Ashok Gehlot on Sachin Pilot on His own Retirement from Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बार फिर बिना नाम लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर निशाना साधा है. एक टीवी चैनल के साथ साक्षातकार में सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस परिवार ने हम सभी को एक अवसर दिया, एक पहचान दी है. ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि अंतिम सांस तक जब तक हाथ-पैर चलें तब तक सेवा में लगे रहें. आगे सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘हमारी पार्टी के कई नेता लेफ्ट-राइट होते रहते हैं. मैं उन्हें कहता हूं कि कांग्रेस का नाम हमारे साथ नहीं जुड़ा होता तो कौन पूछता?’ इसके साथ साथ सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान देते हुए राजनीति में लंबी पारी खेलने का ऐलान कर दिया, तो साथ ही यह भी कहा कि मुझे कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर गर्व होता, लेकिन अब वह चैप्टर क्लोज हो गया.
साक्षात्कार के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिना नाम लिए सचिन पायलट और उनके समर्थकों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हम सभी को पहचान दी है. हमारी पार्टी के कई नेता लेफ्ट-राइट होते रहते हैं. मैं उन्हें कहता हूं कि कांग्रेस का नाम हमारे साथ नहीं जुड़ा होता तो कौन पूछता? सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस परिवार ने हमें पहचान दी है तो हमारा फर्ज बनता है कि अंतिम सांस तक जब तक हाथ-पैर चलें तब तक पार्टी की सेवा में लगे रहें.
राजनीति से अपने रिटायरमेंट के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम अशोक गहलोत ने अभी लंबी पारी खेलने का ऐलान किया है. गहलोत ने कहा कि मैं 20 साल की उम्र में एनएसयूआई से जुड़कर राजनीति में आया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज राजनीति में 50 साल हो गए हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि हाईकमान ने मुझे हमेशा मौका दिया. चाहे इंदिरा गांधी हो, राजीव गांधी हो या सोनिया गांधी, सबने मुझे मौका दिया. सोनिया गांधी ने मेरी पहचान करके और मुझपर विश्वास करके मुझे मुख्यमंत्री बनाया. तीन-तीन बार मैं मुख्यमंत्री बना हूं, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सब लोगों ने तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर मेरा नाम तय किया, तो कुछ सोच समझकर ही किया होगा. रिटायरमेंट के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस में लंबी पारी खेलने का ऐलान करते हुए कहा कि रिटायरमेंट तो मैं अंतिम सांस तक नहीं लूंगा.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने ऐतिहासिक बजट पेश कर तोड़ा अपना पुराना रिकॉर्ड, जादुई पिटारे से हर वर्ग को मिली खुशी
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनने के सवाल पर सीएम अशोक गहलोत ने खुलकर जवाब दिया. सीएम ने कहा कि जो कुछ होना होता है वह फिक्स होता है, जो कुछ होना था वह हो गया. फिर भी मैं इतना कह सकता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने में मुझे गर्व होता, क्योंकि मुख्यमंत्री से कई गुणा बड़ा पद कांग्रेस अध्यक्ष का होता है, लेकिन वो चैप्टर अब क्लोज हो गया है.
आगामी विधानसभा चुनावों में सरकार रिपीट करने से जुड़े सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा कि मेरा तो अपना काम करने का तरीका यह है कि जो काम मुझे दिया गया है, मन लगाकर करते जाओ. मैं बहुत दिल लगाकर काम करता हूं. जनता माई-बाप है, वह तय करेगी कि सरकार किसकी बने और कौन मुख्यमंत्री बने. लेकिन इस बार लग रहा है कि जनता हमें फिर से मौका देगी. चार साल बाद भी प्रदेश में कोई सत्ताविरोधी लहर नहीं दिख रही.
यह भी पढ़ें: एक वोट भी कांग्रेस-लेफ्ट को गया तो ये आपके विकास को कई वर्ष पीछे ले जाएगा- त्रिपुरा में बोले PM मोदी
वहीं राजस्थान में विकास के मॉडल की बात पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मॉडल न गुजरात का और न दिल्ली का, विकास का मॉडल देखना है तो राजस्थान का देखो. राजस्थान मॉडल में हमने एक से बढ़कर एक शानदार स्कीम दी हैं. हमारे फैसलों की देश भर में चर्चा है. हमारा वित्तीय प्रबंधन शानदार है और टैक्स का लीकेज नहीं है तो आप सब कर सकते हैं. पेट्रोलियम निकलने से रेवेन्यू बढ़ गया है. हमारा मैनेजमेंट शानदार है. कौन बेवकूफ होगा कि बिना पैसे के घोषणाएं करेगा. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने ये भी कहा कि मैं जादूगर हूं और बजट के लिए पैसा जादू से आ रहा है.