भूंगरा गैस त्रासदी के पीड़ितों से मिलने पहुंचे पायलट ने राहुल से मुलाकात के सवाल पर दी लंबी मुस्कान

भूंगरा हादसा बहुत बड़ी त्रासदी है, जितनी हो सके सब को मदद करनी चाहिए, राज्य सरकार ने भी की है केंद्र सरकार भी कर रहा है, हम सबको मिलकर पीड़ित परिवारों का संबल बढ़ाना चाहिए, लगातार सफल हो रही है राहुल गांधी की यात्रा, वह जहां भी जा रहे हैं उनको मिल रहा है अपार समर्थन, वहीं नेताओं के 15Km पैदल चलने के फार्मूले का पायलट ने किया समर्थन

img 20221220 wa0278
img 20221220 wa0278

Sachin Pilot on Jodhpur Gas Cylinder Blast. बीती 8 दिसम्बंर को जोधपुर के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान एक के बाद एक कई गैस सिलेंडरों में हुए ब्लास्ट हादसे में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में प्रदेश के सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता हादसे के पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने भूंगरा गांव पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार सुबह जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां से सीधे भूंगरा गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. इससे पहले जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भूंगरा हादसा बहुत बड़ी त्रासदी है, जितनी हो सके सब को मदद करनी चाहिए. राज्य सरकार ने भी की है केंद्र सरकार भी कर रहा है. हम सबको मिलकर पीड़ित परिवारों का संबल बढ़ाना चाहिए.

वहीं गैस सिलेंडर ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने हादसे में पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता पैकेज की राशि बढ़ाने की बात कही. पायलट ने कहा कि हालात देखकर लग रहा है कि इन परिवारों को दोबारा से स्थापित करना पड़ेगा और इसके लिए आर्थिक संबल जरूरी है. इसके लिए सरकार को राहत पैकेज राशि बढ़ानी चाहिए. बता दें कि सचिन पायलट करीब आधे घंटे तक भूंगरा गांव में रुके. इसके बाद पायलट ने जोधपुर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी. यहां आपको बता दें कि लगातार की जा रही मांग को देखते हुए गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवारों को मिलने वाली राशि मे बढ़ोतरी कर दी है. जोधपुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में मृतकों के आश्रितों को सीएम रिलीफ फंड से अब 2 लाख की जगह 5 लाख रुपए मिलेंगे, इस तरह अब अब 17 लाख की जगह प्रत्येक मृतक के परिजन को 20 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

वहीं जोधपुर में मीडिया द्वारा पूछे गए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि इस यात्रा का तोड़ विपक्ष के पास नहीं है. राहुल गांधी की यात्रा लगातार सफल हो रही है वह जहां भी जा रहे हैं उनको अपार समर्थन मिल रहा है. वहीं राहुल गांधी संग प्रदेश सरकार के मंत्रियों के पैदल चलने के फार्मूले का पायलट ने समर्थन किया. पायलट ने कहा कि जब हम पैदल चलते हैं जनता के बीच जाते हैं तो उनके दुख दर्द का हमें पता चलता है मैं खुद पिछले समय से उनके साथ चल रहा हूं तो मुझे भी इसका एहसास हुआ है.

यह भी पढ़ें: OPS के बाद सीएम गहलोत का दूसरा मास्टर स्ट्रोक, योजना पटल पर उतरी तो सत्ता वापसी निश्चित!

वहीं राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस नेताओं को 15KM पैदल चलकर लोगों के बीच जाने के फॉर्मूले पर सचिन पायलट ने कहा कि मैं समझता हूं राहुल गांधी के फार्मूले को लागू किया जाएगा और जनता के बीच जाकर हम जनता की भावना समझेंगे. जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को देखेंगे नहीं तो समाधान नहीं निकलेगा. सड़क पर चलने से ही समाधान भी कर पाएंगे. पायलट ने बताया कि राहुल गांधी के सुझाव को सभी ने स्वीकार किया है.

यह भी पढ़ें: सुहाग का बिखरा सामान देख भावुक हुईं मैडम राजे, गैस सिलेंडर त्रासदी के पीड़ित परिवारों को लिया गोद

यहां आपको बता दें कि बीते रोज सोमवार को राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों के साथ अलवर सर्किट हाउस में अलग से लंबी मुलाकात की थी. करीब एक घंटे तक चली इस मीटिंग के बाद मीडिया ने जब राहुल गांधी से सवाल किया तो राहुल ने कुछ नहीं कहा सिर्फ बोले कि ऐसी कोई अलग न्यूज नहीं है. वहीं इसी मुलाकात को लेकर जब मीडिया ने सचिन पायलट से सवाल किया तो पायलट एक लंबी हंसी के साथ चुप्पी साध गए और आगे निकल गए. ऐसे में सचिन पायलट की इस लंबी मुस्कान को लेकर सियासी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वाकई 23 तारीख को दिल्ली में होने वाली अहम बैठक में गहलोत-पायलट खींचतान प्रकरण का पटाक्षेप होगा?

Leave a Reply