अंता उपचुनाव में गहलोत-पायलट के इन करीबियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

rajasthan congress
ants

अंता विधानसभा उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान कांग्रेस ने अंता उपचुनाव के लिए पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को दी अहम् जिम्मेदारी, अंता उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने मीणा और माली समाज के 6-6 नेताओं को उतारा मैदान में, लिस्ट में है 23 नेताओं का नाम, इस लिस्ट मई अशोक गहलोत और सचिन पायलट के कई करीबियों के है नाम, राजस्थान कांग्रेस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया के समर्थन में चुनाव प्रचार-प्रसार व जनसंपर्क हेतु निम्नलिखित कांग्रेसजनों को नियुक्त किया गया है, लिस्ट में मुरारी लाल मीणा, हरीश मीणा, परसादी लाल मीणा, मुकेश भाकर, प्रहलाद गुंजल, रमेश चंद्र मीणा, गोविन्द राम मेघवाल समेत कई नेताओं को दी अहम् जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

 

g42fxnux0aat4d2
g42fxnux0aat4d2
g42fxnww8aaj4q5
g42fxnww8aaj4q5
Google search engine