RSS वो छुपी हुई दीमक है जो जहर फैलाकर समाज को खोखला करने का कर रही है काम- डोटासरा

डोटासरा ने नागौर जिले के कुशलपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए RSS और बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, कहा- 'राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था बताकर समाज में झूठे एवं भ्रामक तथ्य फैलाकर समाज को बांटने तथा भाई को भाई से लड़ाने का किया जा रहा है काम, केन्द्र सरकार की विफलताओं को ढकने के लिये आरएसएस धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने का करती है कार्य'

डोटासरा के निशाने पर RSS और बीजेपी
डोटासरा के निशाने पर RSS और बीजेपी

Politalks.News/Rajasthan. आरएसएस समाज में छुपी हुई दीमक है जो जहर फैलाकर समाज को खोखला कर रही है, देश में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था बताकर समाज में झूठे एवं भ्रामक तथ्य फैलाकर समाज को बांटने तथा भाई को भाई से लड़ाने का कार्य किया जा रहा है, ये कहना है राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा. बुधवार को नागौर जिले के लाडनूं स्थित कुशलपुरा में राउमावि के निर्मित भवन के शिलान्यास समारोह में आम जनता को संबोधित करते हुए डोटासरा ने BJP और RSS को जमकर आड़े हाथ लिया. इसके साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा ने बढ़ती महंगाई व देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि, ‘केन्द्र सरकार ने लोगों को राजेगार देने की बजाए नोटबंदी कर देश के करोड़ो लोगों के रोजगार एवं व्यापार चौपट कर दिये.’

नागौर पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लाडनूं स्थित कुशलपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नव निर्मित भवन के शिलान्यास समारोह में भाग लिया. इस दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि, ‘केन्द्र की भाजपा सरकार समस्त मोर्चों पर विफल हो गई है. देश में बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल-डीजल एवं रसाई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का परिणाम है. केन्द्र सरकार से किसान, युवा, महिला, व्यापारी सहित समाज के सभी वर्ग त्रस्त है.

यह भी पढ़े: सरकारी अफसर काम नहीं करने की सैलरी और करने की लेते हैं रिश्वत- रमेश मीणा ने किया ऐसा ही खुलासा

बढ़ती बेरोजगारी का जिक्र करते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘केंद्र की भाजपा सरकार ने युवाओं को प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने, किसानों की आय दोगुनी करने, देश की सीमाओं को सुरक्षित करने तथा देश में मंहगाई कम करने के अपने वादे की अनदेखी कर जनता से विश्वासघात किया है. केंद्र की भाजपा सरकार आम लोगों की दु:ख एवं तकलीफे दूर करने की बजाये चंद पूंजीपति मित्र जो भाजपा को चंदा देते हैं उनको फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है.’ इस दौरान RSS पर निशाना साधते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था बताकर समाज में झूठे एवं भ्रामक तथ्य फैलाकर समाज को बांटने तथा भाई को भाई से लड़ाने का कार्य कर रहा है. आरएसएस समाज में छुपी हुई दीमक है जो जहर फैलाकर समाज को खोखला कर रहा है.’

डोटासरा ने आगे कहा कि, ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर्दे के पीछे रहकर सत्ता का उपयोग करता है, इसलिये जवाबदेही से बचने हेतु सीधी राजनीति में भाग नहीं ले रहा है. मंहगाई, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर आरएसएस की प्रतिक्रिया नहीं आती है जबकि लोगों की भावनाओं को भडक़ाने, भाई से भाई को लड़ाने, सामाजिक समरसता को नष्ट करने का काम आरएसएस द्वारा किया जा रहा है. केन्द्र सरकार की विफलताओं को ढकने के लिये आरएसएस के स्वयंसेवक धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने का कार्य करते हैं तथा सत्ता प्राप्ति के लिये साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे में सबसे आगे रहते हैं.’

समारोह को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘एक तरफ केन्द्र की भाजपा सरकार है जो जनता के हित में एक कार्य व उपलब्धि नहीं बता सकती, दूसरी ओर राजस्थान प्रदेश की कांग्रेस सरकार है जो लगातार जनहित में लोककल्याणकारी फैसले ले रही है.’ प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु पुरानी पेंशन स्कीम लागू की, जनता को ईलाज के खर्च से राहत मिले इस हेतु मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना लागू कर 10 लाख रूपये तक के ईलाज की नि:शुल्क व्यवस्था की है. साथ ही आमजन को राहत प्रदान करने हेतु 50 यूनिट तक बिजली फ्री देने की घोषणा की है, उससे अधिक उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को राज्य सरकार बिजली बिलों में सब्सिडी दे रही है.

यह भी पढ़े: हनुमान चालीसा को लेकर छिड़ी सियासी जंग में हुई अंडरवर्ल्ड की एंट्री, राउत-राणा हुए आमने सामने

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘प्रदेश के किसानों के कर्ज माफ कर किसानों को राज्य सरकार ने राहत प्रदान की तथा कृषि कनेक्शनों के बिजली बिलों पर 12000 रूपये साल की सब्सिडी दी जा रही है जिसके परिणामस्वरूप अधिकांश किसानों के बिजली के बिल 0 आ रहे हैं. प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु दो हजार से अधिक अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गॉंधी स्कूल खोले जा रहे हैं तथा 100 से अधिक नये कॉलेज खोले जा चुके हैं. डोटासरा ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी आम जनता की हर दु:ख तकलीफ में उनके साथ खड़ी है. तो वहीं भाजपा के नेता केवल वादा करने के लिये जनता के बीच आते हैं जबकि कांग्रेस अपने कार्य के दम पर जनता के बीच जाती है. आम जनता की सेवा में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ेंगे तथा राजस्थान को देश के सबसे विकसित प्रदेश बनाने का कार्य करेंगे.’ अपने नागौर जिले के दौरे के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा आज विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के गनेड़ी, मेड़तियों की ढाणी, माधवपुरा, मंगलूना, जाजोध, रोरू बड़ी तथा कृपाराम की ढाणी सहित अनेक गॉंवों में दौरा कर सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए.

Leave a Reply