राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वैसे तो काफी शांत एवं हंसमुख व्यक्तित्व के धनी हैं. उनकी सादगी भरा चेहरा जवाहर सर्किल स्थित पार्क में स्थानीय लोग कई बार देख चुके हैं. हालांकि उन्हें गुस्सा भी आता है, ऐसा कभी कभार ही देखने को मिलता है. इसकी बानगी हाल में देखने को मिली जब पार्टी बैठक में सीएम भजनलाल अचानक से भड़क गए. उनका रौद्र रूप देखकर सहायक लोग भी एकबार तो घबरा गए लेकिन थोड़ी देर बार माहौल पूरी तरह से शांत हो गया.
दरअसल, सीएम भजनलाल बीते दिवस बीजेपी कार्यालय में एक बैठक के लिए पहुंचे थे. यहां कांफ्रेंस रूम में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सफेद मखमल का कपड़ा लगाया हुआ था. जैसे ही भजनलाल शर्मा ने मखमल का कपड़ा अपनी कुर्सी पर देखा तो थोड़ा गुस्से में बोले ‘हटाओ इसे तुरंत..बीजेपी दफ्तर में ऐसे कपड़े का क्या काम? मेरी कुर्सी पर ये मत लगाया करो. हटाओ इसे.’ सहायकों ने तुरंत कुर्सी से वो कपड़ा हटाया. तब कहीं जाकर मुख्यमंत्री ने अपना आसन ग्रहण किया. इस तरह से उन्होंने अपनी सादगी की गहरी छाप कार्यालय परिसर में भी छोड़ी.
यह भी पढ़ें: इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर बरसे सीएम भजनलाल शर्मा, दिया ये बड़ा बयान
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सादगी का तो हर कोई मुरीद है. वक्त-वक्त पर सीएम खुद इसका परिचय भी देते रहते हैं. हाल में जयपुर में उनके काफिले की कार को किसी अन्य कार ने टक्कर मार दी थी. जिस कार के ड्राइवर ने टक्कर मारी, उसी को अपनी कार में बैठाकर सीएम भजनलाल खुद अस्पताल लेकर पहुंचे थे. आम नागरिकों की तरह पार्क में वॉक करते हुए उन्हें कई बार देखा जा चुका है. वॉक के बाद स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्की लगाते या कभी रास्ते में किसी चाय की थड़ी पर चाय पीते हुए सीएम कई बार नजर आ चुके हैं.