Uma Bharati Continue on BJP. पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने बयानों को लेकर और खासकर अपनी ही पार्टी बीजेपी पर दिए बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई बीजेपी नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राम का नाम, हनुमान का नाम या हिंदू धर्म पर बीजेपी का पेटेंट नहीं है. कोई भी व्यक्ति इन पर आस्था रखता है या रख सकता है. अंतर सिर्फ इतना है कि इन पर हमारी आस्था राजनीतिक लाभ हानि से परे होती है. उमा भारती ने कहा कि राम, तिरंगा, गंगा और गौ इन पर मेरी आस्था बीजेपी ने तय नहीं की है, यह पहले से मेरे अंदर मौजूद थी. शराबबंदी उसी तरह की एक धारा है. इन बातों की लाइन मैंने खुद खींची है. बाकी बातों में बीजेपी जो तय करती है मैं वही करती हूं.
इस तरह अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली उमा भारती ने एक बार फिर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है. दरअसल, बीते रोज शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंची उमा भारती जब एक पत्रकार ने पूछा कि, भाजपा राम और हनुमान जी की बात करती है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी छिंदवाड़ा में एक हनुमान जी का दिव्य मंदिर बनवाया है, इस पर उमा भारती ने कहा कि “भाजपा के पास कोई राम भगवान या हनुमान जी का कॉपीराइट नहीं है. जब भाजपा और जनसंघ का अस्तित्व नहीं था, तब भी भगवान राम और हनुमान थे. हर व्यक्ति को भगवान की भक्ति करने का अधिकार है, जब कुछ कांग्रेसियों ने राम मंदिर के लिए दान दिया था, तो उस समय भी कुछ भाजपा के लोगों ने उनका मखौल उड़ाया था. मैंने उस समय भी विरोध किया था कि भगवान राम और हनुमान जी पर किसी का कॉपीराइट नहीं है. राम भक्तों का कोई मजाक नहीं बना सकता.”
जरूरी नहीं कि हर हिंदू भाजपा को दे वोट: उमा भारती ने कहा है कि, “लोकतंत्र में धर्म जाति और समुदाय के हिसाब से वोट नहीं मांगे जा सकते अगर हर हिंदू भाजपा को वोट देता तो हम अभी हिमाचल का चुनाव नहीं हारते. इसलिए ऐसा नहीं है कि देश का हर हिंदू भाजपा को वोट देता है या दूसरा समुदाय भाजपा को वोट नहीं देता, हर राजनीतिक दल का कर्तव्य है कि सभी समाज और धर्म को एक साथ लेकर चलने का है.”
यह भी पढ़ें: BJP-RSS मेरे गुरु, इनके हमलों से मिला फायदा, बुलेट प्रूफ गाड़ी में नहीं कर सकता यात्रा, चीन-पाक हुए एक
3 लॉबी देश को कर रहीं बर्बाद: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि, “देश में 3 लॉबी बहुत खतरनाक साबित हो रहीं हैं, जो देश को खोखला कर बर्बाद कर रही हैं. शराब लॉबी, खनन लॉबी और एक पावर लॉबी है, जो अपनी ताकत का इस्तेमाल कर नदियों में गलत तरीके से खनन और लाइसेंस प्राप्त कर लेती हैं, जिसकी वजह से देश बर्बाद हो रहा है. इन पर लगाम लगाना भी जरूरी है.”
भारत टूटा कब? बीजेपी ने तो भारत को जोड़ा: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि, “राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन वे पहले यह बताएं कि भारत टूटा कब है. भारत के टुकड़े करने वाले तो उस दौर के नेता थे, जब देश का बंटवारा हुआ था. भारत तो अब मोदी जी के राज में जुड़ रहा है, कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई. अगर राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा चलानी है और अगर भारत में कोई चीज जोड़ना है तो वह है पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके), राहुल गांधी को अपनी यह यात्रा पीओके तक ले जानी चाहिए. वहां बात करें कि जो पाक अधिकृत कश्मीर है वह भारत के हिस्से में आना चाहिए. उसकी तो राहुल बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन लोगों को गुमराह करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: साल के अंतिम दिन गहलोत सरकार का नया मास्टर स्ट्रोक! एक लाख कर्मचारियों को नए साल का गिफ्ट
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भारती ने आगे कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जायेगा. उमा भारती ने कहा कि साल 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचण्ड मतों से जीतेगी. कांग्रेस को महज 20 सीटें ही मिलेगी. आगामी चुनाव में उमा भारती की भूमिका पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपनी भूमिका स्वयं तय करती हूं. जैसे राम मंदिर, घुसपैठ के खिलाफ और जैसे तिरंगा, बाकि राजनीतिक भूमिका तो पार्टी ही तय करेगी.