गुर्जरों ने लिया पायलट के अपमान का बदला, हरा दिया गहलोत को- मलिक का बड़ा बयान

satyapal malik on sachin pilot
satyapal malik on sachin pilot

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सचिन पायलट और कांग्रेस की हार को लेकर दिया बड़ा बयान, सत्यपाल मलिक ने सचिन पायलट को जिम्मेदार ठहराया कांग्रेस की हार का, सत्यपाल मलिक ने ये बड़ा बयान देकर राजस्थान की सियायत को गरमा दिया है, इतना ही नहीं सत्यपाल मलिक ने एक यूट्यूब चैनल को हालही में दिए इंटरव्यू में ऐसा भी कुछ कहा जो कोई सोच नहीं सकता, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने कहा- जो गुर्जर बेल्ट है उसमें तो सचिन पायलट ने खुलकर गहलोत को हराने की बात कही और ये कहा कि गुर्जर को चीफ मिनिस्टर नहीं बनने दिया, तो उसके बदले के लिए उन्होंने वोट दिया बीजेपी को, जाटों में वोट हुआ डिवाइड, 50 प्रतिशत कांंग्रेस को मिला और 50 प्रतिशत वोट चले गए बीजेपी को, जिसका जहां जैसा काम था उस मुताबिक मिला, इतना ही नहीं जब मलिक से सवाल पूछा गया कि सचिन पायलट तो अशोक गहलोत के साथ थे, उनसे हाथ भी मिला रहे थे तो इस पर उन्होंने दिया चौकाने वाला बयान, मलिक ने कहा- हाथ तो सब मिलाते हैं लेकिन मुझे तो ग्राउंड की जानकारी है, इसने (सचिन पायलट) इसको (अशोक गहलोत) हराओं इसने मुझे नहीं बनने (सीएम) दिया, कांग्रेस को 1 प्रतिशत भी गुर्जरों का वोट नहीं मिला, मलिक ने आगे कहा- देखिए गुर्जरों की एक परंपरा है कि गुर्जर, गुर्जर के साथ रहता है और सचिन पायलट है गुर्जरों के कद्दावर नेता, अपने को चीफ मिनिस्टर किया था प्रोजेक्ट, अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

Leave a Reply