अंता विधानसभा उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, अंता उपचुनाव का मतदान हुआ खत्म, शाम 5 बजे तक हुआ 77.17 प्रतिशत मतदान, अब सिर्फ वही लोग डाल सकेंगे वोट जो लगे है लाइन में, फाइनल आंकड़ा देर रात तक होगा जारी, माना जा रहा है कि इस बार अंता में 83-84% वोटिंग जा सकती हैं! बीजेपी की तरफ से मोरपाल सुमन, कांग्रेस की तरफ से प्रमोद जैन भाया, निर्दलीय नरेश कुमार मीणा के बीच है कड़ा मुकाबला, वही इस उपचुनाव के नतीजे आएंगे 14 नवंबर को



























