विधानसभा चुनाव में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी RLP, जरुरत पड़ी तो करेंगे गठबंधन- हनुमान बेनीवाल

बीकानेर में पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने इशारों इशारों में कसा हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा पर तंज, कहा- 'सरकार में मौजूद मंत्री और विधायक अपने शासन का पूरा फायदा लेना चाहते हैं, कुछ लोग तो अपनी ही सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन भी करते हैं, लोगों को मूर्ख बना कर वोट भी लेना चाहते हैं लेकिन अब जनता समझदार हो चुकी है

बीकानेर में गरजे बेनीवाल
बीकानेर में गरजे बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब महज सालभर का समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से चुनावी तरियारियों में जुट गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां पार्टी में चल सियासी घमासान के इतर बजट घोषणाओं को धरातल पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.वहीं बात करें बीजेपी की तो भाजपा नेता फिलहाल तो आंतरिक कलह के कारण कही मैदान में नजर तो नहीं आ रहे लेकिन प्रदेश सरकार के खिलाफ एंटी इंकमबेंसी चरम पर है तो उन्हें उसका फायदा मिल सकता है. लेकिन प्रदेश की सियासत में तेजी से अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए RLP संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगामी चुनाव में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान करते हुए एक बार फिर सभी को चौंका दिया है. इससे पहले भी वे इस तरह का दावा कर चुके हैं. मंगलवार को बीकानेर पहुंचे सांसद बेनीवाल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

प्रदेश के सियासी धरातल पर धीरे धीरे अपनी पहचान बनाने वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात की तो वहीं देर रात सांसद बेनीवाल का एक जागरण में भी भाग लेने का कार्यक्रम है. लेकिन इससे पहले बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘प्रदेश में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह अपनी पटरी से उतर गई है. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के अंदर चल रही आंतरिक कलह जग जाहिर है. अब भाजपा जनता में अपना विश्वास पूरी तरह से खो चुकी है. ऐसे में प्रदेश की जनता की नजरे सिर्फ एक पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पर आकर टिक चुकी है.’

यह भी पढ़े: शाह का मिशन जम्मू-कश्मीर, पहाड़ी पिछड़ों-दलितों से किया आरक्षण का वादा, DGP की हत्या से मचा बवाल

सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘बीकानेर से उनका पुराना नाता है और वे लगातार यहां के मुद्दों को विधानसभा और लोकसभा में उठाते रहे हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीकानेर की सभी सीटों पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.’ हालांकि कुछ सीटों पर पार्टी के गठबंधन के भी सांसद बेनीवाल ने संकेत दिए. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘हमारी पार्टी स्थिति को भांपते हुए कुछ सीटों पर गठबंधन कर सकती है. लेकिन गठबंधन उन्हीं दलों से किया जाएगा जो कांग्रेस और भाजपा से विरोधी विचारधारा के हैं.’

वहीं राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी संग्राम का जिक्र करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों पर जमकर निशाना साधा. OBC आरक्षण को लेकर पूर्व मंत्री हरीश चौधरी और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा द्वारा जयपुर के शहीद स्मारक पर दिए धरने को लेकर भी सांसद हनुमान बेनीवाल ने तंज कसा. हालांकि सांसद बेनीवाल ने किसी का नाम नहीं लिया. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘सरकार में मौजूद मंत्री और विधायक अपने शासन का पूरा फायदा लेना चाहते हैं. कुछ लोग तो अपनी ही सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन भी करते हैं. हमारी पार्टी ने किसान आंदोलन के चलते एनडीए से गठबंधन को तोड़ दिया और सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए. लेकिन प्रदेश की सरकार में कांग्रेस के विधायक राज का मजा लेने जाते हैं और धरना देते हैं. लोगों को मूर्ख बना कर वोट भी लेना चाहते हैं लेकिन अब जनता समझदार हो चुकी है. जनता को पता है कि कौन उनके साथ है और कौन नहीं.

यह भी पढ़े: अभिमन्यु की तरह षडयंत्र के तहत घेरा जा रहा है पायलट को, इतना धैर्य लाते कहां से हैं सचिन- गुढ़ा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीकानेर दौरे से जुड़े सवाल पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है.’ हालांकि उन्होंने वसुंधरा राजे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘यहां सड़क है और कोई भी आ जा सकता है लेकिन अब वसुंधरा राजे का जनता के बीच क्रेज पूरी तरह से खत्म हो चुका है. पहले वसुंधरा ने गुर्जर की समधन, जाट की बहू और राजपूत की बेटी की बात कही. लेकिन पूरे देश में गुर्जर उनसे नाराज हैं और गुर्जर आंदोलन के दौरान जिन लोगों की मौत हुई वह घटना आज भी लोग भूले नहीं हैं. जब भी वसुंधरा का नाम आता है, उनके घाव हरे हो जाते हैं.’

वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीकर जिला मुख्यालय से मंगलवार को एक कोचिंग सेंटर के मालिक के बेटे एक अपहरण को लेकर चिंता व्यक्त की. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।आज बीकानेर में मंत्री के रिश्तेदार बजरी की अवैध रॉयल्टी वसूलने में व्यस्त हैं. अशोक गहलोत खुद की कुर्सी बचाना चाहते हैं तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनने की लालसा पाले हुए हैं. आम जनता बिगड़ी कानून व्यवस्था से त्रस्त है.’ बता दें कि सीकर जिला मुख्यालय से मंगलवार को एक कोचिंग सेंटर के मालिक के बेटे मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया. एजुकेशन सिटी सीकर शहर में सुबह-सुबह हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया. पुलिस ने बच्चे के अपहरण की सूचना के बाद सीकर, नागौर और झुंझुनूं जिले सहित आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई है लेकिन अपहृत बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. दूसरी तरफ बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हो गया है. पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

Leave a Reply