9 निर्दलीय पार्षदों को पायलट ने करवाई कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण, टोंक को अग्रणी बनाने का किया आव्हान

पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट का टोंक दौरा, 61 दिव्यांगों को स्कूटी वितरण के साथ पंचायत समिति टोंक के नवनिर्मित सभा भवन, पंचायत समिति के रिनोवेशन व अन्य निर्माण कार्य तथा महानरेगा एवं विकास अधिकारी कक्ष के रिनोवेशन कार्यों का किया लोकार्पण

टोंक दौरे पर रहेपूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट
टोंक दौरे पर रहेपूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

Politalks.News/Rajasthan/SachinPilot. प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट (Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot) मंगलवार को टोंक के दौरे (Tonk Visit) पर रहे, जहां आयोजित कार्यक्रमों में 61 दिव्यांगों को स्कूटी वितरण के साथ ही पार्टी द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे कांग्रेस के डिजीटल सदस्यता अभियान (Congress Digital Membership Program) की बैठक ली. इसके साथ ही पायलट ने 30.28 लाख रूपये की स्वीकृत राशि से तैयार पंचायत समिति टोंक के नवनिर्मित सभा भवन, पंचायत समिति के रिनोवेशन व अन्य निर्माण कार्य तथा महानरेगा एवं विकास अधिकारी कक्ष के रिनोवेशन कार्यों का लोकार्पण भी किया.

टोंक पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी के डिजीटल सदस्यता अभियान की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में पार्टी का सदस्यता अभियान जोरशोर से चल रहा है. वर्तमान युग डिजीटल युग है, इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने डिजीटल सदस्यता अभियान की शुरूआत की है. पायलट ने कहा कि समय के साथ अपने कार्य करने के तरीके में बदलाव लाना अच्छी बात है. पूर्व में गांव-ढाणी जाकर सदस्यता की कॉपियां भरवाकर पार्टी के सदस्य बनाये जाते थे. लेकिन अब डिजीटल सदस्यता अभियान के माध्यम से जो सदस्य बनाये जायेंगे उनका एक डेटा बेस तैयार होगा. इसके माध्यम से हमारे शीर्ष नेताओं के संदेश, पार्टी की रीति-नीति एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रत्येक सदस्य के पास आसानी से तथा शीघ्रता से पहुंच सकेगी. इसके लिए आवश्यक है कि इस सदस्यता अभियान की पूरी प्रक्रिया को आप लोग गंभीरता के साथ भलीभांति से समझे तथा इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि ना करें.

यह भी पढ़े: जौहरी लाल के बाद मलिंगा ने बढ़ाई गहलोत सरकार की मुश्किलें, बेहरमी से मारपीट कर AEN के तोड़े पैर!

सचिन पायलट ने आगे कहा कि नये सदस्यों में सभी वर्गो के लोगों विशेषकर युवाओं को अधिकाधिक संख्या में जोड़ा जाये. पायलट ने टोंक जिले से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी के सदस्य बनाकर प्रदेश में टोंक को अग्रणी बनाने का आव्हान किया. इस अवसर पर सचिन पायलट ने सदस्यता अभियान में सराहनीय कार्य करने के लिए टोंक जिले के चीफ एनरोलर्स तथा एनरोलर्स को सम्मानित. किया. इसके साथ ही पायलट ने मालपुरा नगर पालिका के 9 निर्दलीय पार्षदों को कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण करवाई.

वहीं टोंक में आयोजित विशेष योग्यजनों को निःशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि जिला प्रशासन का यह बहुत ही सराहनीय कार्य है कि आज 61 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की जा रही है. पायलट ने कहा कि हम सभी जनप्रनिधियों सहित समाज के सभी लोगों की यह जिम्मेदारी है कि विशेष योग्यजनों की यथासंभव अधिक से अधिक मदद करें.

यह भी पढ़ें: ICAI से संबंधित संशोधन विधेयक का बेनीवाल ने सदन में किया विरोध, बैंक घोटालों का भी किया जिक्र

टोंक विधायक पायलट ने आगे कहा कि राज्य सरकार की योजनानुसार जो पात्र व्यक्ति थे उन्हें आज ये स्कूटी वितरित की जा रही है. शेष दिव्यांगजन जो इस योजना के मापदण्डों में शामिल नहीं हो सकें हैं उनकी भी मदद करने के प्रयास करेंगे. इसके लिए पायलट ने प्रशासन को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण जिले मेें सर्वे करवाकर एक सूची तैयार की जाये तथा उन्हें किस प्रकार ट्राई साइकिल या स्कूटी का लाभ दिया जा सकता है, इसकी कार्य-योजना तैयार करें.

Leave a Reply