राहुल बोले जय माता दी…, भड़की बीजेपी- ‘आप कर रहे हो हमारी धार्मिक भवनाओं के साथ खिलवाड़’

राहुल गांधी का पहुंचे माता की शरण, बोले- 'जीएसटी, नोटबंदी और किसानों के खिलाफ लाये तीनों कृषि कानूनों के कारण ही आज भारत में माता लक्ष्मी की घटी है शक्ति,' बीजेपी ने किया पलटवार, 'पहले जीएसटी की तुलना गब्बर सिंह से की तो फिर अब माता लक्ष्मी से क्यों'- पात्रा

राहुल बोले जय माता दी..., भड़की बीजेपी
राहुल बोले जय माता दी..., भड़की बीजेपी

Politalks.news/Jammu. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भगवान की शरण में हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जम्मू पहुंचे राहुल गांधी ने कटरा पहुंच माता वैष्णों देवी के लिए पैदल चढ़ाई की. इस दौरान वैष्णों देवी के दर्शन कर राहुल गांधी ने वहां मौजूद यात्रियों से भी मुलाकात की. शाम की आरती में शामिल होने के बाद वे रात को ही जम्मू आ गए थे. शुक्रवार को राहुल गांधी ने त्रिकुटा नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में भी भाग लिया. इस दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद के साथ अन्य नेता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं जब भी कश्मीर आता हूँ तो मुझे ऐसा लगता है जैसी की मैं अपने घर आ गया हूं. इस दौरान बीजेपी और संघ पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा आज जम्मू कश्मीर में आपके बीच मे प्यार भाईचारे की भावना है लेकिन भाजपा और संघ उस भावना को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. तो वहीं राहुल गांधी के बयानों पर बीजेपी ने भी जमकर पलटवार किया.

राहुल गांधी ने मंच से लगाए ‘जय माता दी’ के नारे
अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे राहुल गांधी ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन की शुरुआत ‘जय माता दी’ के नारे के साथ की. इस दौरान राहुल गांधी ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से भी माता जी का जयकारा लगवाया. इस दौरान राहुल गांधी अपने ही शब्दों में मातारानी के तीन स्वरूप ‘दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती को परिभाषित किया. राहुल गांधी ने कहा कि माता वैष्णो देवी के धाम में दुर्गा जी, लक्ष्मी जी और सरस्वती जी विराजमान हैं. दुर्गा वो शक्ति हैं जो रक्षा करती हैं. लक्ष्मी जी लक्ष्य को पूरा करती हैं और सरस्वती जी ज्ञान देती हैं. ये तीनों शक्तियां जब घर और देश में होती हैं तो उसकी तरक्की जरूर होती है.

यह भी पढ़े: कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर दिग्गजों का तंज, हवेली तो दूर, नहीं बची झोपड़ी, आत्मचिंतन की जरुरत

BJP और RSS मिलकर कर रही है माता की शक्तियों को नष्ट- राहुल
इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गए जीएसटी, नोटबंदी और किसानों के खिलाफ लाये तीनों कृषि कानूनों के कारण ही आज भारत में माता लक्ष्मी की शक्ति घटी है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज आप अगर देखोगे तो हिंदुस्तान के हर संस्थान में आरएसएस के लोग बैठाए गए हैं, जिससे माता सरस्वती की शक्ति घटी है. राहुल ने आगे कहा कि मैं देश के लोगों से ये कहना चाहूंगा कि आप सभी को भाजपा से सवाल पूछना चाहिए कि वह और RSS दोनों मिलकर क्यों माता की शक्तियों को नष्ट कर रहे हो.

जम्मू कश्मीर आकर लगता है जैसे मैं अपने घर आया हूं- राहुल
राहुल गांधी ने अपने जम्मू दौरे को लेकर कहा कि मैं बीते एक महीने में दो बार जम्मू-कश्मीर आया हूं और अब मैं जल्द ही लद्दाख भी जाना चाहता हूं. जैसा मैंने श्रीनगर में कहा था वैसा ही मैं आज यहां भी कहना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में आते ही मुझे लगता है कि मैं घर आया हूं. ये प्रदेश(यूटी) पहले राज्य था, और इसका मेरे परिवार से पुराना रिश्ता है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि यहां आकर मुझे बहुत खुशी होती है. लेकिन दुख इस बात का है कि जो आपकी संस्कृति है, उसे भाजपा और आरएसएस तोड़ने का काम कर रही है. इस सरकार ने जम्मू-कश्मीर के भाईचारे पर आक्रमण किया है.

यह भी पढ़े: मायावती ने किया ‘मुख्तार’ का पार्टी से पत्ता साफ, ‘कानून द्वारा कानून का राज’ होने की कही बात

राहुल ने उठाई कश्मीरी पंडितो की आवाज
वहीं राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने आज अपने कश्मीरी पंडित भाइयों से बात की. उन्होंने बताया कि भाजपा ने हम लोगों से केवल छलावा किया है. लेकिन मैं अपने सभी कश्मीरी पंडित भाइयों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर हैं. मैं भी कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार भी कश्मीरी पंडित है. इस दौरान राहुल गांधी ने वहां मौजूद मीडिया की भी चुटकी ली.

भाजपा डर का नाम है, और कांग्रेस सच्चाई- राहुल
राहुल गांधी ने मीडिया कर्मियों को मित्रों शब्द से संबोधित किय. राहुल गांधी ने तंज कस्ते हुए कहा कि मैंने मित्रों शब्द से संबोधित तो कर दिया लेकिन ये मित्रों जैसा काम नहीं करते. ये हमारे मित्रों का काम न करके उनके मित्रों का काम करते हैं. अपने संबोधन के के दौरान राहुल गांधी ने अपने चुनाव चिन्ह हाथ का जिक्र करते हुए कहा कि हर धर्म मे हाथ का चिन्ह दिखता है लकिन इसका मतलब आशीर्वाद नहीं है, बल्कि इसका मतलब है डरो मत सच बोलने से डरो मत. भाजपा डर का नाम है, और कांग्रेस सच्चाई का.

यह भी पढ़े: ओवैसी का ‘मिशन यूपी’, मॉब लिंचिंग-तीन तलाक पर की BJP की घेराबंदी, मुसलमानों को ‘टटोला’

राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार
वहीं राहुल गांधी के इन बयानों पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कुछ दिन पहले आपने (राहुल गांधी) जीएसटी की तुलना गब्बर सिंह से की थी. जिस जीएसटी की तुलना आप गब्बर सिंह से कर रहे थे आज उसी की तुलना मां लक्ष्मी से कर रहे हैं. हमारी भावनाओं के साथ आप खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं? पात्रा ने आगे कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को आज बहुत दुख हो रहा है, क्योंकि जम्मू कश्मीर में तुष्टिकरण और भेदभाव की राजनीति खत्म हो रही है और विकासवाद आगे बढ़ रहा है.

पात्रा ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने आज अपने भाषण में, मां वैष्णो देवी के तीर्थ स्थान को जिन्हें हम पिंडियां कहते हैं उन्हें सिंबल्स कहा. मैं राहुल गांधी जी से ये कहना चाहता हूं कि ये जो सिंबल्स हैं वो राजनीतिक पार्टियों के लिए होते हैं. अरे ये तो मां की पिंडिया हैं. पात्रा ने आगे कहा कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना कहीं न कहीं हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है.

Leave a Reply