एडानी-अंबानी की बात करना पीएम का अपमान! संसद में कैसे पानी पीते हुए हाथ कांप रहे थे मोदी के- राहुल गांधी

देश के प्रधानमंत्री सीधे तौर पर करते हैं मेरी बेइज्जती, लेकिन उनकी बातों को नहीं किया जाता ऑफ द रिकॉर्ड, वो कहते हैं कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? सच्चाई हमेशा सामने आती है, आपको बस इतना करना है कि जब मैं बोल रहा था तो मेरे चेहरे और जब वो बोल रहे थे तब उनके चेहरे को देखना था, देखिए कितनी बार पीएम ने पानी पिया और कैसे पानी पीते हुए उनके हाथ कांप रहे थे- राहुल गांधी

वायनाड में फिर गरजे राहुल
वायनाड में फिर गरजे राहुल

Rahul Gandhi on PM Modi in Wayanad: कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4,000 किलोमीटर से अधिक लंबी भारत जोड़ो यात्रा को 30 जनवरी को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड पहुंचे. वहीं सोमवार को राहुल गांधी ने संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा में उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्तों को लेकर दिए गए बयान पर मिले नोटिस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. राहुल ने जोर देकर कहा कि उन्होंने संसद में कुछ भी गलत नहीं बोला है, लोग चाहें तो गूगल भी कर सकते हैं. अपने बयान के पक्ष में राहुल ने तर्क दिया है कि सदन में किसी के भाषण को सिर्फ तब हटाया जाता है अगर बिना तथ्य के कोई बात रखी जाए. लेकिन उनकी तरफ से सभी बयान फैक्ट्स को आधार बनाकर दिए गए थे. राहुल गांधी ने आगे कहा कि संसद में मेरे भाषण के कुछ अंश हटा दिए गए जबकि मैंने किसी का अपमान नहीं किया. मैंने जो कहा उसके संबंध में मुझे सबूत दिखाने के लिए कहा गया था और मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सबूत के साथ हर बिंदु को हटा दिया है.

वायनाड पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने संसद में हुए घटनाक्रम को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे उम्मीद नहीं है कि मेरे शब्दों को रिकॉर्ड पर जाने दिया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री सीधे तौर पर मेरी बेइज्जती करते हैं, लेकिन उनकी बातों को ऑफ द रिकॉर्ड नहीं किया जाता. पीएम मोदी कहते हैं कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं. राहुल ने आगे कहा कि सच्चाई हमेशा सामने आती है, आपको बस इतना करना है कि जब मैं बोल रहा था तो मेरे चेहरे और जब वो बोल रहे थे तब उनके चेहरे को देखना था. देखिए कितनी बार पीएम ने पानी पिया और कैसे पानी पीते हुए उनके हाथ कांप रहे थे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की राजनीति में भावी बदलाव का संकेत दे रहा कटारिया को राज्यपाल बनना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यहीं नहीं रुके, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम को लगता है कि वह बहुत शक्तिशाली हैं और लोग उनसे डर जाएंगे, लेकिन हम उनसे नहीं डरते. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह भारत के पीएम हैं. क्योंकि एक दिन उन्हें अपनी सच्चाई का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इस देश में हर किसी के लिए संसद की कार्यवाही देखना, देश में क्या हो रहा है और पीएम और अडानी के बीच सांठगांठ को समझना महत्वपूर्ण है.

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने सदन में पीएम मोदी और अडानी के रिश्ते पर एक स्पीच दी थी. काफी शांति और तहजीब से मैंने अपनी बात रखी थी, कोई खराब भाषा का इस्तेमाल नहीं किया था. मेरी तरफ से सिर्फ कुछ तथ्य सामने रखे गए थे. मैंने बताया था कि कैसे अडानी पीएम के साथ विदेश दौरे पर जाते थे और फिर उन्हें बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिल जाते थे. किस तरह से 30 फीसदी एयरपोर्ट ट्रैफिक अडानी द्वारा कंट्रोल किया जा रहा है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनकी पूरी स्पीच को एडिट कर दिया गया था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अभी तो ऐसा लगने लगा है कि एडानी और अंबानी की बात करना ही पीएम का अपमान है.

यह भी पढ़ें: दाएं-बाएं होने वाले नेता समझें, कांग्रेस के बिना कौन पूछता? अंतिम सांस तक नहीं लूंगा रिटायमेंट- गहलोत

आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे राहुल गांधी ने कैथंगु परियोजना के तहत बने आवासों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है कि हमने कैथंगु परियोजना के तहत अपनी कई बहनों और उनके परिवारों को घर दिया है. एक सपना सच हो गया है. आज हम लाभार्थियों को 25 घर दे पा रहे हैं. राहुल गांधी ने

यहां आपको यह भी बता दें कि जनसभा से पहले राहुल गांधी उस आदिवासी व्यक्ति के घर गए जो हाल में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के पास मृत पाया गया था. विश्वनाथन (46) गत 11 फरवरी को कोझिकोड में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास फंदे से लटका मिला था, जहां उसकी पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. राहुल गांधी रविवार रात कोझिकोड पहुंचे थे और सोमवार सुबह पार्टी नेताओं के साथ वायनाड जिले में विश्वनाथन के घर गए. राहुल गांधी ने इस परिवार के साथ कुछ समय बिताया, उनकी व्यथा और शिकायतें सुनीं और उन्हें सांत्वना दी.

Google search engine