Politalks.News/Rajasthan. केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे लाखों किसानों के आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में शनिवार को लगभग 2 लाख समर्थक राजस्थान से दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.
यह भी पढ़ें: पायलट को लेकर फिर बोले गहलोत- भूलो और माफ करो, इसमें सब बातें आ गई, जो न समझे वह अनाड़ी है
आरएलपी के कार्यालय से जारी प्रेस बयानों में बताया की राजस्थान के वीभिन्न जिलों से आ रहे लोग कोटपूतली में एकत्रित होकर सुबह 11:30 बजे सांसद बेनीवाल के नेतृत्व में शाहजापुर बॉर्डर की तरफ कूच करेंगे. पार्टी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा देश का अन्नदाता कड़ाके की ठंड में सड़कों पर बैठा है ऐसे में केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री मोदी को बड़ा मन रखते हुए 3 कृषि कानूनों को वापिस लेने की जरूरत है. आरएलपी संयोजक बेनीवाल के नेतृत्व में होने वाले कूच में पार्टी के तीनों विधायक, पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, जिला अध्यक्षो के साथ किसान व युवा भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें: हमारी सरकार पूरे पांच साल काम करेगी और प्रचंड बहुमत हमारे पास ही रहेगा – सचिन पायलट
अलवर जिले के दौरे पर रहे बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को जयपुर जिले के मनोहरपुर,पावटा व कोटपूतली तथा अलवर जिले के बहरोड़,कांकरा बर्डोद, फोलादपुर, सोडावास, बानसूर, तततारपुरा, हरसोली, किशनगढ़, अलवर व हल्दीना में जन सम्पर्क करके 26 दिसम्बर को दिल्ली कूच का आह्वान किया. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा की देश का अन्नदाता सड़को पर है ऐसे में केंद्र को बिना किसी देरी के यह बिल वापिस लेने चाहिए.