1fc9877d 02f0 4521 bf3c 4eeba973d39f
1fc9877d 02f0 4521 bf3c 4eeba973d39f

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के बीजेपी मुख्यालय में की प्रेस वार्ता, बाबा साहब अंबेडकर मामले पर बोले भजनलाल शर्मा, सीएम ने कहा-बाबा साहेब के विजन पर बीजेपी सरकारें अंत्योदय को लेकर आगे चल रही है, कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया है, बाबा साहेब को मंत्री पद से इस्तीफा देने पर मजबूर किया सदन में बोलने तक नहीं दिया, विपक्ष अपनी भूमिका को नहीं निभा पा रहा है, संविधान निर्माता देश के पहले कानून मंत्री डॉ आंबेडकर में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को आगे लाने का काम किया, हमारी पार्टी श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय अंबेडर के अंत्योदय के साथ काम कर रही है, सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा- कांग्रेस आज अंबेडकर को लेकर किस तरह से ढोंग कर रही है, बाबा साहब ने चुनाव लडा तो विरोध किया, नेहरू, इंदिरा संजय, राजीव गांधी के कितने स्मारक बनाए, वहीं दूसरी ओर संविधान निर्माता का एक भी स्मारक नहीं बनाया, जनता यह जानना चाहती है

Leave a Reply