प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, एक टीवी डिबेट में युवा नेता नरेश मीणा बीजेपी प्रवक्ता पंकज मीणा से भिड़े, डिबेट में मामला इस गरमा गया कि दोनों के बीच तू-तड़ाक तक पहुंच गई बहस, बीजेपी प्रवक्ता पंकज मीणा के साथ बहस करते हुए नरेश मीणा ने कहा- अरे पंकज मीणा सुन तेरी जाती के बारे मैं बात करूँगा तो… वही इसके बाद भाजपा प्रवक्ता ने भी दिया जवाब, कहा- ज्यादा होशियारी मत दिखा, तमीज से बात कर, सारा दिन बकवास करता रहता है और चुपचाप रहकर काम कर, किरोड़ीलालजी के चरण चूमता था, पागल आदमी है, फालतू की बात करता हैं यहाँ पर आ गया हेकड़ी दिखाने, TV पर बोलना आता नहीं और यहाँ पर बोल रहा हैं, चुपचाप बैठ यहाँ पे, इसके बाद नरेश मीणा ने कहा- जो व्यक्ति कभी पंच नहीं बना वो बोल रहा है और आ जाते है प्रवक्क्ता बन कर, इसके जवाब में पंकज मीणा ने कहा- तू कौनसा सांसद बन गया, जबरदस्ती फालतू की बात कर रहा है, 4 पार्टी बदल गई और हर जगह लड़ाई करता घूमता है… सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब हो रहा है वायरल, बता दें अंता उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को दिया है टिकट, नरेश मीणा कांग्रेस पार्टी से टिकट की उम्मीद जता रहे थे, इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी से भी की थी अपील



























