‘मैं उस कुर्सी की तलाश में हूं, जिस पर बैठते ही…’ -सांसद हनुमान बेनीवाल

hanuman beniwal
bnre

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कल जाट समाज की हुंकार सभा में खुद को बताया मुख्यमंत्री की कुर्सी का दावेदार, भरतपुर में जाट समाज की हुंकार सभा में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- मैंने कभी ये नहीं कहा कि मुझे बनना है मंत्री, जो मेरा थैला उठाते थे वो दो-दो, तीन-तीन बार कैबिनेट मंत्री बन गए, लेकिन मैं उस कुर्सी की तलाश में हूं, जिस पर बैठते ही लाखों लोगों का भला हो और वो कुर्सी है मुख्यमंत्री की, वही अब बेनीवाल के इस बयान की हो रही है जोरदार चर्चा, इतना ही नहीं सांसद बेनीवाल ने यह भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री मेरा कोई भाई बन जाए तो मैं बारात में जाने को हूं तैयार, दूल्हा (मुख्यमंत्री) बना दो, लेकिन उप मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा, मैं जिससे लड़ा, समय जरूर लगा, लेकिन उसी को बैठा दिया घर, मैं घर नहीं बैठा, मैंने वसुंधराजी को घर बैठा दिया, सुना है क्या नाम वसुंधरा का पिछले सालों में? वही सांसद बेनीवाल ने SI भर्ती रद्द करने RPSC के पुनर्गठन और भरतपुर-धौलपुर-डीग के जाट समाज को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर कहा- यदि सरकार ने मांगे नहीं मानीं तो 1 लाख युवा दिल्ली कूच करेंगे, और प्रधानमंत्री आवास को घेरेंगे

Google search engine