बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को है. इससे एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी का हाईड्रोजन बम’ फोड़कर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. एक प्रजेंटेबल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी शासित राज्यों में चुनाव आयोग की मदद से वोट चोरी का आरोप लगाया और बिहार विधानसभा चुनाव में भी यही कृत्य होने की आशंका जताई है. राहुल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में 3.5 लाख वोटर्स का नाम लिस्ट से काट दिया गया था. बिहार में भी यही दोहराया जा रहा है. चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट दी जाती है, ताकि लोकतंत्र को मारा जा सके.
ब्राजीलियन लड़की का हरियाणा चुनाव में क्या काम?
राहुल गांधी ने हरियाणा की वोटर लिस्ट में एक ब्राजीलियन लड़की की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि ये हरियाणा की वोटर लिस्ट में है. इसने कभी स्वीटी, कभी सीमा तो कभी सरस्वती के नाम पर वोट डाले. इस लड़की के बीते हरियाणा चुनाव के दौरान 10 बूथ पर 22 बार वोट डालने का दावा किया गया है, जिसका प्रमाण राहुल गांधी ने दिया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन लड़की का क्या काम है, ये कौन है…
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का ‘सुपर सिक्स’ क्या दिला पाएगा महागठबंधन को जीत?
इसी तरह वोटर लिस्ट में एक महिला की फोटो 223 बार नजर आई जबकि एक महिला ने एक असेंबली में 100 बार वोट किया. राहुल गांधी ने कहा कि कुछ वोटर्स की उम्र उनकी फोटो से अलग है. दो पोलिंग बूथ के वोटर लिस्ट में एक महिला की फोटो 223 बार नजर आती है. चुनाव आयोग को बताना पड़ेगा कि यह महिला इतनी बार क्यों आई. उन्होंने दावा किया कि ब्लर फोटो लगाकर वोट चोरी की गई, कोई जान ही नहीं सकता ये कौन है. इस तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 5 कैटेगिरी में 25 लाख वोटों की चोरी हुई, जिनमें से 5 लाख डुप्लीकेट वोटर शामिल हैं.
जो खेल हरियाणा में हुआ, वैसा ही बिहार में होगा
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जो खेल हरियाणा विस चुनाव में खेला गया, वही बिहार में होगा. बिहार में भी वोटर लिस्ट में धांधली हुई है. उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि मतदाता सूची अंतिम समय पर दी गयी. इतना ही नहीं, उन्होंने बिहार के 5 वोटर्स को भी मंच पर बुलाया और दावा किया कि इनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे के पूरे परिवार के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए. बिहार में भी लाखों लोगों के नाम कटे हैं.
ब्लर फोटो लगाकर वोट चोरी की गई, कोई जान ही नहीं सकता ये कौन है. चुनाव आयोग के पास डुप्लीकेट वोटर्स हटाने का सॉफ्टवेयर है लेकिन वे उसका इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं. इसके लिए एआई की भी जरूरत नहीं है वो इसे कुछ सेकेंड में हटा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं करते, क्योंकि वे भाजपा को मदद पहुंचाना चाहते हैं. चुनाव आयोग साफ सुथरा इलेक्शन नहीं चाहता. यह पुख्ता सबूत हैं.
देश में चोरी का माहौल
राहुल गांधी ने वोटर्स लिस्ट को सामने रखते हुए कहा कि पूरे देश में चोरी का माहौल है. देश में और स्टेट में हर जगह यह हो रहा है. उन्होंने हरियाणा विस चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर दिखा. एक्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था, सभी पोल ऐसा बता रहे थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि हरियाणा में पहली बार पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर दिखा.
यह भी पढ़ें: ‘जंगलराज’ पर खेल रही बीजेपी, युवा मतदाता तो इससे पूरी तरह अंजान!
कांग्रेस सांसद ने ये भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सीसीटीवी फुटेज रिमूव कर देता है. हरियाणा में ऐसे हजारों उदाहरण हैं. जब सीसीटीवी फुटेज ही नहीं रहेगी तो कोई जान ही नहीं पाएगा. राहुल गांधी ने ये भी दावा कि चुनाव आयोग के पास डुप्लीकेट वोटर्स हटाने का सॉफ्टवेयर है लेकिन वे उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. इसके लिए एआई की भी जरूरत नहीं है. वो इसे कुछ सेकेंड में हटा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं करते, क्योंकि वे भारतीय जनता पार्टी को मदद पहुंचाना चाहते हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि चुनाव आयोग साफ सुथरा चुनाव नहीं चाहता और यह इसका पुख्ता प्रमाण है.



























