्होंने इस पार्क की तुलना सिंगापुर के पार्कों से करते हुए इसके निर्माण की तारीफ की. इस दौरान सीएम गहलोत ने अपने चिर परिचित अंदाज में कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय भाजपा विधायक की जमकर चुटकी ली और बीजेपी पर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘आपकी सरकार का काम सिर्फ काम को रोकना है.’ वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मंच से बीजेपी विधायक की चुकती लेते हुए कहा कि, ‘आपको तो मैं जानता हूं, आप तो हमारे आदमी हो, आपको तो बीजेपी में डेपुटेशन पर भेजा गया है.’
शक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर की प्रतिष्ठित मानसरोवर आवासीय योजना में सिटी पार्क का उद्धघाटन किया. सिटी पार्क का काम दो फेज में जारी है और सीएम गहलोत ने इसके पहले फेज का काम पूरा होने पर उद्घाटन किया. इस पार्क के पहले फेज में होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक बनाए गए है. इसके अलावा पत्थर और मेटल से बनी 17 विशिष्ट कलाकृतियां (स्कल्पचर्स), 2 पार्किंग एरिया, ऑक्सीहब, रॉक फाउंटेन, बैठने के लिए आकर्षक बैंचें हैं. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने अपने चिर परिचित अंदाज में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. लेकिन इससे पहले कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने सीएम गहलोत को अपनी और जनता की परेशानी बताई.
अशोक लाहोटी ने कहा कि, ‘सिटी पार्क का निर्माण कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेहद ही अच्छा काम किया है लेकिन मुझे उनसे एक शिकायत है. द्रव्यवती नदी का काम रुकने के कारण आज आज उसका पानी रुका हुआ है और उसके कारण पुरे इलाके में बदबू फ़ैल रही है. ऐसे में मेरी मांग है कि जल्द से जल्द इस मांग को पूरा किया जाए.’ वहीं अशोक लाहोटी के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पलटवार में तंज कसा. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘भाजपा सरकार ने ईआरसीपी, रिफाइनरी, मेट्रो जैसे अहम प्रोजेक्ट्स को रोकने का काम किया. ये उनकी सोच है, लेकिन हमारी सोच बिल्कुल पॉजिटिव है, हमने कभी भाजपा सरकार के प्रोजेक्ट्स का काम नहीं रोका. केन्द्र की मोदी सरकार वैसे ही हमें सहयोग नहीं कर रही. मोदी जी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की बात कही थी, तब चुनाव थे, लेकिन अब वे इसे राष्ट्रीय परियोजना नहीं बनाना चाहते.’
वहीं सीएम गहलोत ने इस दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘आने वाले समय में मेट्रो का विस्तार बगरू, चाकसू, बस्सी व चौमूं तक किया जाएगा. मेट्रो के विभिन्न विस्तार कार्यो के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है. मेट्रो के विस्तार से जहां एक ओर जयपुर शहर में ट्रैफिक का भार कम होगा, वहीं शहर का मूलभूत ढांचा भी सुदृढ़ होगा. राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश के शहरों की सूरत बदल रही है. राज्य सरकार प्रदेशवासियों को उत्कृष्ट मूलभूत ढांचा उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है. सड़कों के चौड़ाईकरण, ओवरब्रिज, अण्डरब्रिज, नई सड़कों एवं टनल का निर्माण, मेट्रो के विस्तार व नये पार्कों के निर्माण से जयपुर व अन्य शहरों को विश्वस्तरीय शहरों का स्वरूप दिया जा रहा है.’ वहीं इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी तंज कसा.
यह भी पढ़े: शिवराज के ‘गीता में जिहाद’ वाले बयान पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, बीजेपी ने खोला मोर्चा
शांति धारीवाल ने अशोक लाहोटी को पूर्व कांग्रेसी बताते हुए कहा कि, ‘अशोक लाहोटी जी आपको तो मैं जनता हूं, आप तो हमारे ही आदमी हो. उन्हें तो बीजेपी में डेपुटेशन पर भेजा गया है.’ शांति धारीवाल ने आगे कहा कि, ‘राज्य सरकार ने सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए इतने बड़े भूखण्ड पर व्यावसायिक केंद्र न बनाते हुए आमजन की सुविधा के लिए पार्क का निर्माण किया. यह सरकार के विजन को दर्शाता है.’ वहीं राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने बताया कि, ‘सिटी पार्क के बनने से मानसरोवर एवं इसके आस-पास की कॉलोनियों में बसे लाखों लोगों को स्वच्छ आबोहवा मिलेगी. आवासन आयुक्त ने बताया कि यहां 32 विभिन्न प्रजातियों के 25 हजार फूलदार एवं फलदार पौधे लगाए गए हैं.’