राजस्थान. नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने भारत सरकार से किसानों की पूरी उपज को एमएसपी (MSP) पर खरीद करने की मांग की है. इस संबंध में सांसद बेनीवाल ने कृषि मंत्रालय के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर जिले व नागौर संसदीय क्षेत्र में मूंग खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर नए टोकन देने एवं टोकन कटवा चुके सभी किसानों से मूंग की खरीद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि डीडवाना-कुचामन जिले में टोकन कटवा चुके कई किसानों से भी उपज की खरीद नहीं की जा रही है, जो अनुचित है. सांसद ने उन सभी किसानो से उपज की खरीदी की मांग की है.
यह भी पढ़ें: राजे की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कड़ाके की ठंड में भी चढ़ रहा सियासी पारा!
राइडर लगाकर किया जा रहा किसानों को तंग
सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि उत्पादन होने के बावजूद उपज खरीद का टारगेट रूपी राइडर लगाकर किसानों को तंग किया जा रहा है. एमएसपी के दायरे में आने के बावजूद किसानों की उपज खरीदी नहीं जा रही है. यह सब उचित नहीं है. बेनीवाल ने जल्द से जल्द किसानों की ओर से की जा रही मांग को पूरा करने की बात कही है. गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा के शीतकालीन सत्र में भी सांसद बेनीवाल ने एमएसपी को कानूनी दायरे में लाने एवं कृषकों की संपूर्ण उपज को एमएसपी पर खरीद करने की मांग उठाई थी.
जन-समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को नागौर स्थित आवास पर नियमित जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आम जन की सड़क, पेयजल व विद्युत से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही सार्वजनिक निर्माण के विभाग के अधीक्षण अभियंता को सड़को का गुणवत्तापूर्ण पेंच वर्क कराने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनता की समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण करने की जरूरत है ताकि लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़े.
यह भी पढ़ें: पार्टी बैठक में क्यों भड़के सीएम भजनलाल, फिर भी सभी कर रहे हैं तारीफ?
सांसद बेनीवाल ने खींवसर में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से जुड़े कार्य को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्च अधिकारी और अभियंता-ठेकेदार को लताड़ भी लगाई. बेनीवाल ने कहा कि मिलीभगत से सरकारी मद का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. इस कारण कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है. सांसद ने हाल ही में खींवसर के फ्लाईओवर तथा बीकानेर रोड़ पर निर्माणाधीन आरओबी के मामले को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा भी की थी. बेनीवाल ने उक्त कार्य को जल्द से जल्द निपटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.